Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. बुध का गोचर, 7 जुलाई तक ये राशियांं रहें बचकर, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ

बुध का गोचर, 7 जुलाई तक ये राशियांं रहें बचकर, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ

22 जून की देर रात 3 बजकर 30 मिनट पर मार्गी यानि फिर सीधे चलने लगे है तत्पश्चात मार्गी गति से चलते हुए 7 जुलाई की दोपहर पहले 11 बजकर 5 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश कर जायेंगे।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: July 09, 2021 14:51 IST
बुध का गोचर, 7 जुलाई तक...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बुध का गोचर, 7 जुलाई तक ये राशियांं रहें बचकर, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार 1 मई की सुबह 5 बजकर 41 मिनट पर बुध, वृष राशि में प्रवेश किया था और 2 जून की देर रात 2 बजकर 13 मिनट पर वृष राशि में ही वक्री यानि उल्टे गति से गोचर करने लगे थे | इसके बाद 22 जून की देर रात 3 बजकर 30 मिनट पर मार्गी यानि फिर सीधे चलने लगे है तत्पश्चात मार्गी गति से चलते हुए 7 जुलाई की दोपहर पहले 11 बजकर 5 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश कर जायेंगे। 

हमारे सौर मण्डल के सारे ग्रह एक दूसरे से लाखों किलोमीटर दूर और सभी सूर्य का चक्कर लगाते रहते हैं, सबके अपने अपने परिक्रमा पथ हैं। सबकी तरह पृथ्वी का भी अपना परिक्रमा पथ है और वह भी सूर्य का चक्कर लगाती रहती है। कभी-कभी पृथ्वी किसी धीमे चल रहे ग्रह के बगल से तेजी से गुजरती है तो धीमे चल रहा ग्रह पीछे छूटता जाता है जैसे वह उल्टी दिशा में जा रहा हो। आप सब ने अनुभव किया होगा कि अगर एक धीमे चल रही रेल गाड़ी के बगल से दूसरी रेल तेजी से गुजरे तो धीमी वाली रेल पीछे जाती हुई लगती है जबकि वास्तव में वो उसे दिशा में जा रही होती है जिधर दूसरी जा रही होती है लेकिन आभास होता है कि वो पीछे जा रही है। ठीक वही बात ग्रहों और पृथ्वी के बीच घटित होती है। इसी को वक्री या मार्गी कहते हैं। जब उल्टा चलता हो तो वक्री और जब सीधा चले तो मार्गी । यहां एक बात बता दूं कि सूर्य और चंद्रमा हमेशा मार्गी रहते है तथा राहु और केतु हमेशा वक्री रहते है और बाकि पांच ग्रह पृथ्वी के सापेक्ष अपनी गति के कारण कभी मार्गी तो कभी वक्री होते रहते है। 

वक्री और मार्गी की और अब बात करते है आज बुध के इस मार्गी गोचर के दौरान यानि 7 जुलाई तक विभिन्न राशि वालों पर क्या प्रभाव होगा और उस स्थिति में शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये क्या उपाय करने चाहिए।

Panchak 2021: आज से शुरू पंचक, धन और करियर से जुड़े मामलों में बरतें सावधानी, वहीं ये काम करना होगा शुभ

मेष राशि

बुध आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर से आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी । साथ ही आपको धन लाभ भी होगा । साथ ही आपकी कलम आपकी ताकत बनी रहेगी । आप इस दौरान अपने आपमें मस्त रहेंगे। शत्रु भी आपसे दूर ही रहेंगे । बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए नाक में चांदी धारण करें । अगर नाक में नहीं पहन सकते तो अपने पास चांदी की कोई चीज़ रखें ।

वृष राशि
बुध ने आपके पहले स्थान पर गोचर किया है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से 7 जुलाई तक आपको राजा के समान सुख प्राप्त होगा | जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे | साथ ही आपको भरपूर यश-सम्मान की प्राप्ति होगी | आपके करियर में भी लाभ की स्थिति बनेगी | साथ ही आपकी संतान को न्यायालय से लाभ होगा । बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए हरे रंग की वस्तुओं को उपयोग में लाने से बचें।

बुध का गोचर, 7 जुलाई तक ये राशियांं रहें बचकर, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ

Image Source : INDIA TV
बुध का गोचर, 7 जुलाई तक ये राशियांं रहें बचकर, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ

मिथुन राशि
बुध ने आपके बारहवें स्थान पर गोचर किया है । बुध के इस गोचर के प्रभाव से समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा | आपको अपनी मेहनत के अनुसार धन लाभ होगा | जिससे आपकी आर्थिक स्थिति ठीक बनी रहेगी । परिवार में सबके साथ रिश्ते अच्छे बने रहेंगे । इस दौरान आपको आलस्य को त्यागना पड़ेगा और साथ ही झूठ का सहारा लेने से आपको बचना चाहिए । बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए किसी से झूठे वादे ना करें या अपने गुस्से पर काबू रखें | 

कर्क राशि
बुध आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे । ग्यारहवां स्थान आमदनी और कामना पूर्ति का होता है । बुध के इस गोचर के प्रभाव से अपनी आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए आपको अपनी कोशिश जारी रखनी चाहिए । साथ ही व्यर्थ की चीजों पर पैसे खर्च करने से आपको बचना चाहिए । इसके अलावा 7 जुलाई तक आपको अपना कीमती समय बर्बाद करने से बचना चाहिए । बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए गले में तांबे का पैसा धारण करें या तांबे का एक टुकड़ा अपने पास रखें।

