Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. 7 दिसंबर राशिफल: मीन राशि वालों को गुस्से पर काबू करने की जरूरत, जानिए बाकी राशियों का हाल

7 दिसंबर राशिफल: मीन राशि वालों को गुस्से पर काबू करने की जरूरत, जानिए बाकी राशियों का हाल

सोमवार यानि की 2 दिसम्बर की देर रात को शुरू हुआ पंचक आज देर रात 1 बजकर 28 मिनट पर समाप्त हो जायेगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 07, 2019 11:59 IST
7 दिसंबर राशिफल
7 दिसंबर राशिफल

आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शनिवार का दिन है। आज व्यतीपात योग शाम 5 बजकर 3 मिनट तक रहेगा। इस योग में कोई भी नया कार्य शुरू करने से वह कार्य सफल नहीं होता है। इस योग के दौरान यदि आप किसी का भला करना भी चाहेंगे तो उसका या आपका बुरा ही होगा यानि आप अच्छा बनने के चक्कर में बुरा बन जायेंगे । साथ ही आज रेवती नक्षत्र भी है। रेवती नक्षत्र आज देर रात 1 बजकर 28 मिनट तक रहेगा । आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से रेवती नक्षत्र को अंतिम नक्षत्र माना जाता है। इसके अलावा पिछले सोमवार यानि की 2 दिसम्बर की देर रात को शुरू हुआ पंचक आज देर रात 1 बजकर 28 मिनट पर समाप्त हो जायेगा। 

आइए जानते हैं आज आपकी राशि क्या कहती है-

मेष

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद हो सकता है। आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। कोई नया क्लाइंट आपसे जुड़ने की कोशिश करेगा। किसी पुराने मित्र से आपकी मुलाकात होगी। आपके परिवार के सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी।  जीवनसाथी के साथ आप ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगे। मंदिर में गुड़ का दान करें, समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

वृष

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी-खासी सफलता मिलेगी। आपकी योजनाएँ समय से पूरी हो जायेंगी। आपके परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। अपनी उर्जा से आप बहुत कुछ हासिल कर लेंगे। आपके भौतिक साधनों में बढ़ोतरी होगी। नौकरी में आपको बड़ा फायदा हो सकता है। 

मिथुन

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप थोड़े ज्यादा संवेदनशील हो सकते हैं। आप थोड़े सुस्त हो सकते हैं। संतान के साथ थोड़े विवाद होने की संभावना बन रही है। जरा-सी बात भी आपको चुभ सकती है। आपको किसी भी मामले को बातचीत और शांति से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए। जरूरतमंद को काला वस्त्र दान दें, स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

कर्क

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आप किसी काम में बहुत हद तक व्यस्त हो सकते हैं। आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जरूरत से ज्यादा एकाग्रता के कारण आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है। आपके सभी काम मन-मुताबिक पूरे हो सकते हैं। एक तरफा सोच आपको परेशानी में डाल सकती है। अपनी वाणी पर संयम रखें।

सिंह

राशिवालों आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। ऑफिस में काम को लेकर किसी सीनियर से डिस्कस कर सकते हैं। कारोबारी अगर सलाह लेकर काम करें तो फायदा होगा। बॉस आपकी परफॉरमेंस से खुश होंगे। जीवनसाथी से आपको कोई अच्छा-सा गिफ्ट भी मिल सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। 

कन्या

आज आपका दिन शानदार रहेगा। किस्मत के सहयोग से जो भी होगा, आपके फेवर में होगा। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। कारोबारियों को उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा। ऑफिस में आपको अपनी राय रखने का पूरा मौका मिलेगा। दूसरे लोग आपकी योजना से काफी प्रभावित होंगे। लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। परिवार के लोग मददगार साबित होंगे। 

तुला

आज आपका दिन व्यस्तता में बीत सकता है। किसी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए घर में पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आप नई जिम्मेदारी लेने में थोड़ा संकोच कर सकते हैं। आपके कुछ खास काम अटक सकते हैं। आपकी कोशिशों में कुछ न कुछ कमी आ सकती है। आप कोई चीज कहीं रखकर भूल सकते हैं। आपको अपने साथ डायरी मेंटेन करने की जरूरत है। 

वृश्चिक

आज किसी करीबी की मदद कर सकते हैं। आज आपके काम आसान होंगे।  आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। पार्टनर आपकी हर बात समझने की कोशिश करेगा। किसी काम में वो आपकी सलाह भी ले सकते हैं। आपके रिश्ते में नयापन आयेगा। आपको आर्थिक रूप से लाभ मिल सकता है। ॉ

धनु

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे। नए कार्यों में आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। इस राशि के साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आप जिससे मदद की उम्मीद करेंगे, उससे आपको समय पर मदद मिल जायेगी। अनाथालय में जाकर बच्चों को फल बाटें, संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे।

मकर

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपके अधूरे काम पूरे हो सकते हैं। आपको कुछ नए मौके मिल सकते हैं। मिलकर किये गए कामों में आपको बहुत हद तक सफलता मिलने के योग हैं। प्रेम-प्रसंग में भी आपको सफलता मिल सकती है। आप किसी छोटे से कोई नई बात सीख सकते हैं। घर में तेल से बनी चीजें बना कर गरीबों में बांटे, घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा।

कुंभ

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। रोजमर्रा के कामों में आपको फायदा होगा। कारोबार में रूका हुआ पैसा आपको वापस मिलेगा। शाम को अपना माइंड फ्रेस करने के लिए किसी दोस्त के घर जायेंगे। आपके दाम्पत्य संबंध अच्छे रहेंगे। आप अपनी बात दूसरे लोगों के सामने स्पष्ट रूप से कह पायेंगे। चिड़ियों को दाना खिलाएं, लाभ के अवसर मिलेंगे।

मीन

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। अगर अपनी ही बात पर अड़े रहेंगे, तो आपको नुकसान हो सकता है। आप पुरानी बातों के झंझट में पड़ने से बचें। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने से कुछ लोग आपका विरोध कर सकते हैं। प्रभावशाली लोगों से मुलाकात की संभावना है। निवेश के मामले में आपको कोई नयी सलाह मिल सकती है। रोटी पर तेल लगाकर कुत्ते को खिलाएं, आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा।

Latest Lifestyle News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement