साल 2021 में राहु का गोचर के साथ कई ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं। जिसका असर हर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश के साल 2021 में मेष, वृष, मिथुन और कर्क राशि के जातकों का आर्थिक स्थिति कैसी रहेगा। किन्हें मिल सकता है बिजनेस में लाभ और किन्हें नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
मेष राशि की आर्थिक स्थिति रहेगी ठीक
पूरे साल दूसरे स्थान पर राहु का गोचर आपको कई रास्तों से धन लाभ करायेगा। 30 जनवरी से 21 फरवरी तक कुम्भ का वक्री बुध लाभ करायेगा। इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। यह वर्ष आपके काम करने के तरीकों में बदलाव लायेगा। जिससे आपको लाभ मिलेगा। इस वर्ष में आपके पास पैसों की कमी नहीं होगी।
धनु राशि वार्षिक राशिफल 2021: नया साल आपके लिए सकारात्मक रहेगा, बस इन बातों पर देना होगा ध्यान
वृष राशि के जातको को प्रापर्टी में मिलेगा लाभ
आपकी आर्थिक स्थिति इस वर्ष ठीक-ठाक रहेगी। परिवार का व्यय बढेगा। जिससे आप कुछ परेशान होंगें। बिज़नेस के क्षेत्र में है तो आपको भविष्य में लाभ मिलेगा। साल के मध्य और अंत में कमाई के साधन मिलेगें| साथ ही आपकी सम्पति से आपको पूरा लाभ मिलेगा, जिसके तहत साल के मध्य तक आपके पास एक अच्छी आमदनी होगी।
मिथुन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में थोड़ा उतार-चढ़ाव आएगा
मकर राशि में गोचर कर रहे गुरु की पूर्ण दृष्टि आपको धन स्थान पर पड़ेगी जहाँ कर्क राशि है जो गुरु को उच्च राशि है। अतः आपकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा। आपके ऊपर पारिवारि से संबंधित जिम्मेदारियां कुछ बढेंगी। जिससे आप परेशान होंगें। लेकिन घबराने की बात नहीं है इस परेशानी का हलबहुत जल्द ही निकल जायेगा। आपको कोई अच्छे परिणाम मिलेंगे जैसे आपकी कोई पुरानी प्रॉपर्टी, जिसे आप बेचना चाहते है। उससे आपको अच्छा फायदा होगा। आपका रुका हुआ पैसा आपको मिलेगा। लेकिन इस साल आपका खर्च भी थोड़ा सा बढेगा।
वृश्चिक राशि वार्षिक राशिफल 2021: आपके लिए बेहतरीन होगा नया साल, क्रोध पर काबू रखने की है आवश्यकता
कर्क राशि के जातकों का कारोबार में होगा बदलाव
यह वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहने वाली है। आपको थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा जैसे की आपके कारोबार से संबंधित, आपके धन से संबंधित आदि। आप बचत के लिए अपने कारोबार में कुछ बदलाव करने का विचार लायेंगे।
मेष, वृष, मिथुन और कर्क राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए करें क्लिक
सिंह राशि की आर्थिक स्थिति रहेगी अच्छी
इस साल आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। पैसों के मामलों में थोड़ा सावधान रहें। किसी को कर्ज देने से पहले सही ढंग से उसके बारे में जांच पड़ताल करलें अन्यथा दिया हुआ पैसा व्यर्थ होगा। आप अपने घर की सजावट पर पैसा खर्च करेंगें, जो आपके लिए बेहतर होगा।
कन्या राशि बिजनेस के मामले में करे सोच-विचार
इस साल आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। इस वर्ष में आप अपने कार्यस्थल और अपने बिज़नेस से जुड़े मामलों में सोच विचार करके ही फैसला लें जिनसे फायदा हो और आपको निराश न होना पड़े। पैसों से संबंधित थोड़ा सावधान रहें। अगर आप किसी सरकारी क्षेत्र में काम करते है तो इस साल आपको थोड़ी परेशानी होगी| लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है, समय रहते सब ठीक हो जायेगा।
तुला राशि की आर्थिक स्थिति में रहेगा उतार-चढ़ाव
वर्ष प्रवेश के समय दूसरे घर में राहु और 6 अप्रैल से 14 सितंबर और फिर 20 नवंबर से गुरु के गोचर से आमदनी पर शुभ दृष्टि होने से लाभ होगा। कुल मिलकर इस साल आपकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आपके सीनियर्स आपके ऊपर काम के प्रति प्रेशर बनायेंगें। आपके बॉस आपके काम से न खुश रहेंगे, जिसकी वजह से आपको दिक्कतें होंगी।
वृश्चिक राशि के जातकों को होगा धनलाभ
आपकी आर्थिक स्थिति इस साल अच्छी रहेगी। आपको धन के मामले में कोई परेशानी नहीं होगी। आपको अपने बिज़नेस में फायदा मिलेगा जिसे आपके बिज़नेस में चांदी ही चांदी होगी। बिज़नेस करने वालों को कोई बड़ी डील मिलेगी जिसे पाकर आप खुश होंगे। साथ ही नौकरी पेशा लोगों को भी कोई खास मेहनत नही करनी पड़ेगी।
सिंह, कन्या, तुला औैर वृश्चिक राशि के बारे में विस्तार से जानने के लिए करें क्लिक
धनु राशि के जातकों को मिलेगा राजकीय सम्मान
इस साल आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया रहने वाली है। साल में आपको काफी अच्छे फायदे देखने को मिलेंगे। आपकी आमदनी के अनअपेक्षित सोर्स प्राप्त होंगे। एकाएक कोई नया प्रपोज़ल आपके सामने होगा और आप न नहीं कह पाएंगे। इस साल आप कोई नया वाहन खरीद सकते है।
मकर राशि के जातकों का लेन-देन से बचे
इस वर्ष आर्थिक मामलों में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी। आप अपने कारोबार को बढाने के लिए कोई बड़ा कदम उठाएंगे लेकिन कदम बढाने से पहले आप अपने बड़े या जो बड़ों के समान है उनकी राय लें या फिर अपने बिज़नेस के कलीग्स की राय ले। पैसों के लेन-देन से थोड़ा सतर्क रहें। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है सब ठीक हो जायेगा।
कुंभ राशि की आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी
आयेश गुरु अपने स्थान से दूसरे है अतः इस वर्ष में आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। आपकी पुरानी जायदाद आपको मिलेगी जिसे आप अपने फ्यूचर के लिए सेफ करेंगें या किसी अच्छी जगह इन्वेस्ट करेंगे। नौकरी पेशा युवा को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। जिनका परिणाम भी उन्हें अच्छा मिलेगा। अगर आप अपना बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है या फिर अपने फैमिली बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहते है तो...
मीन राशि पैसों संबंधी हो सकती है परेशानी
इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। पैसों से संबंधित आपको थोड़ी परेशानी होगी। यदि आप किसी को क़र्ज़ दे रहे है तो क़र्ज़ देने से पहले आप उस व्यक्ति के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करलें जिसमे आपकी भलाई होगी, अन्यथा आपका सारा पैसा बर्बाद हो जायेगा। पैसों से संबंधित हिसाब-किताब रखें जिससे आगे चलकर आपको कोई प्रॉब्लम न हो।