बुध का गोचर, 7 जुलाई तक ये राशियांं रहें बचकर, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ

Image Source : INDIA TV
बुध का गोचर, 7 जुलाई तक ये राशियांं रहें बचकर, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ

सिंह राशि
बुध आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे । बुध के इस गोचर से आपको अपने करियर में सफलता पाने के लिये और साथ ही पिता की तरक्की सुनिश्चित करने के लिये मेहनत जारी रखनी होगी । इस दौरान आपको अपने पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए । इसके अलावा आपको इस बीच अपने खाने-पीने का ध्यान रखना चाहिए और अपनी जीभ के स्वाद पर कंट्रोल करना चाहिए । बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने और अशुभ स्थिति से बचने के लिए  शनि के उपाय करें।

कन्या राशि
बुध आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे । नवां स्थान भाग्य का होता है। बुध के इस गोचर से आपका भाग्योदय होगा | आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी । आप अपने परिवार का पूरा ख्याल रखेंगे । इस दौरान आपको धन का लाभ मिलेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी । इसके अलावा आपको अपनी मेहनत का उचित फल मिलेगा। बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए लोहे की लाल रंग की गोलियां अपने पास रखें । 

बुध का गोचर, 7 जुलाई तक ये राशियांं रहें बचकर, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ

Image Source : INDIA TV
बुध का गोचर, 7 जुलाई तक ये राशियांं रहें बचकर, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ

तुला राशि
बुध ने आपके आठवें स्थान पर गोचर किया है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको अपने काम पूरे करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है । आपको अपना संग्रहित धन संभालकर रखना चाहिए । साथ ही अपनी माता और अपनी संतान की सेहत का भी ख्याल बनाये रखें । बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने और अशुभ स्थिति से बचने के लिए पूजा का स्थान बार-बार न बदले या घर की सीढियाँ बार-बार तोडवाकर न बनवाएं।
 
वृश्चिक राशि
बुध आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे । बुध के इस गोचर के प्रभाव से अगर आप 7 जुलाई तक दूसरों की भलाई का कार्य करेंगे | आपकी कलम की ताकत बड़े से बड़े शत्रु को भी परास्त करने का काम करेगी । अपनी मेहनत से धन अर्जित करने में सफल होंगे। खासकर कि दस्तकारी का काम करने वाले लोगों की तरक्की होगी । बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने और अशुभ स्थिति से बचने के लिए  सट्टा ना खेले या महिलाओं का सम्मान करें।

बुध का गोचर, 7 जुलाई तक ये राशियांं रहें बचकर, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ

Image Source : INDIA TV
बुध का गोचर, 7 जुलाई तक ये राशियांं रहें बचकर, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ

धनु राशि
बुध ने आपके छठे स्थान पर गोचर किया है । बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपकी वाणी से निकले हुए शब्द बहुत प्रभावशाली होंगे | इस बीच आप जितना धैर्य बनाकर रखेंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा । शिक्षा, लेखन और कृषि क्षेत्र से संबंधित लोगों को लाभ के कई सारे मौके मिलेंगे । किसी वाद-विवाद या कोर्ट केस का फैसला आपके पक्ष में होगा। बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये कोई भी शुभ कार्य करने से पहले किसी छोटी कन्या का आशीर्वाद जरूर लें। 

मकर राशि
बुध आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे । बुध का यह गोचर हर तरह से आपकी संतान के लिये फायदेमंद रहेगा । हालांकि जीवनसाथी के साथ बात-चीत करते समय आपको खुद पर थोड़ा संयम रखने की जरुरत है। आपको आर्थिक रूप से लाभ पाने के अवसर प्राप्त होंगे | कोई भी मौका हाथ से ना जाने दें | प्यार के मामलों में भी आपको सावधान रहना चाहिए । बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने और अशुभ स्थिति से बचने के लिए गले में तांबे का पैसा धारण करें।

बुध का गोचर, 7 जुलाई तक ये राशियांं रहें बचकर, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ

Image Source : INDIA TV
बुध का गोचर, 7 जुलाई तक ये राशियांं रहें बचकर, वहीं इन्हें मिलेगा धनलाभ

कुंभ राशि
बुध ने आपके चौथे स्थान पर गोचर किया है । बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी । भूमि-भवन का लाभ और वाहन का सुख मिलेगा । इस दौरान आपको अपनी माता से पूरा सहयोग मिलेगा । धन के साथ ही आपकी स्वास्थ्य में भी बढ़ोतरी होगी । सरकारी कार्यों से आपको लाभ मिलेगा । आपकी उन्नति सुनिश्चित होगी । इस दौरान आप धैर्यवान बने रहेंगे । बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये वृहस्पति का उपाय करें या गले में चांदी धारण करें।

मीन राशि
बुध आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे । बुध के इस गोचर से आपको अपने कार्यों में अपने सगे-सम्बंधियों से सहयोग प्राप्त होगा । भाई-बहनों से रिश्ते बेहतर होंगे । इस बीच आप दूसरों के सामने अपनी बातों को अच्छी तरह से रख पायेंगे । आर्थिक दृष्टिकोण से भी बुध का यह गोचर आपके लिये फायदेमंद रहेगा । आपको इस बीच अपने परिवार के लोगों का और उनकी जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए । बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन फिटकरी से दांत साफ करें। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement