धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन है। आज के दिन पृथ्वी से गुरु अपनी निकटतम स्थिति में होगा। जब भी कोई ग्रह पृथ्वी से निकटतम स्थिति में होता है, तो उसका पृथ्वी पर रहने वाले लोगों पर अन्य दिनों की तुलना में अधिक असर पड़ता है। फिलहाल गुरु तुला राशि में वक्री हैं।
गुरु बीते 9 मार्च को सुबह 11:05 पर तुला राशि में वक्री हुए थे और आने वाले 10 जुलाई को शाम 07:11 तक वक्री रहेंगे। उसके बाद पुनः तुला राशि में ही मार्गी हो जायेंगे। वक्री गुरु के प्रभाव हमने तब भी आपको बताये थे, जब गुरु तुला राशि में वक्री हुआ था, लेकिन पृथ्वी से गुरु के निकटतम स्थिति में आने से वक्री गुरु के प्रभाव और ज्यादा प्रभावकारी हो जाते हैं। ऐसी स्थिति के तीन दिन आगे और तीन दिन पीछे के समय में अधिक संभलने की और ध्यान रखने की जरूरत होती है। अब पीछे के तीन दिन तो निकल गए, लेकिन आने वाले तीन दिनों में वक्री गुरु के विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव होंगे,
ऐसा नहीं है कि पृथ्वी और गुरु के निकटतम स्थिति में आने से वक्री गुरु का प्रभाव केवल आने वाले तीन दिनों तक ही रहेगा, इसका प्रभाव तब तक विभिन्न राशियों पर रहेगा, जब तक गुरु तुला राशि में वक्री रहेगा। फर्क बस इतना है कि अगले तीन दिनों के दौरान वक्री गुरु का प्रभाव सबसे अधिक रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से विभिन्न राशियों पर वक्री गुरु के प्रभाव और साथ ही इस दौरान शुभ फलों की प्राप्ति के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये किये जाने वाले राशिवार उपायों के बारे में...
मेष राशि
वक्री गुरु इस समय आपके सातवें खाने में गोचर कर रहे हैं और पृथ्वी-गुरु के निकटतम स्थिति में आने से आपके घर-परिवार में खुशियों का आगमन होगा। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते पहले से थोड़े ठीक होंगे। हालांकि आपको उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने की जरूरत है। आपको इस बीच धन का लाभ होगा, लेकिन आपको अपना पैसा संभालकर रखने की भी जरूरत है। साथ ही गुरु के अशुभ फलों से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये 10 जुलाई तक रत्तियां, जो सोना तोलने के काम आती हैं या लाल गुंजा के 3 बीज लेकर, एक पीले कपड़े में बांधकर अपने पास रखें या घर में जहां पर भी आप सोना, यानी गोल्ड रखते हैं, वहां पर रख दें। इससे आपकी परेशानियों का हल निकलेगा।
वृष राशि
वक्री गुरु इस समय आपके छठे स्थान पर गोचर कर रहे हैं और पृथ्वी-गुरु के निकटतम स्थिति में आने से आपको धन लाभ होगा। आप अपनी मेहनत से अपना कोष संचित करने में सफल होंगे। इस दौरान आपके नम्र स्वभाव के चलते आपके मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, लेकिन आपको भावनाओं में आकर फैसले लेने से बचना चाहिए। 10 जुलाई तक गुरु के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लेकर उन्हें कुछ न कुछ गिफ्ट करते रहें। साथ ही किसी धर्म मंदिर के पुजारी को भी कुछ दान करते रहना चाहिए।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में