धनु राशि
आज आपके सभी काम समय से पूरे होंगे। आज दोस्तों के साथ मूवी देखने का प्लान बनेगा। कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। इस राशि के जो जातक गवर्नमेंट जॉब यानि सरकारी नौकरी करते है, उनका प्रमोशन होने के योग बन रहे है। आपका खुशनुमा व्यवहार घर में ख़ुशी का माहौल बना देगा। आज कुछ उलझे हुए मामले सुलझ जायेंगे। शैक्षणिक कार्यों में आपका मन लगेगा। आप घरेलू काम को निपटाने में सफल रहेंगे। मंदिर में घी की डिब्बी दान करें, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।।
मकर राशि
आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा।कारोबार में आपको धन लाभ होगा|आज परिवारजनों के साथ खुशियों के पल बितायेंगे| आध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी ।परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जायेंगे। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। सहयोगी कार्य में आपकी मदद करेंगे। ऑफिस के काम से विदेश की यात्रा करनी पड़ेगी।रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा। आज वाहन चलते समय थोड़ी सावधानी वरते। आटें की गोलीयां बनाकर मछलियों को खिलायें, परिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में