Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. Kumbh Varshik Rashifal 2019: आचार्य इंदू प्रकाश से जानिए कुंभ राशि का साल 2019 में क्‍या कहता है भाग्‍य?

Kumbh Varshik Rashifal 2019: आचार्य इंदू प्रकाश से जानिए कुंभ राशि का साल 2019 में क्‍या कहता है भाग्‍य?

कुंभ (Auqarius) राशि का वार्षिक राशिफल 2019: कुंभ (Auqarius) राशि वाले लोगों के लिए नए साल 2019 (Happy New Year 2019) खुशियां लेकर आने वाला है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : December 27, 2018 13:13 IST
Kumbh Varshik Rashifal 2019
Kumbh Varshik Rashifal 2019

कुंभ (Auqarius) राशि का वार्षिक राशिफल 2019: कुंभ (Auqarius)  राशि वाले लोगों के लिए नए साल 2019 (Happy New Year 2019) खुशियां लेकर आने वाला है। धन लाभ तो आपको इस साल मिलेगा ही साथ ही जो जातक अपना खुद का घर बनाना चाहते हैं, खरीदना चाहते हैं उनके लिये यह साल इच्छाएं पूरी करने वाला रह सकता है। आपकी राशि के स्वामी शनि हैं जो कि न्यू इयर 2019 की शुरुआत में आपकी राशि से ग्यारहवें स्थान में सूर्य के साथ बैठे हैं।

ग्यारहवें स्थान को लाभ घर भी कहा जाता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह वर्ष आपके लिये काफी लाभदायक रहेगा। पिछले सालों में आपने कहीं पैसा इन्वेस्ट किया है तो इस साल उस इन्वेस्टमेंट से प्रोफिट आपको मिल सकता है। यदि अभी तक आपके पास खुद की गाड़ी नहीं है तो इस साल इस काम को प्राथमिकता पर लेकर एक गाड़ी खरीदने का विचार भी बना सकते हैं। हालांकि मंगल का आपकी राशि से दूसरे स्थान में होना आपके लिये बच्चों से संबंधी चिंताएं बढ़ाने वाला रह सकता है।

जो जातक विवाहित हैं पर अभी तक उनके आंगन में किलकारी नहीं गूंजी है तो इस वर्ष उनकी चिंताएं बनी रह सकती हैं। जिन विवाहित जातकों के बच्चे हैं वे उनके पालन-पोषण, उनकी सेहत या शिक्षा को लेकर भी चिंतित रह सकते हैं। इस पूरे वर्ष ग्रहों की चाल में जो फेरबदल हो रहा है उनका असर भी समय-समय पर आपकी राशि पर पड़ने वाला है। कुछ मुख्य प्रभाव इस प्रकार रहेंगें।

Kumbh Varshik Rashifal 2019

Kumbh Varshik Rashifal 2019

कुंभ राशि वालों का साल 2019 में करियर

कुंभ राशि वालों इस साल समय आपके करियर के लिये बेहतरीन रहने वाला है। इस साल आपकी सैलरी और पद, दोनों में उन्नति के संकेत हैं। नई नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को सफलता जरूर मिलेगी। मनचाही कम्पनी में नौकरी मिलने से आपकी खुशी दोगुनी हो जायेगी। कार्यस्थल पर अपना वर्चस्व बनाये रखेंगे। छोटे उद्यमियों के लिये भी साल अच्छा रहने वाला है। अगर आप आर्किटेक्ट हैं, तो आपको आगे बढ़ने के शानदार मौके मिलेंगे। साथ ही आर्ट्स, मीडिया और प्रिंटिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी फायदा होगा। अपनी स्किलस को बढ़ाने की कोशिशें सफल होंगी।

