नई दिल्ली: आज श्रावण मास कृष्ण पक्ष की एकादशी है। साथ ही रविवार का भी दिन है। एकादशी तिथि कल यानी 27 जुलाई की शाम 7 बजकर 46 मिनट से शुरू हुई थी और आज शाम 6 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। आज कामका या कामदा एकादशी का व्रत है। मान्यता है कि इस एकादशी का उपवास करने से संतान की प्राप्ति होती है। साथ ही आज रोहिणी नक्षत्र भी है, जो शाम 7 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। इस नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा है। लिहाजा इस नक्षत्र में जन्में जातकों पर चंद्रमा का प्रभाव ज्यादा रहेगा। रोहिणी नक्षत्र के साथ ही आज ध्रुव योग भी है, जो आज पूरा दिन और पूरी रात और कल सुबह 4 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। इस योग में किसी भी स्थिरकारी जैसे भवन का निर्माण या इमारत बनाई जाए तो वह मजबूत बनती है, लेकिन अस्थिर काम जैसे गाड़ी या वाहन लेना इस योग में सही नहीं माना जाता है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार आपका कैसा बीतेगा रविवार का दिन।
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। अगर आप टीचिंग लाइन में अपने लिए कोई जॉब ढूंढ रहे हैं तो आज आपको बेहतर ऑप्शन मिल सकता है। स्टूडेंट्स का दिन भी आज बहुत अच्छा रहेगा। अगर कोई परीक्षा देने जा रहे हैं तो परीक्षा अच्छे से होगी। आप किसी नए कोर्स के बारे में भी विचार कर सकते हैं। आज आप किसी सीनियर के साथ लंच पर भी जा सकते हैं। आपको अपने दोस्तों का सहयोग मिलेगा। पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने से लाभ मिलेगा।
वृष राशि
आज ऑफिस में आपकी प्रगति का दिन है। आपका काम बॉस को बहुत पसंद आ सकता है। इंक्रीमेंट की बात हो सकती है। खुद का बिजनेस करते हैं तो सामान लेने बाहर जाना पड़ सकता है। आपका काम सफल रहेगा। पहले किसी काम में निवेश किए गए पैसे से लाभ मिल सकता है। आज अपने सारे काम निपटाकर घर-परिवार को भी समय देंगे।
आगे का राशिफल जानने के लिए देखें ये वीडियो:
Raksha Bandhan 2019: कब है रक्षा बंधन, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि