आज वैशाख कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और रविवार का दिन है। पंचमी तिथि शाम 5 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। उसके बाद षष्ठी तिथि लग जायेगी। वहीं रात 8 बजकर 54 मिनट तक वरीयान योग रहेगा। वरीयान योग में कोई मंगलदायक कार्य करने से उसमें निश्तिच ही सफलता मिलती है। साथ ही शाम 7 बजकर 13 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। नक्षत्रों की श्रेणी में ज्येष्ठा 18वां नक्षत्र है। इसके अलावा मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने का योग यानि कि यायीजयद योग शाम 07:01 से रात 08:16 तक रहेगा। वहीं सर्वार्थसिद्धि योग यानि कि सारे काम बनाने वाले योग शाम 07:13 से अगली सुबह सूर्योदय तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपको किसी खास व्यक्ति से कुछ प्रेरणा मिल सकती है। आपका स्वास्थ्य पहले से उत्तम बना रहेगा। घर का माहौल अच्छा बना रहेगा। आपकी किसी पुराने दोस्त से फोन पर लम्बी बात हो सकती है। दोस्त बिजनेस के लिए आपको कुछ नये आइडिया दे सकता है। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी। कुछ बड़े लोग आपके व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। रिश्ते बेहतर होंगे। अपने इष्टदेव को फूल अर्पित करें, सभी काम सफल होंगे।
वास्तु टिप्स: मोबाइल फोन की रिंगटोन और घर पर डोर बेल लगाते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें
वृष राशि
आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। घर मे धार्मिक कार्य होने से आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। लोग आपसे खुश रहेंगे। आप किसी बड़े बिजनेस ग्रुप से पार्टनरशिप करने का विचार बना सकते हैं। अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो आज उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं आपको उम्मीद से ज्यादा धन लाभ हो सकता है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों का दिन समान्य रहेगा| आपकी क्रिएटिविटी की लोग सराहना करेंगे। शनि देव का ध्यान करें, धन में वृद्धि होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में