Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल 19 जनवरी: किस्मत देगी मेष राशि वालों का साथ, जानिए अन्य राशियों का हाल

राशिफल 19 जनवरी: किस्मत देगी मेष राशि वालों का साथ, जानिए अन्य राशियों का हाल

विशाखा नक्षत्र में कारीगरी, चित्रकारी और औषधी से सबंधित कार्य आरंभ करना शुभ माना जाता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : January 19, 2020 9:13 IST
horoscope 19 January 2020
राशिफल 19 जनवरी 2020

19 जनवरी को माघ कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और रविवार का दिन है। दशमी तिथि का पूरा दिन पार करके देर रात 2 बजकर 52 मिनट तक रहेगी। सुबह 10 बजकर 2 मिनट तक शूल योग रहेगा। उसके बाद गण्ड योग लग जायेगा। शूल योग और गण्ड योग में किये गये कोई भी काम कभी पूरे नहीं होते। साथ ही विशाखा नक्षत्र है। विशाखा नक्षत्र रात 11 बजकर 41 मिनट तक रहेगा। आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से विशाखा 16वां नक्षत्र है। विशाखा का अर्थ होता है विभाजित या एक से अधिक शाखाओं वाला।  इस नक्षत्र में कारीगरी, चित्रकारी और औषधी से सबंधित कार्य आरंभ करना शुभ माना जाता है। विशाखा नक्षत्र के दौरान विभिन्न राशि वालों को अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिये क्या उपाय करने चाहिए, हम राशिवार इसकी चर्चा करेंगे.....

मेष- राशि वालों आज किस्मत आपके साथ रहने वाली है। कार्यक्षेत्र में आज कुछ नया करने की कोशिश करें। काम धीरे-धीरे ही सही लेकिन पूरा हो जायेगा। बिजनेस मीटिंग में लोग आपकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनेंगें। आज अपनी क्रिएटीविटी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे। आज कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से विचार-विमर्श कर लें। लाल रंग के फल या फूल सूर्यनारायण को अर्पित करके गरीबों में बाट दें, जीवन में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।  

वृष- राशि वालों आज का दिन सुनहरा रहने वाला है। आज किसी खास काम से आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। अगर आपके दोस्त परिवार के लोग विदेश में रहते  हैं तो उनकी तरफ से कोई खुशखबरी  मिल सकती है। जिससे घर का माहौल खुशनुमा बनेगा। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं आज उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिलेगा। छात्रों को आज कम मेहनत से ही सफलता मिल जायेगी, लेकिन आज पैसो की थोडी समस्या हो सकती है। इसके लिए गोमती चक्र पर्स या तिजोरी में रखें। 

मिथुन- राशि वालों आज का दिन भी अच्छा रहेगा। कामकाज में कई दिनों से चल रहा तनाव खत्म हो जायेगा। आज आप व्यवस्थित अंदाज और एकाग्रता से काम लेंगे, तो ज्यादातर समस्याएं समाप्त हो जायेंगी। जो लोग मैरिज हॉल के मालिक हैं आज उन्हें कई बुकिंग एक साथ मिल सकती है। किसी उलझी हुई स्थिति में अपनों से बातचीत करने से समाधान जरुर मिलेगा। आज धन लाभ के कुछ नए मौके भी मिलेंगे। घर से निकलते समय माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपके सारे काम आसानी से पूरा होगे। 

Vastu Tips:घर में पूर्व दिशा में खिड़की का निर्माण करवाने से बनी रहती है सूर्य देव की कृपा

कर्क- राशि वालों आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में पहले से बनी प्लानिंग किसी अन्य के सामने न रखें। वरना दूसरा इसका फायदा उठा सकता है। आर्थिक पक्ष कमजोर होने के कारण घर में थोड़ी तनाव की स्थिति बनेगी । तनाव बढ़ने से बनता हुआ काम रूक सकता है। आज आप विवादों में पड़ने से बचें वर्ना बात सुलझने के बजाय उलझ सकती है। आज उधार के लेन-देन से बचें । विरोधी पक्ष आज आपका मन काम से डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश करेंगे, लेकिन समझदारी आज आपको इन लोगों से दूर रखेगी। चिड़ियों को दाना खिलाएं, आपकी सभी समस्याओं का निवारण होगा। 

