Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल 23 अगस्त: मेष, वृष, सिंह और कन्या राशि के लिए खुशियों से भरा होगा दिन, जानें बाकी राशियों का हाल

राशिफल 23 अगस्त: मेष, वृष, सिंह और कन्या राशि के लिए खुशियों से भरा होगा दिन, जानें बाकी राशियों का हाल

भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और रविवार का दिन है। पंचमी तिथि शाम 5 बजकर 5 मिनट तक रहेगी। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : August 22, 2020 17:58 IST
राशिफल 23 अगस्त
Image Source : INDIA TV राशिफल 23 अगस्त 

भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और रविवार का दिन है‍। पंचमी तिथि शाम 5 बजकर 5 मिनट तक रहेगी। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी को ऋषि पंचमी मनायी जाती है। पूरा दिन पूरी रात पार कर कल भोर पहले 3 बजकर 30 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। साथ ही शाम 5 बजकर 6 मिनट से कल दोपहर 3 बजकर 20 मिनट तक रवि योग भी रहेगा। इसके अलावा शाम 5 बजकर 06 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा। जैनियों के चतुर्थी पक्ष का संवत्सरी पर्व भी मनाया जायेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

मेष राशि 

आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज बहुत से अच्छे मौके आपका इन्तजार कर रहे है। लेकिन आपको उनके लिए पूरे तौर पर लगातार कोशिशें करनी होंगी, जो कि इस समय आपके लिए मुश्किल लग रहा है। साथ ही परिवारवालों के साथ किसी खास  समारोह में रिश्तेदार के घर जाने की संभावना बन रही है। आज महंगी खरीददारी कर सकते है, लास्ट में आपको निर्णय लेने में मुश्किल हो सकती है। लवमेट के साथ कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग होगी।

वृष राशि 
दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। इस राशि के बिजनेस मैन को धनलाभ का चांस बन रहा है। साथ ही जो बेरोजगार है उन्हें रोजगार मिलने की संभावना है। इस राशि के वैज्ञानिकों की पुस्तक जल्दी ही प्रकाशित हो सकती है। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। उन लोगों पर ध्यान न दें जो आपकी सराहना नही करते। खुद पर विश्वास रखें। जीवनसाथी के साथ बच्चों के बारे में चर्चा कर सकते है।

राशिफल 23 अगस्त

Image Source : INDIA TV
राशिफल 23 अगस्त 

मिथुन राशि
आपके मन में नए-नए विचार उत्पन्न होंगे। इन विचारों से जो निष्कर्ष निकलेगा, उससे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बेवजह बातों में फंसने से बचें ,इन्हें छोड़कर आगे बढ़ जाएं। इस राशि के जो स्टूडेंट्स आर्किटेक को किसी अच्छी कंपनी से जॉब के ऑफर आ सकते है। जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। दोस्तों के साथ इधर-उधर की हांकना आपकी आदत नहीं है ,लेकिन कई बार आपको ना चाहते हुए भी यह करना पड़ता है।

कर्क राशि
दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आप किसी की मदद कर सकते हैं। आपकी मुलाकात किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से हो सकती है जो भविष्य में आपकी सहायता कर सकते है। कार्यक्षेत्र और परिवार के बीच संतुलन बना रहेगा। पिछले कुछ दिनों से आपको दोनों तरफ काफी ज्यादा ध्यान देना पड़ा है। समय की कमी महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ टाइम स्पेंड करने से आपकी पूरानी नोक-झोक दूर होंगी।

राशिफल 23 अगस्त

Image Source : INDIA TV
राशिफल 23 अगस्त 

सिंह राशि
दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। अपने प्रति ईमानदार रहें इसी से आप हर स्थिति में खुश रह पायेंगे। दूसरों की परवाह में अपनी इच्छाओं का बलिदान  करेंगे। जो आपको अच्छा लगें, वहीं करें। शाम का समय चुनौतीभरा हो सकता है। योग करने से  सेहत के रास्ते में आ रही बाधा समाप्त होगी। इस राशि के जो लोग सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे है उन्हें कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

