चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और शनिवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज देर रात 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। उसके बाद पंचमी तिथि शुरू हो जायेगी। नवरात्र का चौथा दिन है। आज के दिन देवी दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्माण्डा की उपासना की जायेगी। साथ ही वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। नवरात्र के दौरान पड़ने के कारण इस चतुर्थी व्रत का महत्व और भी बढ गया है। अतः आज के दिन माता कूष्मांडा के साथ श्री गणेश भगवान की उपासना करना बड़ा ही लाभकारी सिद्ध होगा।
शनिवार को दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर शुक्राचार्य वृष राशि में प्रवेश करेंगे और 5 जुलाई को पूरा दिन पूरी रात पार करके अगले दिन की सुबह 5 बजकर 10 मिनट तक यहीं पर गोचर करते रहेंगे। लिहाजा शुक्राचार्य के इस गोचर के शुभ फल शुनिश्चित करने के लिए और अशुभ फलों से बचने के लिए। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा राशिनुसार आपका दिन।
मेष राशि
आज थोड़ी-सी मेहनत से आपको बड़ा मुनाफा होगा। दोस्तों के साथ देवी मां के दर्शन के लिए मंदिर जायेंगे। आज बड़े-बुजुर्ग अपने मित्रों से मिल सकते हैं। अचानक नए स्रोतों से धन लाभ होगा। इस राशि के कंप्यूटर से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तें अच्छे बने रहेंगे। देवी कुष्मांडा आपकी आयु में बढ़ोतरी करेगी। आज आपके आसपास का माहौल बेहतर रहेगा। आज आपके ज्यादातर काम समय पर पूरे होने के योग बन रहे हैं। दुर्गा जी को हलवे का भोग लगाएं, करियर में सफलता मिलेगी।
वास्तु टिप्स: पूजाघर में रखा शंख लाता है सुख और समृद्धि
वृष राशि
आज नवरात्र के शुभ अवसर पर देवी कुष्मांडा का आप पर आशीर्वाद बना रहेगा। इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, उनको जीवन में खूब सफलता प्राप्त होगी। आपसी समझ आपके दाम्पत्य संबंधों को बेहतर बनायेगी। पारिवारिक जीवन आज हर तरह से मजबूत रहेगा। आपको बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। सेहत के मामले में आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आज घर पर किसी धार्मिक आयोजन की रुपरेखा निर्मित होगी। दोस्तों से अचानक मुलाकात हो सकती है। देवी माँ को लाल चुनरी चढ़ाएं, रिश्ते बेहतर होंगे।
वास्तु टिप्स: माँ दुर्गा को नहीं चढ़ाने चाहिए दूब, बेल और हरसिंगार
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में