आश्विन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और शुक्रवार का दिन है। इसके साथ ही शुक्रवार को श्राद्धों का चौदहवां दिन है। चतुर्दशी तिथि 11 बजकर 04 मिनट से शुरू होकर शनिवार यानि 28 सितम्बर की भोर 03 बजकर 46 मिनट तक रहेगी। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आपका काम मन-मुताबिक पूरा होगा। मित्रों के साथ किसी खास विषय पर बातचीत होगी, जिससे आपको फायदा होगा। आपका दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। आज आपको काम के कुछ अच्छे अवसर मिलेंगे। साथ ही कई तरह के अनुभव भी आपको मिलेंगे। बच्चों के दिमाग में कोई रचनात्मक कार्य आ सकता है। आप उस पर आगे काम करने की भी सोच सकते हैं। आपको कारोबार में सफलता मिलेगी। आप खुद को शांत बनाये रखने की कोशिश करेंगे। किसी जरूरी काम में परिवार वालों की मदद मिलेगी। शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, धन में बढ़ोतरी होगी।
Navratri 2019: एक क्लिक में पढ़ें मां दुर्गा की पूर्ण आरती- जय अम्बे गौरी
वृष राशि
आप परिवार वालों के साथ बेहतर समय बिताएंगे। जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं, आज उन्हें तरक्की के कई सुनहरे मौके मिलेंगे। किसी बड़े की मदद करने से आप राहत महसूस करेंगे। आज कार्यक्षेत्र में हर तरह की चुनौतियों का सामना करने में आप सक्षम रहेंगे। आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा। आप करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे। आर्थिक मामलों में आपको लाभ मिलेगा। आर्ट्स स्टूडेंट्स को करियर में सफलता मिलेगी। माता-पिता का आशीर्वाद लें, घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में