Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. वार्षिक राशिफल 2019 : जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशि के अनुसार आपका साल 2019 कैसा बीतेगा?

वार्षिक राशिफल 2019 : जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशि के अनुसार आपका साल 2019 कैसा बीतेगा?

वार्षिक राशिफल 2019: इंडिया टीवी से सभी 12 राशियों के लिए 2019 ज्योतिष भविष्यवाणियां प्राप्त करें, जानें अपनी भविष्य की कुंडली 2019 के साथजीवन के सभी क्षेत्रों के बारे में, नि: शुल्क 2019 भविष्यवाणियां: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु , मकर, कुंभ, मीन

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : December 28, 2018 10:30 IST
Varshik Rashifal 2019
Image Source : INSIA TV Varshik Rashifal 2019

वार्षिक राशिफल 2019: साल 2019 (Happy New Year) की शुरुआत हो गई है। जिसके साथ ही हम यह सोचने लगे है कि हमारा नया साल कैसा बीतेगा। आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा, आपका प्यार आपको मिलेगा या नहीं। ऐसा खासतौर पर युवा वर्ग ज्यादा सोचता है। वैसे हर कोई इस नए साल के साथ कई सारी उम्मीदें, नया कार्य शुरू करना जैसी कई बातों को अपने जीवन में उतारने का प्रण करते है और सोचते है कि आने वाला साल खुशियों और सुख-समृद्धि से भरा हो। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशि के अनुसार आपका साल 2019 कैसा बीतेगा।

मेष वार्षिक राशिफल

मेष राशि वाले लोगों के लिए नया साल (Happy New Year 2019) में आगमन कन्या लग्न व तुला राशि में हो रहा है। लग्नाधिपति बुध बनते हैं जो कि बृहस्पति के साथ वर्ष लगन से तीसरे भाव में विराजमान हैं। वर्ष 2019 की राशि तुला है जिसके स्वामी शुक्र वर्षारंभ में चंद्रमा के साथ स्वराशिगत होकर युति बना रहे हैं।

वर्ष लग्न स्वामी के बृहस्पति के साथ होने से यह साल आपके लिये अपने आपको साबित करने वाला वर्ष रहने वाला है। इस साल आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। जिसका फल आपको मिल सकता है।

कुल मिलाकर वार्षिक राशिफल 2019 में मेष राशि वालों को समय के साथ-साथ उतार-चढ़ाव तो देखने को मिलेंगें लेकिन कहते हैं कि अंत भला तो सब भला। साल की शुरुआत बढ़िया रहेगी और अंत भी अच्छा होगा। बीच के उतार-चढ़ाव भी जीवन में बन रही एकरसता को भंग करने के लिये आवश्यक हैं। पूरी राशि पढ़ने के लिए करें क्लिक

वृष राशि

वृषभ (taurus) राशि  का वार्षिक राशिफल: वृष (taurus ) राशिफल वाले लोगों के लिए नए साल 2018 (Happy New Year 2018) चुनौतियों भरा रहने वाले है। आपको अपने आपको इस वर्ष साबित करना होगा। दरअसल वर्ष का आरंभ कन्या लग्न व तुला राशि में हो रहा है। आपकी राशि के स्वामी शुक्र जो कि वर्ष राशि स्वामी भी हैं, आपकी राशि से छठे स्थान में विराजमान हैं। छठे घर में चंद्रमा व शुक्र की युति भी है। कुल मिलाकर ग्रहों का यह योग संकेत कर रहा है कि प्रतिद्वंदी आपके लिये इस वर्ष चुनौतियां पेश करने वाले हैं।

विशेषकर व्यवसायी जातकों के लिये मार्किट में प्रतियोगिता वाला माहौल रहेगा। आपके लिये सलाह है कि अपनी इच्छाशक्ति दृढ़ रखें व हर परिस्थिति के लिये अपने आपको मानसिक तौर पर तैयार रखें ताकि समय आने पर आप पूरे मनोबल के साथ हालातों का मुकाबला कर सकें। कार्यस्थल पर किसी के प्रति आपका आकर्षण बढ़ सकता है जिससे आपके कामकाज में बाधाएं भी खड़ी हो सकती हैं। इससे बचें तो बेहतर है। पूरा राशिफल पढ़ने के लिए करें क्लिक

मिथुन राशिफल 2019

मिथुन (Gamini) राशि  का वार्षिक राशिफल 2019: मिथुन(Gamini) राशिफल वाले लोगों के लिए नए साल 2019 (Happy New Year 2018) में मिथुन राशि वालों के लिये वर्ष 2019 का राशिफल कैसा रहेगा? क्या नव वर्ष आपके लिये तरक्की के रास्ते खोलेगा? क्या आपकी लाइफ में सुख समृद्धि में वृद्धि होगी? अपने 2019 के वार्षिक राशिफल के जरिये आप जानेंगें।

मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं जो कि वर्ष के आरंभ में आपकी राशि से छठे स्थान पर बृहस्पति के साथ विराजमान होंगे। यह संकेत कर रहे हैं कि आपकी लाइफ में इस वर्ष आपका कोई खास आपके लिये एक मार्गदर्शक की भूमिका निभा सकता है। यह आपका परिजन, आपका करीबी दोस्त या जिस भी क्षेत्र में आप किसी तरह की गाइडेंस के इच्छुक हैं  उसका विशेषज्ञ हो सकता है। आपके विवेक व सूझ-बूझ से भी लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं। यह साल आपकी लाइफ में नये परिवर्तन लाने के संकेत कर रहा है। आपके लिये सलाह है कि इस वर्ष किसी का भी अनादर न करें। विशेषकर अपने से बड़ों का तो कतई भी नहीं। इस वर्ष आपको पितृ सुख की कमी खल सकती है। कुल मिलाकर वर्ष आपके लिये अच्छा रहेगा। पूरा राशिफल पढ़ने के लिए करें क्लिक

कर्क राशिफल 2019

कर्क (Cancer) राशि का वार्षिक राशिफल 2019: कर्क (Cancer) राशि 2019 वाले लोगों के लिए नए साल 2019 (Happy New Year 2018) में साल 2019 की शुरुआत में राशि स्वामी चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ स्थान में विराजमान हैं जो कि आपकी लाइफ में इस साल नई खुशियां लेकर आ रहे हैं। सुख सुविधाओं से आपका जीवन समृद्ध होने की इस उम्मीद आप साल 2019 में कर सकते हैं। जो जातक पिछले कुछ समय नये घर या फिर नई गाड़ी की योजना बना रहे हैं। उन्हें 2019 में अपना आशियाना मिल सकता है।

हालांकि वर्ष के आरंभ में राहू का आपकी ही राशि में विराजमान होना वर्ष के शुरुआती समय में निर्णय लेने की क्षमता को थोड़ा कमजोर कर सकता है या आपको दुविधा में डाल सकता है। पूरी राशिफल पढ़ने के लिए करें क्लिक

सिंह राशिफल 2019
सिंह(Leo) राशि का वार्षिक राशिफल 2019: सिंह (Leo) राशि वाले लोगों के लिए नए साल 2019 (Happy New Year 2019) कुछ खास रहने वाला है। नये साल में आपके जहन में नये नये विचार उत्पन्न होंगे जिन्हें अमलीजामा भी आप पहना सकते हैं। जब कोई कुछ नया करने का प्रयास करता है तो उसके रास्ते में बाधाएं भी आती हैं।

कुछ हटकर करने का प्रयास करता है तो कई बार उसके अपने भी अवरोध बनकर उसके सामने खड़े हो जाते हैं। सिंह जातकों को भी इस वर्ष इन तमाम संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है। इसका कारण यह है कि वर्ष के आरंभ में आपकी राशि के स्वामी सूर्य आपकी राशि से पंचम भाव में विराजमान रहेंगें जो कि शनि के साथ युति बना रहें हैं। हालांकि तमाम अवरोधों के पश्चात आप किसी खास, किसी नई व बड़ी परियोजना में धन निवेश करने में कामयाब हो सकते हैं। पूरी राशिफल पढ़ने के लिए करें क्लिक

कन्या राशिफल 2019
कन्या (Virgo) राशि का वार्षिक राशिफल 2019: कन्या(Virgo) राशि वाले लोगों के लिए नए साल 2019 (Happy New Year 2019) कुछ खास होगा। इस साल अपने करियर में एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं। अपनी मेहनत व लगन से सफलता की नई सीढ़ियों पर आप इस साल चढ़ सकते हैं। दरअसल आपकी राशि के स्वामी वर्ष 2019 के आरंभ में आपकी राशि से तीसरे स्थान में गुरु के साथ युति बनाए हुए हैं जो कि यह संकेत कर रहे हैं कि आपमें इस वर्ष एक गज़ब की ऊर्जा, गज़ब का उत्साह रहने वाला है। जिससे आपका पराक्रम भी अच्छा रहेगा। इसी कारण आप सफलता भी प्राप्त करेंगें।

हालांकि एस्ट्रयोगी वार्षिक राशिफल 2019 में आपके लिये यह भी संकेत कर रहे हैं कि आपकी कामयाबी के साथ-साथ आपसे ईर्ष्या रखने वाले, आपके विरोधियों की संख्या भी बढ़ सकती है। राशि स्वामी डिग्री अनुसार इस समय थोड़े कमजोर हैं जिससे हो सकता है आपको निर्णय लेने में किसी मार्गदर्शक की आवश्यकता पड़े। घर के बड़े बुजूर्गों, अपने दोस्तों, अपने पार्टनर या फिर किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर आप बेहतर निर्णय ले सकते हैं। पूरी राशिफल पढ़ने के लिए करें क्लिक

