Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल 15 मार्च: कुंभ राशिवालों को मिल सकती है अच्छी खबर, जानें अन्य राशियों का हाल

राशिफल 15 मार्च: कुंभ राशिवालों को मिल सकती है अच्छी खबर, जानें अन्य राशियों का हाल

वज्र योग में वाहन आदि नहीं खरीदे जाते हैं अन्यथा उससे हानि या दुर्घटना हो सकती है । इस योग में सोना खरीदने पर चोरी हो जाता है और यदि कपड़ा खरीदा जाए तो वह जल्द ही फट जाता है या खराब निकलता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : March 15, 2020 12:46 IST
Horoscope today 15 march
राशिफल 15 मार्च 2020

15 मार्च को चैत्र कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और रविवार का दिन है । सप्तमी तिथि देर रात 3 बजकर 20 मिनट तक रहेगी । सूर्योदय से लेकर दोपहर पहले 11 बजकर 23 मिनट तक राज योग रहेगा | राज योग में किये गये सभी कार्य शुभ फल देते हैं। साथ ही दोपहर 3 बजकर 16 मिनट तक वज्र योग रहेगा | इस योग में वाहन आदि नहीं खरीदे जाते हैं अन्यथा उससे हानि या दुर्घटना हो सकती है । इस योग में सोना खरीदने पर चोरी हो जाता है और यदि कपड़ा खरीदा जाए तो वह जल्द ही फट जाता है या खराब निकलता है। इसके अलावा अनुराधा दोपहर पहले 11 बजकर 23 मिनट तक रहेगा | उसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र लग जायेगा | इसके अलावा श्री शीतला सप्तमी है, दरअसल अगले दिन शीतलाष्टमी व्रत है और इस दिन बांसी या ठण्डा भोजन खाने की परंपरा है । इसलिए शीतला सप्तमी के दिन अगले भोजन की तैयारी की जाती है । राज योग, वज्र योग, अनुराधा नक्षत्र और शीतला सप्तमी के मौके पर कौन कौन से उपाय करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होगा। कैसे आपका करियर आगे बढ़ेगा और कैसे आपकी संतान की तरक्की होगी, इसके बारे में जानिए।

मेष राशि - आपका सोचा हुआ काम पूरा होगा | आसपास के लोगों से आपको सहयोग मिलेगा| आपको माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा | आपकी किसी पुराने क्लाइंट से मुलाकात होगी |आज आप कोई बड़ा काम शुरू कर सकते हैं | आपकी सफलता का स्तर अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा रहेगा | आपको भाई-बहनों का सहयोग मिलता रहेगा | अचानक किसी स्रोत से आपको धन लाभ होगा |बड़े अधिकारियों से आपकी मुलाकात सफल रहेगी | ‘ॐ सूर्याय नम:’ मंत्र का11 बार जाप करें,मनोबलल में वृद्धि होगी|

वृष राशि - आपको इनकम में बढ़ोतरी के लिये किसी की मदद मिलेगी | आपको किस्मत का साथ मिलेगा | ऑफिस का काम रोज की तुलना में आज बेहतर तरीके से पूरा होगा | जीवनसाथी किसी काम के लिये आपकी तारीफ करेंगे, इससे आपका मन खुश रहेगा। शाम को मेहमानों के आने से घर का माहौल अच्छा बना रहेगा | काम को लेकर आपकी कई योजनाएँ आज समय से पूरी हो जायेंगी | आपको कोई बड़ी सफलता मिलेगी | लाल मुहं के बंदर को केला खिलाएं,करोबार में आ रही परेशानियां समाप्त होंगी |

मिथुन राशि - आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सफल होंगे।आपकी फिटनेस बनी रहेगी | आप घर के लिए कुछ नया सामान खरीदेंगे | आप जीवनसाथी की किसी काम में मदद करेंगे | जीवन में आगे बढ़ने के नए रास्ते अपने आप खुलते जायेंगे।कारोबारियों के लिए धन लाभ के योग बने हुए हैं | आपका कोई नया कार्य प्रारंभ करने का मन बनेगा |इस राशि के मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है | सुबह उठकर धरती माँ को प्रणाम करें, पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा | 

Vastu Tips: दक्षिण-पश्चिम दिशा में फर्श पर उल्टा दर्पण रखने से कर्ज मुक्ति में मिलती है मदद

कर्क राशि - आपका दिन मिला-जुला रहेगा | छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने से कुछ लोग आपका विरोध करेंगे | माता-पिता का स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा | प्रभावशाली लोगों से मुलाकात की संभावना है।निवेश के मामले में आपको कोई नई सलाह मिलेगी | व्यापार को बढानें का कुछ नए मौकेमिलेगें | दूसरों के साथ मिल कर किये गए कार्यों में आपको बहुत हद तक सफलता मिलेगी | लाल रंग के फल सूर्यनारायण को अर्पित करगरीबों में बाट दें,किस्मत का सहयोग मिलता रहेगा | 

