आज श्रावण शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और गुरूवार का दिन है। इसके साथ ही आज अष्टमी तिथि सुबह 10 बजकर 31 मिनट तक ही रहेगी इसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। विशाखा नक्षत्र है जो रात 9 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। विशाखा नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। विशाखा नक्षत्र के साथ-साथ आज शुक्ल योग भी है जो दोपहर 12 बजकर 59 मिनट तक रहेगा। माना जाता है कि इस योग मे किए हर कार्य में सफलता जरूर मिलती है।
इस योग में गुरु या प्रभु की कृपा अवश्य बरसती है तथा मंत्र भी सिद्ध होते हैं। लेकिन दोपहर 1 बजे से ब्रह्म योग शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग की यानि कि यायीजयद योग रात 09:28 से अगली सुबह सूर्योदय तक रहेगा। इसके साथ ही सर्वार्थसिद्धि योग यानि कि सारे काम बनाने वाले योग रात 09:27 से अगली रात 09:58 तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है, आज आप जो भी काम शुरु करेंगे उसमें आपको सफलता जरुर मिलेगी । जो लोग सरकारी नौकरी से जुड़े हैं, उनके लिए दिन उत्तम रहने वाला है। लंबे समय से प्रमोशन में आ रही रुकावटें आज दूर हो सकती हैं। जिनकी जॉब अभी नयी-नयी शुरु हुयी है, उनको ऑफिस में साथियों का सहयोग प्राप्त होगा। हॉस्टल में रह रहे छात्र पढ़ाई पर ध्यान दें । उन्हें ज्यादा मेहनत करने की आवश्यक्ता है । भविष्य में मेहनत का लाभ आपको जरूर मिलेगा। भगवान शिव को प्रणाम पूजा करें, आपको अवश्य ही लाभ मिलेगा।
Vastu Tips: कभी भी इस दिशा में न रखें झाड़ू, आएगी दरिद्रता
वृष राशि
आज आपका दिन बढ़िया रहने वाला है। आज परिवार के लोगों से आपको भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। खासकर कि आपके प्रति बड़ों का प्यार बना रहेगा। साथ ही बच्चे आपसे खुश रहेंगे। आज आप नये बिजनेस को शुरू करने का विचार करेंगे। आज किसी भी कार्य में सफलता आपके हाथ जरूर लगेगी । आज तरक्की के किसी भी अवसर को अपने हाथ से ना जाने दें, कोई भी छोटा चांस आपको मालामाल बना सकता है। आज कम मेहनत में ज्यादा फल पाने वाला दिन हैं, इसे आप अपने परिश्रम से और भी अच्छा बना सकते हैं। श्री हरि का ध्यान करें, अपको तरक्की मिलेगी।
राहु के अशुभ फल से बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय, ये ग्रह बना देगा धनवान
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में