नई दिल्ली: आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और मंगलवार का दिन है, लेकिन द्वादशी तिथि आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जायेगी और हर माह के कृष्ण और शुक्ल दोनों पक्षों की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत किया जाता है। अतः आज प्रदोष व्रत किया जायेगा। साथ ही आपको बता दूं कि ये प्रदोष भौम प्रदोष व्रत है। जब प्रदोष व्रत मंगलवार के दिन पड़ता है, तो उसे भौम प्रदोष कहा जाता है। ये व्रत मुख्य रूप से ऋण से मुक्ति पाने के लिये किया जाता है। अतः आज का दिन ऋण मुक्ति के लिये श्रेष्ठ है। ऋण मुक्ति के अलावा आज के दिन कुछ विशेष उपाय करके आप मंगल से जुड़ी अन्य परेशानियों से कैसे छुटकारा पा सकते हैं।
मेष राशि - आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा । नए दोस्त बनेंगे और आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा । आसपास के लोगों से मदद मिल सकती है । आपको व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है । दैनिक कार्यों में सफलता के आसार बन सकते हैं । जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बनेंगे । भाई-बहन के साथ संबंध बेहतर होंगे । शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, आपकी हर मनोकामना पूरी होगी ।
वृष राशि - आज आपका दिन खुशियों से भरेगा । आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी । आपके पारिवारिक जीवन में खुशियों का माहौल बना रहेगा । किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होगी। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी । इस राशि के स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन लगेगा ।
आपका प्रेम-प्रसंग के प्रति झुकाव रहेगा । स्वास्थ्य फिट रहेगा । जरूरतमंद को भोजन कराएं,आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।