Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल 2 मई 2021: कर्क राशि वाले जातकों के पूरे होंगे रुके हुए काम, जानिए कैसा होगा आपका दिन

राशिफल 2 मई 2021: कर्क राशि वाले जातकों के पूरे होंगे रुके हुए काम, जानिए कैसा होगा आपका दिन

आज 2 मई 2021, दिन रविवार है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन। 

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 01, 2021 22:39 IST
राशिफल 2 मई 2021
Image Source : INDIA TV राशिफल 2 मई 2021

आज 2 मई 2021, दिन रविवार है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन। 

मेष राशि

आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आज सकारात्मक सोच का सहारा लें और लोगों के बेझिझक बात करें। जो आपको अकेलेपन से दूर रखने में मदद करेगा। जलदबाजी में कोई बड़ा फैसला लेने से बचें। दोस्तों की मदद से आर्थिक समस्यायें हल हो जाएंगी। आज आप जीवनसाथी को किसी मामूली बात पर डांटने के बजाय उनसे विनम्रता से समझायें। व्यापार में धीमी प्रगति आपको हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती हैं। माता-पिता का आर्शीवाद लेने से सभी दिक्कतें दूर हो जायेंगी। सेहत आज ठीक-ठाक बनी रहेगी। 

वृष राशि

आज आपका आर्थिक पक्ष उत्तम रहने वाला है। आज कोई खास कोई अच्छी खबर सुना सकता है। इस राशि के जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें आज रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा। स्वास्थ्य को फिट रखने के लिये बाहर की चीजों को खाने से बचें। पत्तेदार सब्जियां खाने से आपको जरुर फायदा होगा। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है। पढ़ाई में मन लगेगा साथ ही अगर किसी इंटरव्यू के लिए कॉल आयेगी। सफलता आपके कदम चूमेगी। लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल है। 

मिथुन राशि

राशिफल 2 मई 2021

Image Source : INDIA TV
राशिफल 2 मई 2021

आज का दिन फायदा देने वाला है। आर्थिक योजनाओं में किया गया निवेश लाभप्रद होगा। आज अपनों के साथ आपको सहयोगात्मक रूख अपनाना होगा वरना किसी बात से रिश्तों में बेवजह खटास आ सकती है। आज आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन निजी काम से यात्रा आपके लिए थकान और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से बढ़त दिलाएगी। बिजनेसमैन किसी डील के लिये जा रहे हैं तो आज आपको फायदा मिलना तय है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

कर्क राशि

आज आपका साहस और तेज सोचने की क्षमता आपको सभी से अलग महसूस कराएगी। जो आपके लक्ष्य प्राप्ति में मदद भी करेगी। कार्यक्षेत्र में आज बॉस से आपको पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलेगा। अपनी योग्यताओं का उपयोग व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफलता की नींव रखने के लिए करें। फायदा जरुर होगा। आज महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने में आपका पूरा ध्यान रहेगा। इससे कई सारे काम समय से पूरे हो जायेंगे। कुछ नए और रोचक अनुभव भी आपको मिल सकते हैं। जीवन के लगभग हर पहलू को पूरी गंभीरता से लें। लवमेट आज ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिता सकते हैं।

सिंह राशि

आज का दिन कुछ खट्टा-मीठा रहने वाला है।  दूसरों के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा। जो काम करना है या जो जिम्मेदारी आपको मिली है, उसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लें। सब आसानी से पूरा हो जायेगा। आज आर्थिक स्थिति में सुधार होने के योग बन रहे हैं। आपको अपनी मेहनत का सुखद परिणाम मिल सकता है। आज आपकी रूचि नई चीजों के बारे में कलेक्शन कलेक्ट करने में अधिक रहेगी। आज आप जीवनसाथी को डॉयमंड रिंग गिफ्ट करें सकते हैं। आपको अचानक कहीं से धनलाभ भी होगा। ऑफिस में कुछ नया भी हो सकता है। आज आपका केबिन किसी और जगह शिफ्ट किया जा सकता है।

कन्या राशि

आज का दिन सामान्य रहने वाला है । इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक रूप से परेशानी में कैद कर सकता है, इसलिये आज आपनी तर्कशक्ति को मजबूत बनाये रखें । अगर आप किसी नयी जमीन को खरीदने की सोच रहे हैं तो राहुकाल देखकर खरीदें । इस राशि के बच्चे आज देर रात तक बाहर घूमने से बचें वरना माता-पिता के कड़क व्यवहार से दो-चार होना पड़ा सकता है । विरोधी पक्ष से आज आपको सावधान रहने की जरुरत है। जीवनसाथी को अच्छा सा तोहफा गिफ्ट करें रिश्तों में मजबूती आयेगी । स्वास्थ्य में आज थोड़ी गिरावट हो सकती है ।