सिंह- वालों आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है।  आज रिश्तेदारों के साथ फोन पर बातचीत करते हुए ध्यान रखना होगा कि कोई ऐसी बात न कहें जिससे तनाव की स्थिति बनेगी। अपनी सूझ-बूझ से आप सभी व्यावसायिक समस्याओं को आसानी से सॉल्व कर सकेंगे। अगर आप नौकरी में हैं तो अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। काम के प्रति अपनी एकाग्रता डिस्ट्रैक्ट होने न दें। पशुओं के लिए  मिट्टी के बर्तन में जल भरकर रखें, आपकी सभी समस्याएं सुलझ जायेगी और आपका दिन बेहतर रहेगा । 

कन्या- राशि वालों आज का दिन खुशियां लेकर आया है। अगर आपका जीवनसाथी के साथ कई दिनों से मन-मुटाव चल रहा है तो, आज आपकी मुस्कुराहट उनकी नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। अपना समय सकारात्मक कामों को करने में लगायें। सफलता जरुर मिलेगी। आज ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। इस राशि के छात्र संगीत से जुड़े हुयें हैं आज उन्हें किसी बड़ी संस्था में परफॉर्म करने का अवसर मिल सकता है । ॐ भास्कराय नम:। मंत्र का 11बार जाप करें, आपकी मेहनत रंग लायेगी। 

ज्योतिष शास्त्र: कभी भी न करें इन 5 चीजों का दान, हो सकता है भारी नुकसान

तुला- राशि वालों आज का दिन तनाव भरा हो सकता है। सोच-विचार कर ही किसी बड़े फैसले को अंतिम रूप दें। आज कोई ऐसी बात आपके सामने आ सकती है जिससे आप परेशान हो सकते हैं। अपनों से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। जिससे तनाव की स्थिति कम होगी। आज फीजूल खर्च से बचें। आर्थिक कमजोरी के कारण कोई जरुरी काम रूक सकता है। इस राशि के छात्रो को आज पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इस्लिए आज के दिन पूजा कर के विद्या यंत्र धारण करे| ऐसा करने से अपका पूरा ध्यान पढ़ाई में लगा रहेगा। 

वृश्चिक- राशि वालों आज का दिन खास रहने वाला है। आज परिवार के लिये कुछ अच्छा करने का दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी की कुंजी साबित होगी। आज खुद के परफॉरमेंस से बॉस को इम्प्रेस  करने में कामयाब रहेंगे। साहित्य से जुड़ें लोगों के लिये आज का दिन अच्छा है। कोई कविता या कहानी लिख सकते हैं। आज आपको जीवनसाथी की ओर से कुछ अच्छा सा उपहार मिल सकता है। गाय को रोटी खिलाएं, जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा | 

धनु- राशि वालों आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है। पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने का योग बन रहा है । आज आप शांत मन से काम करेंगे तो आपको काफी फायदा होगा । दूसरों की बात गंभीरता से सुने । कोई महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिल सकती है । जो लोग प्लास्टिक के व्यापार से जुड़े हैं उनकी किसी बड़े व्यापारी से साझेदारी हो सकती है । विवाहितों के लिये आज का दिन शानदार रहने वाला है । जीवनसाथी से आपको सरप्राइज मिल सकता है। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी । सुबह उठकर सुर्य देवता को नमसकार करें, सेहत भी अच्छी बनी रहेगी। 

जानें किस राशि के लिए शुभ होता है पुखराज रत्न, साथ ही ये राशियां कभी भी ना पहनें ये रत्न

मकर- राशि वालों आज का दिन अच्छा रहेगा । महत्वपूर्ण मामलों में दोस्तों से बातचीत हो सकती है। जिसमें उनका सहयोग प्राप्त होगा । ऑफिस में वर्कलोड कम रहेगा । परिवारवालों के साथ अधिक समय बीतेगा । जो लोग कपड़ा व्यापारी हैं आज उन्हें कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के नये आसार मिलेंगे । जरूरतमंद को  वस्त्र दान करे, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी | 

कुंभ- राशि वालों आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है । आज आपकी कोई इच्छा पूरी होगी । आमतौर पर आज आप किसी बात का बुरा नहीं मानेंगे । परिवार में उलझा हुआ मामला आसानी से सुलझ जायेगा । जमीन-जायदाद का बंटवारा आज आपके पक्ष में रहेगा । छात्रों को आज करियर संबंधी कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है । ब्राह्मण को भोजन कराएं, कार्यक्षेत्र में सीनियर का सहयोग मिलता रहेगा। 

मीन- राशि वालों आज का दिन शानदार रहने वाला है। ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आ गया है । कोई नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। बिजनेसमैन पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें। आज बच्चों के साथ कहीं घूमने के लिये जायेंगे । आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। सुर्य देव के मंत्र ॐ सूर्याय नम:  का 108 बार जाप करे यह उपाय करने से धन धान्य की वृद्धि होती है| 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement