सिंह राशि
सप्ताह की शुरुआत में पंचम भाव में चंद्रमा शनि के साथ होने से रोमांटिक लाइफ में परेशानियां बढ़ सकती हैं। विशेषकर अविवाहित प्रेमी जातकों के लिये समय संबंधों के मामले में संघर्ष वाला रहेगा। जो जातक किसी खास तक अपने दिल की बात पंहुचाना चाहते हैं वह फिलहाल शांत ही रहें तो बेहतर है। हो सकता है इस समय आपको पॉजीटिव रिस्पोंस न मिले।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा छठे स्थान में केतु के साथ आ जायेंगें। सेहत का थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। पीठ पिछे वार करने वालों से भी सावधान रहें। कोई आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पंहुचाने के लिये प्रयासरत हो सकता है। सप्ताह के उतर्राध में सप्तम चंद्रमा दांपत्य जीवन में लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर रहने के संकेत कर रहे हैं।
अंतिम दिनों में अष्टम चंद्रमा सेहत का ध्यान रखने का आग्रह कर रहे हैं। खान-पान के साथ-साथ व्यायाम को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। अंतिम दिनों में ही राशि स्वामी सूर्य आपकी राशि से पराक्रम भाव से गोचर कर सुख भाव में बुध व गुरु के साथ गोचररत होंगे। सुख-समृद्धि में वृद्धि होने के संकेत तो मिल रहे हैं लेकिन माता के साथ मतभेद भी बढ़ सकते हैं। या फिर हो सकता है उनकी सेहत को लेकर आप थोड़ा चिंतित रहें।
कन्या राशि
सप्ताह की शुरुआत में चतुर्थ स्थान में शनि चंद्रमा विषयोग बना रहे हैं जो कि आपको माता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रख सकते हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा केतु के साथ पंचम भाव में रहेंगें। अविवाहित प्रेमी जातकों के लिये समय अच्छा रहने के आसार हैं।
संतान पक्ष से भी आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। आपके लिये सलाह है कि किसी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग न करें अन्यथा आपके रिश्तों में दरार आ सकती है। सप्ताह के उतर्राध के दिनों में चंद्रमा आपकी राशि से छठे घर में मंगल के साथ रहेंगें। इस समय आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावि रहेंगें। सेहत सामान्य बनी रहने के आसार हैं। हालांकि मौसम में आ रहे बदलाव आपको प्रभावित कर सकते हैं इसलिये सतर्क रहें।
सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा सप्तम भाव में दांपत्य जीवन अच्छा रहने के संकेत कर रहे हैं। अंतिम दिनों में सूर्य आपकी राशि से पराक्रम भाव में गुरु व बुध के साथ होंगे। प्रोफेशनली आपके लिये बहुत ही अच्छा समय रह सकता है। कोई शुभ समाचार आपको कार्यस्थल से मिल सकता है। जो नौकरीशुदा जातक लंबे समय से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे हैं उनका इंतजार समाप्त हो सकता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में