मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि और शुक्रवार का दिन है। तृतीया तिथि आज शाम 5 बजकर 40 मिनट तक रहेगी। इसके साथ राज योग सुबह 7 बजकर 34 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। माना जाता है कि राज योग में किया गया कोई भी कार्य शुभ फल देते हैं। विशेषकर इस दौरान धार्मिक कार्यों से लाभ मिलता है| इसके अलावा शाम 5 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर पूरी रात पार करके सूर्योदय तक स्थायीजयद योग भी रहेगा| अगर आपके ऊपर किसी ने झूठा आरोपों लगा दिया हो, ऑफिस से कोई नोटिस मिल गया हो या किसी ने आपके ऊपर झूठा मुकदमा कर दिया हो, तो स्थायीजयद योग के दौरान जवाब देना ठीक रहता है या ये कह लें कि इस योग के दौरान जवाब देने से आपकी बात सुनी जाएगी और आपको न्याय भी मिलेगा| वहीं सुबह 7 बजकर 35 मिनट से लेकर पूरा दिन पूरी रात पार करके अगले दिन की सुबह 8 बजकर 16 मिनट तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र भी रहेगा। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र आकाशमंडल में स्थित कुल 27 नक्षत्र में से पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र 20वां नक्षत्र है| आज के दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, राज योग और स्थायीजयद योग के संयोग में शुभ फलों की प्राप्ति होगी। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका दिन अच्छा गुजरेगा। मन शांत रहेगा जमीन- जायदाद के मामलों आज फैसला आपके पक्ष में आयेगा।। आज छोटी-छोटी बातों में खुशी तलाश कर पायेंगे। आज आपके विरोधी भी आपके सामने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ायेंगेजो। हर कोई आपकी प्रतिभा का लोहा मानेगा। लोगों के बीच आपकी अलग ही छवि बनेगी। पार्टनर के साथ आज आपको रोमांटिक डिनर पर जाने का अवसर मिल सकता है। कन्याओं को भोजन कराए आपके, सभी कष्टों का निवारण होगा।
Vastu Tips: दक्षिण दिशा में शौचालय का निर्माण करता है आपका यश कम
वृष राशि
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आज आपकी कलात्मक क्षमता का विकास होगा। आज आप खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे। जिन दम्पतियों को अबतक संतान सुख की प्राप्ति नहीं हुयी है उन्हें इससे जुड़ी गुड़ न्यूज मिल सकती है। इस राशि के वकीलों के लिये आज का दिन बहुत ही अच्छा गुजरने वाला है। इनके हाथ कोई बड़ा केस लग सकता है। स्वास्थ के लिहाज से आज का दिन अच्छा है। आटें की गोलीयां बनाकर मछलियों को खिलायें। परिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।
Vastu Tips: धन की हानि से बचना चाहते हैं तो दक्षिण-पूर्व दिशा में ना बनवाएं शौचालय
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में