माघ कृष्ण पक्ष कि द्वादशी तिथि और मंगलवार का दिन है। द्वादशी तिथि रात 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी। इसके अलावा ध्रुव योग पूरा दिन पूरी रात पार कर अगली भोर 4 बजकर 47 मिनट तक रहेगा। ध्रुव योग के दौरान किया गया कोइ भी स्थिर कार्य सफल होता। जैसे किसी भवन या इमारत आदि का निर्माण करने से इस योग में सफलता मिलती है। लेकिन इस योग में किया गया कोई भी अस्थिर कार्य। जैसे कोई गाड़ी या वाहन खरीदना इस योग में सही नहीं माना जाता है। वहीं रात 11 बजकर 46 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र
रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका दिन शानदार रहेगा| शाम तक आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है | आपके लिए ज्यादातर चीजें बहुत आसानी से सुलझती जाएंगी| वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी, जिनके पास पैसे कमाने के बहुत अच्छे विचार होंगे| लोगों की मदद से आपकी इनकम बढ़ सकती है| आज आप अपनी कमियों को निखारने का प्रयास कर सकते हैं| हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं। इस उपाय से रोजगार प्राप्ति होगी हैं।
Vastu Tips: दक्षिण दिशा में खिड़की बनवाना माना जाता है अशुभ, जानें वजह
वृष राशि
आज आपका दिन उत्तम रहेगा | आप ऐसा कोई काम करेंगे, जिससे आपकी तारीफ होगी | किसी भी नए ऑफर के लिए आपको तैयार रहना चाहिए, ये अचानक मिल सकता है | कार्यस्थल पर चीजें आपके अनुसार रहने की संभावना है। सामाजिक कामों में आप सफल रहेंगे | जो लोग शादीशुदा हैं, वे शाम को किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डीनर का प्लान बनायेंगे | आपके घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी | हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
Vastu Tips:घर में पूर्व दिशा में खिड़की का निर्माण करवाने से बनी रहती है सूर्य देव की कृपा