तुला राशिफल 2019
तुला(Libra) राशि का वार्षिक राशिफल 2019: तुला(Libra) राशि वाले लोगों के लिए नए साल 2019 (Happy New Year 2019) मिलाजुला परिणाम लेकर आयेगा। इस वर्ष आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। आपकी राशि के स्वामी शुक्र वर्ष की शुरुआत में आपकी ही राशि में विचरण कर रहे हैं साथ ही चंद्रमा भी राशि स्वामी के साथ युति कर रहे हैं। इस वर्ष आपको थोड़ा सतर्क रहना होगी आप पर आरोप भी लगाए जा सकते हैं। मंगल की अष्टम दृष्टि भी आपकी राशि पर रहेगी जो कि आपके लिये स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को लेकर आ सकती है।

कुल मिलाकर यह साल सौभाग्यशाली कहे जा सकते हैं। कार्यस्थल पर पदोन्नति की उम्मीद कर सकते हैं। पर्सनल लाइफ भी उत्साहजनक होने के आसार हैं। नया घर, नई गाड़ी लेने की योजना है तो इसे पूरा कर सकते हैं। दरअसल इस समय बृहस्पति पुन: आपकी राशि से पराक्रम भाव में शनि के साथ आ जायेंगें। जो कि आपके लिये साल 2019 की हैप्पी एंडिंग के संकेत कर रहे हैं। एस्ट्रोयोगी राशिफल 2019 के अनुसार आपको सलाह देते हैं कि इस साल धन खर्च करने के मामले में, निवेश के मामले में विवेकपूर्ण निर्णय लें तो सब कुछ अच्छा रहेगा। पूरी राशिफल पढ़ने के लिए करें क्लिक

वृश्चिक राशिफल 2019
श्चिक(Scorpio) राशि का वार्षिक राशिफल 2019: वृश्चिक(Scorpio) राशि वाले लोगों के लिए नए साल 2019 (Happy New Year 2019) खुशियां लेकर आ रहा है। 2019 में आप कुछ नया सीखेगें और कुछ नया करेंगें भी ऐसे योग इस वर्ष की शुरुआत में ग्रह आपके लिए बना रहे हैं। वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं जो कि साल की शुरुआत में आपकी राशि से पंचम भाव में विराजमान हैं।

स्वयं वाणी व विद्या के स्वामी बुध आपकी ही राशि में विचरण कर रहे हैं जिसके संकेत हैं कि आप अपनी संचार कुशलता, अपनी बुद्धिमता, अपने विवेक से समाज में एक नया स्थान हासिल करेंगें। प्रसिद्धि प्राप्त करेंगें। हालांकि एस्ट्रोयोगी यह भी देख रहे हैं कि वृश्चिक राशि वालों को 2019 में अहंकार की भावना से बचना चाहिए पंचम मंगल आपको अंहकारी, अति आत्मविश्वासी बना सकते हैं। सचेत रहें। धैर्य, संयम व विवेक के बूते हर क्षेत्र में विजय प्राप्त की जा सकती है। पूरी राशिफल पढ़ने के लिए करें क्लिक

धनु राशिफल 2019
धनु (Sagittarius) राशि का वार्षिक राशिफल 2019: धनु (Sagittarius) राशि वाले लोगों के लिए नए साल 2019 (Happy New Year 2019)  संघर्ष वाला पड़ेगा। अल्पावधि में बड़े लाभ की कामना न ही करें तो बेहतर है इस वर्ष आपको शॉर्ट कट अपनाने की बजाय सुनियोजित तरीके से पूरी सिद्दत के साथ मेहनत करने पर ही कामयाबी मिलेगी। आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति हैं जो कि वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि से 12वें स्थान पर हैं और बुध के साथ विचरण कर रहे हैं। वहीं आपकी राशि में सूर्य व शनि की युति है।

आपकी राशि से सुख भाव में मंगल बैठे हैं जो कि आपको संकेत कर रहे हैं कि किसी भी परिस्थिति में अपना आपा न खोयें। क्रोध व आवेश में लिये गये फैसले हमेशा निराशाजनक परिणाम लेकर आते हैं। माता के स्वास्थ्य को लेकर भी इस वर्ष आपकी चिंताएं बनी रह सकती हैं। जो अविवाहित जातक इस वर्ष विवाह की कामना रखते हैं, या फिर अपनी लाइफ में किसी खास के आने का इंतजार कर रहे हैं उनके लिये यह वर्ष शुभ रहेगा। हालांकि जैसे जैसे वर्ष का समय आगे बढ़ेगा वैसे वैसे आपकी लाइफ में भी उतार चढ़ाव आपको देखने को मिलेंगें। पूरी राशिफल पढ़ने के लिए करें क्लिक

मकर राशिफल 2019
मकर (Capricorn) राशि का वार्षिक राशिफल 2019: मकर (Capricorn)  राशि वाले लोगों के लिए नए साल 2019 (Happy New Year 2019)   मिला जुले परिणाम लेकर आ सकता है। आपकी राशि के स्वामी शनि हैं जो कि वर्ष के आरंभ के समय में आपकी राशि से 12वें स्थान में मौजूद हैं। इस साल आपको लाइफ में सक्सेस पाने के लिये एफर्ट थोड़े ज्यादा करने पड़ सकते हैं। कड़ी मेहनत के बूते आप कामयाबी पा सकते हैं।

जो जातक नये साल में दुनिया की सैर करना चाहते हैं, विदेश में कामकाज को बढ़ाना चाहते हैं, विदेश में शिक्षा पाने के इच्छुक हैं उनके लिये यह साल काफी कमाल कहा जा सकता है। इस वर्ष आपको अपनी फाइनेंशियल कंडीशन बैटर बनाए रखने के लिये फालतू के खर्चों पर कंट्रोल करने की आवश्यकता होगी। आपकी राशि से तीसरे स्थान में मंगल बैठे हुए हैं जो कि आपके पराक्रम को, आपकी हिम्मत को, आपकी ऊर्जा को काफी अच्छा रखेंगें। हालांकि परिजनों से संबंधों को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं विशेषकर भाई बहनों से आपका मनमुटाव हो सकता है। पूरी राशिफल पढ़ने के लिए करें क्लिक

कुंभ राशिफल 2019
कुंभ (Auqarius) राशि का वार्षिक राशिफल 2019: कुंभ (Auqarius)  राशि वाले लोगों के लिए नए साल 2019 (Happy New Year 2019) खुशियां लेकर आने वाला है। धन लाभ तो आपको इस साल मिलेगा ही साथ ही जो जातक अपना खुद का घर बनाना चाहते हैं, खरीदना चाहते हैं उनके लिये यह साल इच्छाएं पूरी करने वाला रह सकता है। आपकी राशि के स्वामी शनि हैं जो कि न्यू इयर 2019 की शुरुआत में आपकी राशि से ग्यारहवें स्थान में सूर्य के साथ बैठे हैं।

ग्यारहवें स्थान को लाभ घर भी कहा जाता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह वर्ष आपके लिये काफी लाभदायक रहेगा। पिछले सालों में आपने कहीं पैसा इन्वेस्ट किया है तो इस साल उस इन्वेस्टमेंट से प्रोफिट आपको मिल सकता है। यदि अभी तक आपके पास खुद की गाड़ी नहीं है तो इस साल इस काम को प्राथमिकता पर लेकर एक गाड़ी खरीदने का विचार भी बना सकते हैं। हालांकि मंगल का आपकी राशि से दूसरे स्थान में होना आपके लिये बच्चों से संबंधी चिंताएं बढ़ाने वाला रह सकता है। पूरी राशिफल पढ़ने के लिए करें क्लिक

मीन राशिफल 2019
मीन (Pisces) राशि का वार्षिक राशिफल 2019: मीन (Pisces)  राशि वाले लोगों के लिए नए साल 2019 (Happy New Year 2019) आपके भाग्योदय की ओर ईशारा कर रहा है। आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति हैं जो कि आपकी राशि से भाग्य स्थान में विराजमान हैं। इतना ही नहीं भाग्य में गुरु के साथ बुध का होना भी आपके लिये अपने परिजनों की सलाह से सफलता मिलने के योग बना रहा है। अपने बच्चों के सुझाव भी नज़रदांज न करें लाभकारी हो सकते हैं। आपकी राशि में इस समय मंगल का विराजमान होना आपकी लाइफ में मांगलिक कार्यों के आयोजन की उम्मीद भी इस वर्ष जाता रहा है।

कुल मिलाकर एस्ट्रोयोगी वार्षिक राशिफल 2019 के अनुसार आपका यह साल बहुत ही शानदार देख रहे हैं। हालांकि समय के साथ-साथ ग्रहों की चाल में होने वाले बदलावों का भी असर आपकी राशि पर होगा। कुछ प्रमुख परिवर्तन नये साल में आपको कुछ इस कदर प्रभावित करने वाले हैं। पूरी राशिफल पढ़ने के लिए करें क्लिक

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement