आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और बुधवार का दिन है । तृतीया तिथि आज सुबह 05 बजकर 45 मिनट से शुरू हो चुकी है और पूरा दिन पूरी रात पार करके कल सुबह 06 बजकर 48 मिनट तक रहेगी । बता दूं की कल सुबह 5 बजे से शुरू होकर आज रात 4 बजकर 45 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा । इस योग के दौरान कोई काम सीखने से उसमें सिद्धि जरूर मिलती है। साथ ही कल यानि कि 15 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर आज दोपहर 2 बजकर 21 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा । आकाश में स्थित 27 नक्षत्रों में से भरणी को द्वितीय नक्षत्र माना जाता है जिसका अर्थ है- भरण-पोषण करना । साथ ही इस नक्षत्र का संबंध आंवले के वृक्ष से है। अतः भरणी नक्षत्र में शुक्राचार्य और आवंले के वृक्ष की उपासना जरूर करनी चाहिए।
मेष राशि - आज शिक्षा के क्षेत्र में आपको उन्नति मिल सकती है । किसी दूसरे का उत्साह देखकर आप उत्साहित हो सकते हैं । इस राशि के स्टूडेंट्स अगर किसी नये कोर्स में एडमिशन लेना चाह रहे हैं, तो आज का दिन शुभ है । साहित्य से जुड़े लोगों को उनकी काबिलियत के लिए सम्मानित किया जा सकता है । सोसाइटी में आपका मान-सम्मान बढ़ सकता है । माता- पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लें, आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी ।
वृष राशि - आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । आपको अचानक धन लाभ होगा । आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे । किसी नए काम को शुरूआत करने के बारे में विचार करेंगे । लव पार्टनर आपका सम्मान करेंगे । जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता का रस घुलेगा । आपके मन में सकारात्मकता रहेगी । इससे आपको फायदा होगा । आपको पुराने कामकाज में बेहतर नतीजे मिलेंगे । गायत्री मंत्र का जप करें, आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगा ।