आज चैत्र शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और मंगलवार का दिन है | सप्तमी तिथि आज पूरा दिन पार करके अगले दिन की भोर 3 बजकर 50 मिनट तक रहेगी | उसके बाद अष्टमी तिथि लग जायेगी | आज नवरात्र का सातवां दिन है | नवरात्र के दौरान पड़ने वाली सप्तमी को महासप्तमी के नाम से भी जाना जाता है | आज के दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप माँ कालरात्रि की पूजा करने का विधान है | देवी मां का एक नाम शुंभकारी भी है | इसके अलावा आज शाम 5 बजकर 53 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा | यह योग सदा मंगल करने वाला होता है । साथ ही आज शाम 6 बजकर 44 मिनट तक मृगशिरा नक्षत्र रहेगा | मृगशिरा नक्षत्र का संबंध खैर के पेड़ से बताया गया है । लिहाजा जिन लोगों का जन्म मृगशिरा नक्षत्र में हुआ हो उन लोगों को आज के दिन खैर के पेड़ की उपासना करनी चाहिए । जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका मंगलवार का दिन।
मेष राशि
आज नवरात्र के सातवें दिन पर माँ कालरात्रि आपके परिवार में सुख- शांति बनाये रखेगी | किस्मत का साथ मिलने से किसी खास काम में आपको सफलता मिलेगी | आप किसी नये काम को शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं | इस राशि के मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा | माँ कालरात्रि का आशीर्वाद लें, आपको सभी काम में सफलता हासिल होगी|
वृष राशि
आज आपको अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को खुशनुमा बना देगा | देवी कालरात्रि आपके जीवन से सभी बाधाएं दूर करेगी | पार्टनरशिप से जुड़े मामलों पर किसी से बातचीत होगी | दोस्तों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे | आज घरवालों की जरूरतें आपको आसानी से समझ में आयेगी | आप उनकीउम्मीदों पर खरा उतरेंगे। आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी | इस राशि के स्टूडेंट्स केलिए आज का दिन फेवरेबल रहेगा | देवी माँ को पुष्प अर्पित करें, धन में वृद्धि होगी |
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में