Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. नवंबर मासिक राशिफल 2018: दीवाली से लेकर अंत तक ऐसा बीतेगा राशिनुसार यह माह, मिलेगा इन राशियों को लाभ

नवंबर मासिक राशिफल 2018: दीवाली से लेकर अंत तक ऐसा बीतेगा राशिनुसार यह माह, मिलेगा इन राशियों को लाभ

इस महीने के आरंभ में जहां शुक्र ग्रह की चाल मार्गी होगी। वहीं 6 नवंबर को मंगल धनु से मकर राशि पर प्रवेश करेगा। जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जानिए कैसा रहेगा आपका नवंबर माह।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: November 01, 2018 18:24 IST

November 2018 horoscope

November 2018 horoscope

तुला राशि
तुला राशि के स्वामी शुक्र स्वयं आपकी ही राशि में विराजमान हैं लेकिन एक वह वक्री चल रहे हैं दूसरा नीच के सूर्य उनके साथ हैं। कुल मिलाकर आपको माह के पूर्वाध में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है। रोग घर के स्वामी बृहस्पति हैं जो कि आपकी राशि से दूसरे घर में विराजमान हैं। पेट संबंधित बिमारियों से झूझ रहे जातकों को अतिरिक्त सावधानी रखने की आवश्यकता है।

विशेषकर खान-पान पर ध्यान दें। प्रेम के मामले में आपकी राशि से पंचम भाव के स्वामी शनि हैं जो कि आपकी राशि से पराक्रम भाव में विराजमान हैं। जो जातक अभी तक अपनी रिलेशनशिप को लेकर अभी तक सपष्ट नहीं हैं उनके लिये यह समय निर्णायक हो सकता है। आपको अपनी स्थिति सपष्ट करने की आवश्यकता है। जो जातक अभी तक सिंगल हैं और अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं उनके लिये भी नवंबर का माह काफी अच्छा है।

विवाहित जातकों के लिये समय थोड़ा संभलकर चलने का है विशेषकर जिन जातकों के बीच में घर वालों का हस्तक्षेप बहुत ज्यादा है उनके बीच गलतफहमियां बढ़ने के आसार हैं। इसलिये अपने मसलों को स्वयं ही सुलझाने का प्रयास करें तो बेहतर रहेगा। करियर के मामले में व्यवसायी जातकों के लिये मंगल का सुख भाव में केतु के साथ विचरण करना आपको संकेत कर रहा है कि जो लोग व्यवसाय में आपके साथ जुड़े हैं उन्हें मोटिवेट करते हुए साथ लेकर चलें सब कुछ अच्छा रहेगा।

नौकरीशुदा जातकों के लिये दशम घर के स्वामी चंद्रमा स्वराशिगत होकर राहू के साथ गोचर कर रहे हैं। आपके सामने इस समय दुविधा रहेगी कि क्या करें क्या न करें खासकर नौकरी चेंज करने के मामले में, नौकरी छोड़कर कोई काम शुरु करने को लेकर। आपके लिये सलाह है कि जल्द बाजी में फैसला न लेकर इत्मिनान के साथ इस पर विभिन्न पहलुओं से विचार करें।

उसके पश्चात ही किसी अंतिम नतीजे पर पंहुचे। फाइनेंस के मामले में मंगल धन भाव के स्वामी हैं जो कि सुख भाव में हैं। धन भाव में बुध व बृहस्पति बैठे हैं। पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिलने की उम्मीद हैं। धन लाभ के संकेत भी हैं। लाभ घर के स्वामी सूर्य हैं जो पूर्वाध में नीच होकर गोचररत हैं। उतर्राध में आपके लिये सूर्य धन लाभ के अवसर लेकर आ सकते हैं। धन प्राप्ति के भी नये स्त्रोत आपको मिल सकते हैं।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं जो कि तीसरे घर में केतु के साथ गोचर कर रहे हैं। वहीं आपकी ही राशि में बृहस्पति व बुध भी गोचर कर रहे हैं। कुल मिलाकर स्वास्थ्य के मामले में आपके लिये नवंबर माह काफी अच्छा रहने के आसार हैं। हालांकि जो जातक पहले से किसी बिमारी से ग्रस्त हैं उनके लिये स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बनी रह सकती हैं। विशेषकर माह के पूर्वाध में आपको ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी।

प्रथम सप्ताहांत पर राशि स्वामी मंगल राशि बदलकर पराक्रम से सुख भाव में चले जायेंगें। तो वहीं सूर्य भी माह के मध्य में 12वें भाव से आपकी राशि में आ जायेंगें और 12वें घर में शुक्र मार्गी हो जायेंगें। उतर्राध का समय आपके लिये सेहत के मामले में काफी अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है।

बात करें रोमांटिक लाइफ की तो आपकी राशि से प्रेम भाव के स्वामी बृहस्पति हैं जो कि आपकी ही राशि में बुध के साथ विराजमान हैं। जो अविवाहित प्रेमी जातक अपनी रिलेशनशिप को मैरिज में बदलना चाहते हैं और अपने फैसले से घर वालों को अवगत करना चाहते हैं उन्हें इस समय थोड़ा इंतजार करना चाहिए क्योंकि अभी आपको परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।

दांपत्य जीवन की बात करें तो शुक्र का 12वें घर में वक्र होकर नीच के सूर्य के साथ गोचर करना आपके लिये पार्टनर के स्वास्थ्य संबंधी या मानसिक परेशानी के संकेत कर रहा है। लेकिन आपके प्रेम में किसी तरह की कमी नहीं होगी। आपके संबंध मधुर बने रहेंगें। लंबी यात्रा के योग भी आपके लिये बन रहे हैं। करियर के मामले में व्यवसायी जातकों के लिये शुक्र आपके लिये कामकाज संबंधी यात्राओं के योग बना रहे हैं। यात्रा के दौरान अपने जरुरी सामान, कागजात आदि का ध्यान रखें। यह यात्राएं आपके लिये सफल हो सकती है।

नौकरीशुदा जातकों के लिये भी माह के पूर्वाध का धैर्य रखने का है। माह के उतर्राध में आपको अपेक्षित परिणाम मिल सकते हैं। पदोन्नति की उम्मीद भी आप इस समय कर सकते हैं। फाइनेंस की बात करें धन भाव के स्वामी बृहस्पति आपकी ही राशि में विराजमान हैं जो कि धन वृद्धि के योग आपके लिये बना रहे हैं। वहीं धन भाव में शनि का होना रुके हुए धन के मिलने के योग बना रहे हैं। बुध का आपकी ही राशि में होना भी आपके लिये धन लाभ के योग बना रहा है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement