धनु राशि - आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । परिवार से जुड़ा कोई जरुरी काम पूरा हो सकता है । आप संपर्क में आए व्यक्ति से शालीनता से बात करेंगे । आपके कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी । आज आप कोई ऐसा काम शुरू करने की सोच सकते हैं, जिसके लिए आपको लोन लेना पड़े, लेकिन अभी के लिये ये प्लान टाल देना अच्छा होगा। कोई पुराना रोग आपकी परेशानी को बढ़ा सकता है । डॉक्टर के सलाह की अनदेखी करने से बचें । आज के दिन जरुरतमंद को मीठे चावल दान करें, आपकी सभी समस्याओं का समाधान निकलेगा ।
मकर राशि - आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा । बड़े से बड़ा काम आसानी से पूरा कर लेंगे । बड़ों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी । बच्चों के साथ लज़ीज खाने का लुफ्त उठाएंगे । पिछली इंवेस्टमेंट से आपको फायदा हो सकता है । कानूनी मामले आज आसानी से निपट सकते हैं । आज हर तरह के लोगों से आपको मदद मिलेगी । आज के दिन घर से निकलते समय दही खाकर निकलें, आपके सभी
काम बनते नजर आयेंगे ।