माघ शुक्ल पक्ष की उदया पंचमी तिथि और गुरुवार का दिन है। पंचमी तिथि आज दोपहर 1 बजकर 20 मिनट तक रहेगी उसके बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी। साथ में आज उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और सिद्ध योग है। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र शाम 3 बजकर 12 मिनट तक रहेगा उसके बाद रेवती नक्षत्र लग जयेगा। इसके अलावा सिद्ध योग भी है जो पूरा दिन पूरी रात पार कर अगली भोर 5 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। यह योग गुरु से मंत्र दीक्षा लेकर मंत्र जपने का उत्तम योग है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा राशिनुसार आपका दिन।
मेष राशि
आज कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात दिन को और बेहतर बना देगी। जीवन में तरक्की के नये रास्ते भी खुलेंगे। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी। अपने कुछ खास काम निपटाने के लिए आपको अपने रूटीन में बदलाव करना पड़ सकता है। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी हिल स्टेशन पर जाने की प्लानिंग बना सकते है। अगर आप किसी तरह का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो पहले आपको सब कुछ अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए। मां दुर्गा की पूजा करें, आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी।
बसंत पंचमी कल?, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सरस्वती मंत्र
वृष राशि
आज आपको बिजनेस के क्षेत्र में कुछ नए लोगों से मदद मिलेगी। आपका सामाजिक जीवन भी आज हर तरह से बेहतर बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको काम के लिए वाहवाही मिलेगी। आर्थिक स्थिति में प्रगति होगी। आप खुद को सही साबित करने में सफल रहेंगे। किसी काम को पूरा करने के लिए आपके दिमाग में कोई नया आईडिया आयेगा। अगर आप कुछ दिनों से अपने पेट दर्द की समस्या से परेशान है, तो आज आपको उससे छुटकारा मिलेगा। कन्याओं को भोजन कराए और उनका आशीर्वाद लें, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
बसंत पंचमी के दिन राशिनुसार करें ये खास उपाय, होगी हर इच्छा पूरी
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में