कन्या राशि 
दिन आपके लिए खास रहेगा। आपकी तरक्की को देखकर पड़ोसियों के बीच आपका मान-सम्मान पहले की अपेक्षा और ज्यादा बढ़ जाऐगा। इस राशि के जो स्टूडेंट्स खेलकूद में इंटरेस्ट रखते है दिन उनके लिए अच्छा रहेगा। किसी खेल अकेडमी में एडमिशन भी ले सकते है। जिससे आपके करियर की अच्छी शुरुवात होगी। लवमेट अपने पार्टनर को डाइमनड रिंग गिफ्ट कर सकते है। जिससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे।

राशिफल 23 अगस्त

Image Source : INDIA TV
राशिफल 23 अगस्त 

तुला राशि
आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। घर की साफ-सफाई में हाथ बटायेंगे। साथ ही कुछ जरुरी सामान खरीदने बाजार जा सकते है।  आपके घर कोई नजदीकी रिश्तदार आ सकता है। जिसके आने से घर में स्वादिष्ट भोजन का आन्नद लेंगे। इस राशि के अविवाहित के लिए दिन बेहतरीन है। आपकी शादी का प्रस्ताव फाइनल हो सकता है। लवमेट लॉग ड्राईव पर जा सकते है। जिससे उनके बीच आ रही दूरियां नजदिकियों में बदल जाएगी।

वृश्चिक राशि 
दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। कुछ नए लोगों से परिचय हो सकता है। सबकी जरूरतों का ध्यान रखने के कारण आपकी लोकप्रियता बढेगी। ऑफिस में पेंडिंग पड़े काम पूरे कर सकते है जिससे काफी हल्का महसूस करेंगे। साथ ही किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुवात कर सकते है। शाम को दोस्तों के साथ कुछ पूरानी यादें ताजा हो सकती है। जिससे आपका मूड काफी अच्छा रहेगा। जीवनसाथी को गिफ्ट देने से आपसी मतभेद दूर होंगे।

राशिफल 23 अगस्त

Image Source : INDIA TV
राशिफल 23 अगस्त 

धनु राशि
दिन आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आया है। कोई भी फैसला  खुद ही सोच-विचार कर लें। किसी और का निर्णय आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। इस राशि के सिंगर को किसी टी.वी शो का ऑफर आ सकता है। जिससे आपका मन खुश रहेगा। पारिवारिक परेशानियां खुद-ब-खुद दूर हो जाएंगी। जिससे आप आनन्द महसूस करेंगे। कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा।

मकर राशि
आपका दिन ठीक रहने वाला है। किसी पुरानी बात को लेकर आज आप तनाव में रहने वाले है। ऑफिस के काम में आपके सामने कई चुनौतियां भी आएगी। धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के आसार हैं। अपने लक्ष्य से भ्रमित हो सकते है, लेकिन  अपनों का साथ आपको सही दिशा में ले जायेगा। जॉब ऑफर मिल सकता है। जहां जरूरत लगे, वहां समझौता करने के लिए तैयार रहेंगे।

राशिफल 23 अगस्त

Image Source : INDIA TV
राशिफल 23 अगस्त 

कुम्भ राशि 
आपका दिन खुशियों भरा रहने वाला है। आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। आपके पारिवारिक जीवन में भी खुशियों का माहौल बना रहेगा। किसी प्रिय मित्र  से आपकी अनबन आज खत्म होगी। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है। बड़े भाई का पैर छूकर आशीर्वाद लेने कर नया काम को शुरू करेंगे तो निश्चित ही आपको सफलता प्राप्त होगी।

मीन राशि
आपके सोचे हुए कार्य आसानी से पूरे हो जाऐंगे। जिससे मन खुश रहेगा। आपका मन किताबें पढ़ने का करेगा। इस राशि के लोग आप किसी अपने की मदद कर सकते है। साथ ही आपको अपनी पिछली किसी गलती का एहसास होगा। साथ ही इसेस सबक लेकर आप आज इन गलतियों को करन से बचेंगे। इस राशि के लोग को किसी अजनबी पर भरोसा न करें। इस राशि वाले छात्रों को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail