माघ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। सप्तमी तिथि सुबह 7 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। उसके बाद अष्टमी तिथि शुरु हो जायेगी। अष्टमी तिथि अगले दिन 5 बजकर 34 मिनट तक रहेगी और माघ कृष्ण की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी के रूप में मनया जाता है। साथ ही आज दोपहर 3 बजकर 6 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। उसके बाद धृति योग लग जायेगा। सुकर्मा योग के दौरान किए गये कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आती है, अपितु कार्य सफल होते हैं। विशेषकर कि नई नौकरी ज्वॉइन करने के लिये ये योग बड़ा ही शुभ होता है। इसके साथ आज चित्रा नक्षत्र भी है। चित्रा नक्षत्र पूरा दिन पार करके देर रात 1 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से चित्रा नक्षत्र 14वां नक्षत्र है। इसके अलावा मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग यानि यायीजयद योग सुबह 07:18 से रात 01:13 तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज का दिन शानदार रहने वाला है। करियर में उन्नति के लिये आज कोई नया सजेशन आपको मिल सकता है। किसी नये काम को स्टार्ट करने के लिये आज का दिन ठीक है। आज आप जो भी फैसला करेंगे, उससे फायदा जरुर मिलेगा। यात्रा से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। इस राशि के जो लोग राजनीति से जुड़ें हैं आज उन्हें सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होने का अवसर मिलेगा साथ ही उनका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। स्वास्थ्य आज फिट रहेगा। कन्याओं को भोजन कराए, तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे।
जानें किस राशि के लिए शुभ होता है पुखराज रत्न, साथ ही ये राशियां कभी भी ना पहनें ये रत्न
वृष राशि
आज का दिन खुशियां लेकर आया है। आज आपका तीर उस निशाने पर जाकर लगेगा जहां आप सोच रहे थे। आज धैर्य को बनायें रखने के लिये जरुरत है, आपने जो चाहा था वो आपको मिलेगा। ऑफिस में आज आपके बैठने की जगह में परिवर्तन हो सकता है। आज अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द से जल्द किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा कर लें। इस राशि के छात्रों के लिये आज का दिन ठीक हैं कोई शुभ समाचार मिलने की सम्भावना बन रही है। स्वास्थ्य आज सामान्य रहेगा। चिड़ियों को दाना खिलाने से आपके सभी कष्टों का निवारण होगा।
वास्तु टिप्स: घर में नहीं बनावाना चाहिए बेसमेंट, पड़ता है नकारात्मक असर
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में