आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और रविवार का दिन है । त्रयोदशी तिथि आज शाम 04 बजकर 33 मिनट तक रहेगी । आज शाम 05 बजकर 18 मिनट तक रेवती नक्षत्र रहेगा । आकाशमंडल में रेवती नक्षत्र को अंतिम यानि कि 27वां नक्षत्र माना जाता है । रेवती नक्षत्र का अर्थ है- कुछ तारों को मिलकर बनी एक आकृति । इस नक्षत्र को धन सम्पदा की प्राप्ति तथा एक अच्छे सुखी जीवन के साथ जोड़ कर देखा जाता है । आज 10 बजकर 41 मिनट तक वज्र योग रहेगा । वज्र का अर्थ होता है कठोर । इस योग में वाहन आदि नहीं खरीदे जाते हैं अन्यथा उससे हानि या दुर्घटना हो सकती है। इस योग में सोना खरीदने पर चोरी हो जाता है और यदि कपड़ा खरीदा जाए तो वह जल्द ही फट जाता है या खराब निकलता है ।
मेष राशि - आज किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा । आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से काम करेंगे । आपको किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिल सकता है । मेहनत से किये गये कामों में सफलता मिल सकती है । कॉलेज के स्टूडेंट्स को नयी गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिल सकता है । बड़ों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा । आज आपके सरकारी कामों का निपटारा हो सकता है । गायत्री मंत्र का जप करें, आपके सभी काम बनेंगे ।
वृष राशि - आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा । किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं । आपको आनंद की प्राप्ति होगी । आप जो चाहेंगे, उसे हासिल कर लेंगे । आज दिन खत्म होते-होते आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है । कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के नये अवसर प्राप्त होंगे । आज किसी से अपने मन की बात कह सकते हैं। सूर्यदेव को नमस्कार करें, आपके काम मन-मुताबिक पूरे होंगे ।