तुला राशि

राशिफल 2 मई 2021

Image Source : INDIA TV
राशिफल 2 मई 2021

आज का दिन बढ़िया रहने वाला है । आज आप उन चीजों को महत्व दें जो सच में आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। आज आपको अपने परिवार और काम के बीच संतुलन बनाकर रखना होगा। सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे । इस राशि के जो लोग पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े हैं आज उन्हें बड़ा फायदा होने वाला है । संतान पक्ष की किसी बड़ी सफलता से आपको खुशी मिलने वाली है । अगर आप बिजनेसमैन हैं तो अपना फेवरेट परफ्यूम लगाकर जायें फायदा जरुर मिलेगा । स्वास्थ्य के लिये आज नियमित व्यायाम करना न भूलें।  

वृश्चिक राशि

आज का दिन कुछ खास लेकर आया है । वर्क प्लेस पर वातावरण खुशनुमा रहेगा। कुछ जरुरी काम आज थोड़ी ही मेहनत करने से पूरे हो जायेगा । इस राशि के डाक्टर की ख्याति आज दूर-दूर तक फैलेगी । आज आप लवमेट को कोई उपहार दे सकते हैं । रिश्तों में नयापन आयेगा । इस राशि के छात्र आज अपनी फेवरेट कलर की शर्ट पहनकर जा रहे हैं तो तरक्की की नयी उंचाईयों को पा लेंगे । स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा । अच्छी सेहत के लिये सुबह वॉक के लिये जायें ।

धनु राशि

आज का दिन बहुत ही हर्षो-उल्लास भरा रहने वाला है । आज आपको खूब सारी पहचान मिलने वाली है । आज आप जिस मुकाम पर हैं वो आपकी अच्छी संप्रेषण कला की वजह से है। आप और अधिक सफलता पाने के लिये अपने प्रयासों को जारी रखें । इससे लोगों से आपकी निकटता बनी रहेगी । अगर आप प्रॉपर्टी डीलर हैं तो आज एक-एक करके आपकी कई जमीनें बिक जायेंगी । इस राशि के छात्रो को आज कोई बडा प्रोजेक्ट मिलेगा जिससे आपको कुछ अच्छा सिखने को मिलेगा। महिलाओं को आज शाम तक कोई गुड न्यूज मिलेगी । स्वास्थ्य आज फिट रहेगा ।

मकर राशि

आज किसी बात को लेकर आपका तनाव बढ़ा सकता है। काम के प्रति दौड़-भाग भरा दिन आपको चिड़चिड़ा बना सकता है । कारोबार में किसी जरूरी काम को पूरा करने में थोड़ी अड़चने आयेंगी। बच्चों को आज टाइम से लंच न करने पर पैरेन्ट्स से अच्छी-खासी डांट सुननी पड़ सकती है। हो सके तो उधार के लेन-देन से आज दूर रहें । आज फिजूल की बातों पर बहस करने से बचने की कोशिश करें। बेहतर होगा कि आप किसी से आवश्यकता पड़ने पर ही बात करें। लवमेट के लिए आज का दिन काफी अच्छा है। घर में सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। 

कुंभ राशि

राशिफल 2 मई 2021

Image Source : INDIA TV
राशिफल 2 मई 2021

आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आज आप एक बहुत बड़ी साझेदारी को अंतिम रूप देने वाले हैं, जिसके बारे में आज आपको जीवनसाथी से अपने मिशन और लक्ष्यों के बारे में स्पष्ट रूप से बता देना सही रहेगा। आज दिन का अंतिम हिस्सा किसी रचनात्मक कार्यों में लगा सकते हैं। इस राशि के छात्रों को आज ज्यादा मेहनत करनी चहिये। अगर किसी फ्रैंड से अनबन चल रही है तो आप उससे दोस्ती का हांथ बढ़ा सकते है। कुछ पुरानी कुछ पुरानी यादें तारोताजा होंगी। जीवनसाथी के साथ आज अधिक समय बिताने की कोशिश करें।

मीन राशि

आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। आज कोई बढ़िया अवसर आपके कार्य क्षेत्र में आयेगा जिसको चुनने में थोड़ा भी देर न करें ।अत्यधिक विलंब करने से आप इस धनलाभ के अवसर को गवां सकते हैं। आज ऐसे लोगों के साथ जुड़ें जो भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद करें । आज कुछ छुपे हुए विरोधी आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए तैयार बैठें रहेंगे । जीवनसाथी के साथ किसी बात पर चल रही खटास आज खत्म हो जायेगी । लेकिन पहला कदम आपको ही उठाना पड़ेगा। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement