माघ शुक्ल पक्ष की उदया चतुर्थी तिथि और बुधवार का दिन है। चतुर्थी तिथि सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक रहेगी उसके बाद पंचमी तिथि लग जाएगी।आपको बता दूं कि 30 जनवरी को देर रात 2 बजकर 54 मिनट पर बुध कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इसके अलावा दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा उसके बाद उत्तराभाद्रपद नक्षत्र लग जाएगा। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनिदेव हैं। वहीं आपको बता दें कि रवि योग और कुमार योग दोनो एक साथ है। रवि योग दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक रहेगा वहीं कुमार योग आज 10 बजकर शुरु होकर 12 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। ये दोनों ही योग बड़े शुभ माने जाते हैं। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आप पूरे दिन नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे। इस राशि के शिक्षकों के लिए आज का दिन कुछ खास रहेगा। आज मेहनत का परिणाम आपके पक्ष में होगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। आप उनके साथ मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण कार्य में आपको अपनी माता का सहयोग मिलेगा। इस राशि के जो लोग वकील हैं, आज उन्हें किसी बड़े केस में जीत हासिल हो सकती है। आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। मंदिर के बाहर बैठे लोगों को भोजन कराएं, कारोबार में तरक्की होगी।
जानिए 29 या 30 जनवरी कब है बसंत पंचमी?, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सरस्वती मंत्र
वृष राशि
आज का दिन कार्यक्षेत्र में तरक्की दिलाने वाला रहेगा। माता-पिता के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। लोग आपको सपोर्ट करेंगे। इससे आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। आप हर कदम पर सच का साथ देंगे। आज आप धार्मिक किताब पढ़ने में रूचि ले सकते हैं। आपका कोई सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा। किसी करीबी को आज आपसे कुछ अपेक्षाएं हो सकती हैं। बिजनेस पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होंगे। उनके साथ मिलकर किये गये कामों से आपको फायदा होगा। गाय को हरी घास खिलाएं ,आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी।31 जनवरी को बुध कर रहा है कुंभ राशि में प्रवेश, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में