सिंह राशि - आपका दिन सामान्य रहेगा | घर में भाई-बहन की मदद से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा| करियर में आपको सफलता मिलेगी | आपको अपने काम को टालने से बचना चाहिए, समय से काम पूरा कर लेना बेहतर रहेगा | परिवार के सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी | जीवनसाथी के साथ ज्यादा समय बिताएंगे | ऑफिस में आपको अपनी राय रखने का मौका मिलेगा | घर से काम पर जाते समय चन्दन का तिलक लगायें, सभी कार्य सफल होंगें | 

कन्या राशि -आपका दिन उत्तम रहेगा | आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा | आपको यात्रा से लाभ होगा | किसी मित्र से पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा | परिवार में सभी सदस्यों के साथ आपसी सामंजस्य बना रहेगा | आपका अध्यात्म की तरफ रुझान अधिक रहेगा | आप जिस किसी काम को करने का प्रयास करेंगे, उस काम में आपको अच्छी कामयाबी मिलेगी | ब्राह्मण को भोजन कराएं, सभी कार्यों में सफलता मिलेगी | 

महाराष्ट्र में इस बार नहीं निकलेगी गुड़ी पड़वा रैली, कोरोनावायरस के चलते लिया गया फैसला

तुला राशि – आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा | आर्थिक उतार-चढ़ाव की स्थितियां देखने को मिलेगी| बेहतर होगा आप अपने काम के लिए लगातार प्रयास करते रहें। वाहन चलाते समय आपको थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है | किसी व्यापार में साझेदारी की सोच रहे हैं, तो उस विषय से जुड़े लोगों की सलाह जरूर लें | जीवनसाथी की तरक्की देखकर मन प्रसन्न होगा | मंदिर की साफ-सफाई में सहयोग करें, समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी |

वृश्चिक राशि –आपका दिन शानदार रहेगा | आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी ।आप काफी राहत महसूस करेंगे | लोगों की मदद आपको मिलती रहेगी | आपकी यात्रा लाभदायक रहेगी | परिवारजनों के साथ खुशियों के पल बितायेंगे| दाम्पत्य रिश्तों में मजबूती आयेगी | कोई नई बात आपको सीखने को मिलेगी | आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी | इस राशि के साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी | करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे | इस दिन मंदिर में नारियल का दान करें,रुके हुये पैसे वापस मिलेंगे | 

धनु राशि –आपका दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा | कारोबार में लाभ होने के योग बन रहे है | शैक्षणिक कार्यों में आपका मन लगेगा | इस राशि के राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी | परिवार में किसी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करने का मन बनायेंगे | आपको किसी से उपहार मिलेगा| घरेलू काम को निपटाने में आप सफल रहेंगे | सही योजना के तहत अपने करियर में बदलाव लायेंगे | सेहत के मामले में आप खुद को फीट महसूस करेंगे | जल में चावल के कुछ दाने डालकर सूर्यदेव को अर्पित करें, करियर में सफलता मिलेगी | 

मकर राशि –आपका दिन सामान्य रहेगा | आपके रिश्तों में मिठास बढ़ेगी | आप पर काम का बोझ थोड़ा ज्यादा रहेगा | फिलहाल नए काम शुरू करने से आपको बचना चाहिए | परिवार के मामले में कोई बड़ा फैसला लेने से पहले सबकी बात आपको जरूर सुनना चाहिए | कुछ चीज़ों में आपको लोगों से उलझने से बचना चाहिए | संतान से आपको सहयोग मिलेगा | लम्बें समय से रुके हुए काम पूरे हो जायेंगें | दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे | चींटियों को आंटा डाले, नौकरी में पदोन्नति होगी |  

Vastu Tips: घर में पानी की सही व्यवस्था दिलाती है कर्ज से मुक्ति

कुंभ राशि –आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी, जिससे पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा | कोर्ट-कचहरी के मामलों में जीत हासिल होगी | आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी |कारोबार में तरक्की के योग बन रहे है | सामाजिक क्षेत्र में आपकीसराहना होगी | किसी महिला मित्र का सहयोग मिलेगा | आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी | करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर सामने आएंगे |रोजमर्रा के कार्यों में फायदा होगा | आपके बातों से लोग प्रभावित होंगे | ‘ॐ भास्कराय नम:’ मंत्र का11बार जाप करें,व्यापार में लाभ होगा।

मीन राशि – आपके व्यक्तित्व में निखार आयेगा |आपके घर में मेहमानों का आगमन होगा |आपको रोजगार के अवसर मिलेंगे| व्यापार के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ेगी | आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा | अध्यात्म के प्रति लगाव बढ़ेगा | जीवनसाथी के सहयोग से काम पूरे हो जायेंगे । आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा | ननिहाल पक्ष से खुशखबरी मिलेगी |आप लोगों को अपनी बातें समझने में सफल होंगे | मंदिर में फल का दान करें,परिवार में आपसी तालमेल बना रहेगा | 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement