आज आश्विन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और बुधवार का दिन है । आज नवरात्रि का चौथा दिन है। चतुर्थी तिथि कल यानि कि 01 अक्टूबर की दोपहर 01 बजकर 56 मिनट पर शुरू हो चुकी है और आज, यानि 02 अक्टूबर की दोपहर 11 बजकर 40 मिनट तक रहेगी। चतुर्थी तिथि को देवी दुर्गा के कुष्माण्डा स्वरूप की पूजा की जायेगी। परिवार में खुशहाली के लिये, अच्छे स्वास्थ्य के लिये और यश, बल तथा लंबी उम्र की प्राप्ति के लिये आज के दिन मां कुष्माण्डा की पूजा करना चाहिए। साथ ही 01 अक्टूबर की दोपहर 02 बजकर 22 मिनट से शुरू होकर 02 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा राशिनुसार आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। लोग आपसे काफी प्रभावित होंगे। कुछ नए लोगों से शुभ काम में मदद मिल सकती है। ऑफिस में आपके काम की खूब तारीफ होगी। बॉस भी आपसे बेहद खुश रहेंगे। आपको नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसे पूरा करने के लिए आज से ही जुट जायेंगे। ब्राह्मण के पैर छूकर आशीर्वाद लें, आपका दिन अच्छा जायेगा।
Navratri 4th day 2019: नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और भोग
वृष राशि
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा। व्यावसायिक प्रगति के लिए दिन अनुकूल है। स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा। उनके साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं। इस राशि के स्टूडेंट्स को करियर में अच्छे परिणाम मिलेंगे। आज के दिन सूर्य देवता को जल अर्पित करें, आपको कामों में सफलता जरूर मिलेगी।
Navratri 2019: नवरात्रि के दिनों में घर के मुख्य द्वार पर लगाएं तोरण, बुरी शक्तियां रहेगी कोसों दूर
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में