नया साल आते ही लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि ये साल उनके करियर के लिए कैसा रहेगा। अगर आपकी राशि मेष है और आप जानना चाहते हैं कि साल 2021 में जो आप चाहते हैं वो इस साल कर पाएंगे या नहीं, या फिर प्रमोशन होने का क्या चांस है। ये सब कुछ ज्योतिषाचार्य अनिल कुमार ठक्कर से जानिए।
मेष राशि करियर वार्षिक राशिफल 2021
मेष राशिफल 2021 के अनुसार, इस वर्ष शनि देव मेष राशि के दशम भाव में विराजमान रहेंगे। वर्ष के मध्य से अंत तक गुरु बृहस्पति का गोचर भी आपकी राशि के एकादश भाव में होगा। साथ ही छाया ग्रह राहु आपके दूसरे भाव में तो, वहीं केतु राशि से अष्टम भाव को प्रभावित करेंगे। लाल ग्रह मंगल वर्ष की शुरुआत में आपकी ही राशि में प्रवेश करेगा, जिससे आपका लग्न भाव सक्रिय होगा। भौतिक सुखों के देवता भी, दूसरे माह में गुरु बृहस्पति के साथ युति करने के बाद, आपके एकादश भाव में प्रस्थान कर जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप जहां आपको अपने करियर में अच्छे फलों की प्राप्ति होगी तो वहीं आपको अपने आर्थिक जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको शुरुआती दिनों में प्रतिकूल फल प्राप्त होंगे, लेकिन मध्य जनवरी से फरवरी के मध्य का समय, नौकरी पेशा जातकों के लिए विशेष सावधानी भरा रहने वाला है क्योंकि इस समय में आपके कर्म भाव के स्वामी शनिदेव अस्त रहेंगे। हालांकि व्यापार करने वाले जातकों के लिए समय बेहतर रहेगा। उन्हें अपनी आमदनी को बढ़ाने के कई मौके प्राप्त होंगे। साथ ही विदेशों से धन अर्जित करने में भी अपार सफलता मिलेगी।