आश्विन शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि और मंगलवार का दिन है । इसके साथ ही मंगलवार को नवरात्रि का तीसरा दिन यानि तृतीया तिथि है। तृतीया तिथि कि 30 सितंबर की शाम 04 बजकर 51 मिनट पर शुरू हो चुकी है और 01 अक्टूबर की दोपहर 01 बजकर 55 मिनट तक रहेगी। तृतीया तिथि को माता चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। माता चंद्रघंटा को देवी दुर्गा का उग्र रूप माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि माता चंद्रघंटा की आराधना करने से जातक को पाप-ताप और सभी बिघ्न बाधाओं से मुक्ति मिलाती है। इसके अलावा दोपहर 01 बजकर 56 मिनट के बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपको किसी खास व्यक्ति से प्रेरणा मिल सकती है। माता-पिता के साथ आप धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर बना रहेगा। आज आप बढ़िया खाने का लुफ्त उठायेंगे। आपकी किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होने की संभावना बन रही है। आपका दोस्त आपको बिजनेस के कुछ नये आइडिया दे सकता है। समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बनी रहेगी। कुछ बड़े लोग आपके व्यवहार से प्रसन्न होंगे। दाम्पत्यजीवन में मधुरता बढ़ेगी। रिश्ते बेहतर होंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें, तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे।
वृष राशि
आज आप पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। लोग आपसे खुश रहेंगे। आप बड़े बिजनेस ग्रुप से साझेदारी कर सकते हैं। आज आपको लाभ के कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आपको किसी सोर्स से धन लाभ होगा। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी समारोह में जाने का मौका मिलेगा। जानकार आपकी क्रिएटिविटी की सराहना करेंगे। मंदिर में साबुत मूंग की दाल दान करें, धन में वृद्धि होगी।
Navratri 2019: दिल्ली के इन 5 जगहों पर देखिए बंगाली दुर्गा पूजा उत्सव के भव्य पंडाल
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में