Kumbh Varshik Rashifal 2019

Kumbh Varshik Rashifal 2019

कुंभ राशि वालों का साल 2019 में आर्थिक स्थिति
वर्ष 2019 में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। पहले किसी काम में लगाये पैसे से लाभ मिल सकता है। इस साल आप अपनी फाईनेंशियल प्लानिंग को और मजबूत करेंगे, जिससे आपको अच्छे लाभ मिलेंगे। इनकम के नए सोर्स खोलने में कोई व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है। पैसों के मामले में आप सतर्क रहेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। किसी रिलेटिव के साथ मिलकर बिजनेस में पैसा लगाने से फायदा हो सकता है। सोने-चांदी के काम से जुड़े लोगों को आर्थिक रूप से अच्छा मुनाफा मिल सकता है।  

Kumbh Varshik Rashifal 2019

Kumbh Varshik Rashifal 2019

कुंभ राशि वालों का साल 2019 में दाम्पत्य जीवन
इस साल आपके प्रेम-संबंधों में मिठास आयेगी। आप पार्टनर के व्यवहार से काफी प्रभावित होंगे। इस साल आपको जीवनसाथी के साथ बहुत से अच्छे पल बिताने को मिलेंगे। आपको संतान सुख भी मिल सकता है। जो लोग अपनी लव लाइफ को शादी में बदलना चाहते हैं, उनके लिए नया साल बड़ा ही फेवरेबल है। अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उसे प्रपोज़ करना चाहते हैं, तो फरवरी के महीने में अपने प्यार का इजहार कर दें, सफलता जरूर मिलेगी।    

Kumbh Varshik Rashifal 2019

Kumbh Varshik Rashifal 2019

कुंभ राशि वालों का साल 2019 में स्वास्थ्य
सेहत के लिहाज से आप खुद को काफी फिट महसूस करेंगे। अपने खानपान पर विशेष ध्यान बनाये रखेंगे। अपने जीवनसाथी को भी खान-पान के प्रति सही सलाह देने की कोशिश करेंगे।  अगर पिछले साल में आप कमर दर्द की समस्या से परेशान रहे हैं, तो इस साल आपको कमर दर्द से छुटकारा मिलेगा। आप अपने अंदर नई स्फूर्ति का संचार पायेंगे। थकान और आलस्य आपसे कोसों दूर रहेंगे। मानिसक रूप से स्वस्थ रहने के लिये किसी पहाड़ी इलाके की यात्रा पर जा सकते हैं। 

Kumbh Varshik Rashifal 2019

Kumbh Varshik Rashifal 2019
 

कुंभ राशि वालों की साल 2019 में शिक्षा
स्टूडेंट्स को अपने एजुकेशन के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल होगी। अगर आपने कोई प्रतियोगिता एग्जाम दे रखा है, तो इस साल आपका एग्जाम क्लियर हो जायेगा। अगर आप टेक्निकल फिल्ड से जुड़ा कोई नया कोर्स ज्वॉइन करने की सोच रहे हैं, तो वर्ष 2019 आपके लिए शानदार है। साल 2019 की शुरुआत में पेंटिंग से जुड़े छात्रों को भी बेहतरीन मौके मिलेंगे। आपके सीनियर्स पढ़ाई में आपका पूरा सहयोग करेंगे। आपकी संतान की शिक्षा में भी उन्नति होगी। कुल मिलाके ये साल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन रहने वाला है। 

Makar Varshik Rashifal 2019: आचार्य इंदू प्रकाश से जानिए मकर राशि का साल 2019 में क्‍या कहता है भाग्‍य?

Dhanu Varshik Rashifal 2019: आचार्य इंदू प्रकाश से जानिए धनु राशि का साल 2019 में क्‍या कहता है भाग्‍य?

Kark Varshik rashifal 2019: आचार्य इंदू प्रकाश से जानिए कर्क राशि का साल 2019 में क्‍या कहता है भाग्‍य?

Kanya Varshik Rashifal 2019: आचार्य इंदू प्रकाश से जानिए कन्या राशि का साल 2019 में क्‍या कहता है भाग्‍य?

Mithun Varshik Rashifal 2019: आचार्य इंदू प्रकाश से जानिए मिथुन राशि का साल 2019 में क्‍या कहता है भाग्‍य?

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement