मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि अष्टमी और बुधवार का दिन है। अष्टमी तिथि 01 बजकर 41 मिनट तक ही रहेगी । उसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही शाम 07 बजकर 17 मिनट तक ऐन्द्र योग रहेगा। ऐन्द्र योग के दौरान राज्य पक्ष के कार्यों में अथवा सरकारी कामों में सफलता जरूर मिलती है। वहीं मघा नक्षत्र आज रात 08 बजकर 04 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा बुधवार की सुबह 08 बजकर 12 मिनट पर सूर्यदेव अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 03 दिसम्बर की दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक यही पर रहेंगे। जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज का दिन यात्रा में बीत सकता है|ये यात्रा ऑफिस के किसी काम से रिलेटिड हो सकती है| आप कुछ मस्ती के मूड में रहेंगे|आपका मन प्रसन्न रहेगा|आप किसी ट्रेडिशनल चीज़ के प्रति आकर्षित हो सकते हैं| बच्चे किसी ड्राइंग कॉम्पिटिशन में भाग ले सकते हैं| बुजुर्ग अपने किसी बचपन के दोस्त से मिल सकते हैं|अपनी पुरानी यादों को फिर से ताजा कर सकते हैं| रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ नयापन आ सकता है| जरूरतमंद को भोजन कराएं, दिन अच्छा रहेगा
Vastu Tips: घर की दीवारों का रंग है गहरा तो फर्श के लिए सफेद मार्बल का करें इस्तेमाल
वृष राशि
आज का दिन शानदार रहेगा| ऑफिस में आपको कोई ऐसा काम भी दिया जा सकता है, जिसमें आपको बहुत अच्छालगेगा| आपसे किसी मामले में एक्सपर्ट के तौर पर सलाह ली जा सकती है| नौकरी में प्रमोशन के साथ ही इनकम बढ़ने के भी चांस नजर आ रहे हैं। छात्र अपने कुछ विषयों को लेकर अधिक रुचि दिखायेंगे| अपनों की मदद के लिये आप हमेशा तैयार रहेंग। बिजनेसमैन को काम में कुछ नए अनुभव मिलेंगे| जीवनसाथी के साथ रिश्तों में सामांजस्य की स्थिति बनी रहेगी| गणेश जी की आरती करें, रिश्ते बेहतर रहेंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में