चैत्र कृष्ण पक्ष की उदया तिथि पंचमी और शनिवार का दिन है। पंचमी तिथि सुबह 6 बजकर 17 मिनट तक रहेगी। उसके बाद षष्ठी तिथि लग जायेगी| शाम 5 बजकर 37 मिनट तक हर्षण योग रहेगा। इस योग में किए गए कार्य खुशी ही प्रदान करते हैं। साथ ही दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा। उसके बाद अनुराधा नक्षत्र लग जायेगा। इसके अलावा सुबह 11 बजकर 54 मिनट पर सूर्यदेव मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 13 अप्रैल की शाम 8 बजकर 23 मिनट तक सूर्यदेव यहीं पर रहेंगे। सूर्य की संक्रांति का पुण्यकाल सूर्योदय से शुरु हो चुका है जो संक्रांति काल तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज कुछ लोग आपसे प्रभावित होंगे। आज आपकी ऊर्जा बढ़ी हुई रहेगी। धन लाभ के नये रास्ते खुलेंगे।आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए नई योजनाएँ बनानी चाहिए। जो लोग स्टेशनरी के बिजनेस से जुड़े हैं, उनको आज लाभ मिलेगा। जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखे। कामकाजी महिलाओं को कोई छोटा उद्योग शुरू करने में घर वालों का सहयोग प्राप्त होगा| लवमेटस के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। काला वस्त्र दान करें,लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
14 मार्च को सूर्य कर रहा है मीन राशि में प्रवेश, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर
वृष राशि
आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगेगा। इस राशि के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है। किसी बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है। परिवार के साथ मंदिर में दर्शन के लिए जायेंगे। जो बच्चे घर से दूर रहकर किसी कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही सरकारी नौकरी के लिए चयनित भी होने के योग बन रहे हैं। स्वस्थ उत्तम बना रहेगा। ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र का 11 बार जप करें, आपके जीवन में तरक्की होगी।
14 मार्च से शुरू हो रहा है खरमास, पूरे 1 माह न करें ये काम
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में