माघ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और मंगलवार का दिन है। दशमी तिथि रात 9 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। साथ ही रात 01 बजकर 49 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा। 27 नक्षत्रों में से रोहिणी का चौथा स्थान है इसके अलावा इंद्र योग मंगलवार को पूरा दिन पूरी रात पार कर अगली भोर 5 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसे बीतेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप माता-पिता के साथ धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं। घर में नए मेहमान के आने की संभावना है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा बन जायेगा। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा। किसी मित्र के साथ मूवी देखने की प्लानिंग कर सकते हैं। लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा| आपको कोई नया प्रोजेक्ट मिलने से धन लाभ हो सकता है। कामकाज में आप बहुत बिजी हो सकते हैं। किसी खास काम में परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा। मंदिर में दूध भेंट करें,घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
जानें राशि के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष होगा आपके लिए बेहतर, मिलेगा कई बीमारियों से निजात
वृष राशि
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। घर-परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी। अध्ययन के प्रति विद्यार्थियों की रूचि बढ़ेगी, जिससे उन्हें सफलता मिलेगी। नियमित योग करने से आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे।आपको व्यवसाय से जुड़े सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। आपको ऑफिस में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है ।नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिलेगी। ऑफिस में आपके काम की तारीफ भी होगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें,आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
कहीं आपने नकली रुद्राक्ष तो नहीं पहन रहें, ऐसे करें तुरंत असली रुद्राक्ष की तुरंत पहचान
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में