चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और बुधवार का दिन है। दशमी तिथि का पूरा दिन पार करके अगले दिन भोर 4 बजकर 27 मिनट तक रहेगी। उसके बाद एकादशी तिथि लग जाएगी। दोपहर पहले 11 बजकर 47 मिनट तक वरीयान योग रहेगा। वरीयान योग में कोई मंगलदायक कार्य करना अच्छा माना जाता है। दोपहर 1 बजकर 1 मिनट तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा दोपहर 3 बजकर 46 मिनट से शुरू होकर अगले दिन की भोर 4 बजकर 27 मिनट तक भद्रा रहेगी। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा राशिनुसार आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका दिन बढ़िया रहने वाला है। आज आपके सभी कार्य आसानी से पुरे होंगे। आज आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आप किसी समारोह में जाने की योजना बनायेंगे। जीवनसाथी आपके ईमानदारी से प्रभावित हो सकते हैं। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा। साथ ही उनका ध्यान पढ़ाई-लिखाई पर केन्द्रित रहेगा। माता-पिता की सलाह आपके लिए लाभदायक होगी। हरा रूमाल साथ रखें, पुरे दिन कार्यों में सफलता मिलाती रहेगी।
वास्तु टिप्स: जानिए फ्लैट खरीदते वक्त किन चीजों का रखना है ध्यान
वृष राशि
आज का दिन आपके लिए खुशियाँ लेकर आयेगा। इस राशि के जो जातक सरकारी नौकरी कर रहे है, उनका ट्रान्सफर उनके मनचाही जगह पर होगा। आज आपका ध्यान अध्यात्म की तरफ रहेगा। जो विद्यार्थी विदेश में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए आज का दिन फेवरेबल है। पूरे दिन आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। किसी सामाजिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा। आज आपका कोई दोस्त आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है। गणेश जी को मोदक का प्रसाद चढ़ाएं, व्यापार में आ रही बाधायें समाप्त होंगी।
वास्तु टिप्स: घर में नहीं रखने चाहिए टूटे हुए बर्तन, आ सकती है कर्ज लेने की नौबत
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में