श्रावण शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और शनिवार का दिन है। वही दशमी तिथि सुबह 10 बजकर 09 मिनट तक ही रहेगी इसके बाद एकादशी तिथि शुरू हो जाएगी जो कल यानि कि रविवार की सुबह 10 बजकर 53 मिनट तक रहेगी। यानि एकादशी का व्रत कल ही रखा जाएगा। वहीं ज्येष्ठा नक्षत्र रात 11 बजकर 06 मिनट तक रहेगा। ज्येष्ठा नक्षत्र के साथ-साथ इंद्र योग और बेहद ही शुभ रवि योग भी है।
इंद्र योग रात 08 बजकर 44 मिनट तक तो वहीं रवि योग रात 11 बजकर 06 मिनट तक रहेगा। रवि योग में किया हर कार्य निश्चित रूप से सफल होता है। तो आज दशमी तिथि, शनिवार और ज्येष्ठा नक्षत्र के संयोग में आप कौन कौन से उपाय करके अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं। व्यापार में उन्नति सुनिश्चित कर सकते हैं या स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से निजात पा सकते हैं। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
Vastu Tips: इस समय गलती से भी न लगाएं झाड़ू, घर आएगी दरिद्रता
मेष राशि
आज का दिन अच्छा रहने वाला है। कहीं बाहर यात्रा का योग बन रहा है। परिवार के किसी सदस्य के साथ मंदिर में दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं, तो संबंधित क्षेत्र से जुड़े लोगों से एक बार सलाह जरूर ले लें। माता-पिता के आशीर्वाद से आज आपको काम में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। दूसरों पर आपके काम और व्यवहार का पॉजिटिव असर पड़ेगा। पैसों से जुड़ा कोई पुराना लेन-देन आज फायदेमंद साबित हो सकता है। जीवनसाथी को लेकर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। छात्रों के लिए समय अच्छा रहेगा। गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं, आपको हर काम में अच्छे परिणाम मिलेंगे।
बकरीद 2018: 12 अगस्त को मनाई जाएगी बकरा 'ईद', जानिए कुर्बानी का महत्व
वृष राशि
आज का दिन शानदार रहने वाला है। जो लोग जॉब कर रहे हैं, आज उन्हें अपने किसी काम के लिये इन्क्रीमेंट मिल सकता है। वहीं जो लोग जॉब की तलाश में हैं, उनकी तलाश आज पूरी हो सकती है। आज आप किसी कम्पनी में इंट्रव्यू के लिये जा सकते हैं। आपका उत्साह बना रहेगा। मन में नई चीज़ों को जानने के लिये उत्सुकता भी रहेगी। आपके भाई-बहन काम में आपकी पूरी मदद करेंगे। जीवनसाथी के साथ संबंधों में प्यार बना रहेगा। आप उन्हें कोई ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। मन्दिर में हरे मूंग का दान करें, आपका उत्साह बना रहेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में