नई दिल्ली: आज मास शिवरात्रि व प्रदोष व्रत भी है। प्रदोष व्रत और मास शिवरात्रि का व्रत एक ही दिन होने से आज का दिन बेहद खास हो गया है। चूंकि ये दोनों ही व्रत भगवान शिव के निमित्त किए जाते हैं। लिहाज़ा आज भगवान शिव की आराधना से विशेष फल प्राप्त किए जा सकते हैं। वहीं आज पुष्य नक्षत्र भी है जो रात 10 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। पुष्य नक्षत्र को बेहद ही शुभ माना जाता है। इस नक्षत्र में किए गए कार्यों में उत्तम फलों की प्राप्ति होती है। पुष्य नक्षत्र के स्वामी बृहस्पति देव हैं लिहाज़ा गुरू संबंधी उपाय भी आज किए जा सकते हैं। आज शाम 05 बजकर 01 मिनट पर चंद्र पुष्य युति होगी जो बेहद ही शुभ मानी जाती है।
मेष राशि - आज आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा ।आप पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में सफल रहेंगे ।शाम को बच्चों के साथ टाईम स्पेंड कर सकते हैं ।कई दिनों से रूके हुए काम में आपको सफलता मिल सकती है ।इस राशि के स्टूडेंट्स अगर बैकिंग की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्हें सफलता मिलेगी ।लवमेट के लिए आज रिश्तों में मिठास भरने का दिन है ।आज आप एकाग्रता से काम निपटाने की कोशिश करेंगे ।मंदिर में शहद का दान करें, तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे ।
वृष राशि - आज आपका वैवाहिक जीवन उमदा रहेगा ।जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बनायेंगे ।आज अगर आप किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह काम पूरा हो जाएगा ।आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा ।अधिकारियों से आपको मदद मिलेगी ।किसी पुराने विवाद में समझौता हो जायेगा ।आज आपका ध्यान संतान की ओर रहेगा ।परिवार में हंसी-मजाक से माहौल खुशनुमा बना जाएगा।कारोबारियों को धन लाभ होगा ।हनुमान चालीसा का पाठ करें, सफलता आपके कदम चूमेगी ।