Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल 4 जनवरी 2020: धनु राशि वाले रहेंगे ऊर्जा से भरपूर, जानिए बाकी राशियों का हाल

राशिफल 4 जनवरी 2020: धनु राशि वाले रहेंगे ऊर्जा से भरपूर, जानिए बाकी राशियों का हाल

आज पौष शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और शनिवार का दिन है। नवमी तिथि आज रात 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगी। आज शिव योग देर रात 11 बजकर 54 मिनट तक रहेगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : January 03, 2020 19:22 IST
rashifal 4 january
राशिफल 4 जनवरी

आज पौष शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और शनिवार का दिन है। नवमी तिथि आज रात 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगी। आज शिव योग देर रात 11 बजकर

54 मिनट तक रहेगा। यह योग बहुत ही शुभ माना जाता है। इस योग में किय गये सभी कार्यों में, विशेषकर कि मंत्र प्रयोग में सफलता मिलती है। साथ ही आज रेवती नक्षत्र सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। उसके बाद अश्विनी नक्षत्र शुरू हो जाएगा। अश्विनी नक्षत्र आज पूरा दिन पूरी रात पार करके अगले दिन 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। जानिए आचार्य इंदुप्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

मेष राशि
आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है । आज आप में  सफलता और उच्च पद पाने की इच्छा बनेगी । आपकी कोशिश अपनी छाप छोड़ी जाएं। लंबे समय से चल रही रुकावटें आज खत्म हो जायेंगी । आज आपके घर में कोई मेहमान आ सकता है। घर वालों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर घुमने भी जा सकते है। रसोई में काम करते हुए थोडी सावधानी जरूर बरते। जो लोग एक्टिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं आज उन्हें कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है । बिजनेस के सिलसिले में आपको कहीं ऑउट ऑफ स्टेशन जाना पड़ सकता है।  माता दुर्गा की धूप-दीप से पूजा करें। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।

वृष राशि
आज किस्मत आपके साथ रहेगी । आज आप कुछ ऐसे कामों को करने के लिये तैयार रहेंगे, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करेंगे । यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आज आप घर में ताजा फूल की तरह अपने स्वाभाव में ताजगी बनायें रखें । ऑफिस में अपने काम का श्रेय किसी और को न लेने दें। हो सकता है बॉस आपको किसी जरुरी काम से विदेश यात्रा पर भेज सकते हैं ।आज तुलसी के पौधे में दिया जलायें, घर से कलेशा दूर होंगे।

मिथुन राशि
आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है । आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। परिवार के सभी सदस्यों में प्रेम बढ़ेगा। लवमेट आज एक-दूसरों की भावनाओं को समझने की कोशिश करें तो रिश्तों में मधुरता आयेगी। आज पड़ोसीयों के साथ किसी आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। समाजिक तौर पर आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी समाजिक संगठन से जुड़ने के लिये भी आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। गरिबों में वस्त्र का दान करें, सफलता में आ रहीं सभी दिक्कते दूर होंगी।

कर्क राशि
आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा । भविष्य के लिये योजनायें बनाने के लिये आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज थोड़ा परेशान हो सकते हैं । कामकाजी महिलाओं के लिये आज का दिन तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको सैलरी में बढ़ोत्तरी भी मिल सकती है। परेशानी कम हो जायेगी। इस राशि के जो लोग मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं आज उन्हें काफी धनलाभ होने वाला है । कन्याओं को भोजन कराए आपके, सभी कष्टों का निवारण होगा।

सिंह राशि
आज का दिन मिला-जुली प्रतिक्रिया देने वाला है । पिछले किये गये प्रयासों का फल मिलने वाला है । आपकी भूमिका नेतृत्वकारी भी हो सकती है। पुरानी चिंताओं को भूलकर आगे बढ़ने की सोचें । आज कुछ नए मौके भी मिलेंगे जो आपको आर्थिक लाभ कराएंगे । किसी भी समस्या पर घबराने की बजाय अपनों सलाह लें । लेकिन दाम्पत्य जीवन में थोड़ा तनाव बढ़ सकता है | जिससे आपका मन थोडा सा परेशान हो सकता है। इसके लिए आज आप अपने बेडरूम में दो तोते की तस्वीर लगाएं। ऐसा करने से अपने जीवनसाथी से बड रही अन बन दूर हो जायेगी और रिशते में मधुरता आयेंगी।

कन्या राशि
आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है । आज आपका आकर्षक स्वाभाव दूसरों का ध्यान आपकी ओर खीचेगा । अगर आप कोई नयी जमीन खरीदना चाह रहे हैं तो आज का दिन बहुत ही अच्छा है । आज कोर्ट कचहरी में चल रहे मुकदमों का हल निकलेगा। किसी बड़े वकील की सहायता भी आपको मिल सकती है। कान्याओं के विवाह के लिए रिश्ते मिल सकते हैं। कन्या के लिये आपको सुयोग्य वर मिल सकता है। स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा। माँ दुर्गा को नारियल अर्पित करें, आपको खूब तरक्की मिलेगी।

तुला राशि
आज का दिन सामान्य रहने वाला है । कामकाज में सावधानी बरतने की जरुरत हैं । विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे । जरुरी काम आज दूसरों के भरोसे न छोड़े । आपने जो लक्ष्य निर्धारित कर रखें हैं  आज उनके काफी करीब पहुंच जायेंगे । छोटे स्तर के बिजनेस आपके लिये लाभकारी रहेगा। छात्रों को आज काफी मेहनत करनी पड़ेगी।घरवालों के साथ कहीं घुमने जाने का प्लान बना सकते हैं। माँ दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, सहकर्मी का स्पॉर्ट मिलेगा।

वृश्चिक राशि
आज आपका मन आध्यात्म में अधिक लगा रहेगा । आज आप मांगलिक कार्यक्रमों की तैयारी में व्यस्त रहेंगे। किसी दोस्त से अचानक मुलाकात आपके लिए फायदेमंद हो सकती है । अपने आसपास होने वाली गतिविधियों पर ध्यान दें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। कोई नया काम शुरु करने का विचार आपके मन में आ सकता है। आज आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे । लवमेट के लिये भी आज का दिन खुशियां लेकर आयेगा। कहीं से आते हुए पैसे में भी रूकावटे आ सकती है। इसके लिए आज के दिन आप लाला घुघची के 7 दाने लाल रंग के कपडे में बांधकर तिजोरी में रखें।

धनु राशि
आज ऊर्जा से भरपूर रहेंगे । बिजनेस में आज आपको सकारारत्म परिणाम मिलने वाला है । आपकी कोशिशें अपनी छाप छोड़ी जाएंगी। जिसका आपको फायदा जरुर मिलेगा । आर्थिक स्थिति काफी मजबूत बनेगी । जो लोग डॉक्टर हैं आज वो नयी क्लीनिक की ओपनिंग कर सकते हैं । इसमें सहयोगीयों का पूरा-पूरा साथ आपको मिलेगा। आज आपको वाणी पर संयम रखना होगा । इस राशि के छात्र आज किसी एकान्त जगह पर जाकर पढ़ाई करें, पढ़ाई में मन लगेगा । गरीब को जूता या चप्पल दान करें। आपके काम में स्थिरता बनी रहेगी।

मकर राशि
आज का दिन खुशियां लेकर आया है । आज मानसिक रूप से प्रसन्नता बनी रहेगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। अपने भाई-बहनों के साथ किसी अच्छी जगह घूमने के लिये जायेंगे ।यात्रा और निवेश लाभ देने वाले हैं ।  जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं आज उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जो लोग विदेश में उच्च शिक्षा के लिये जाने की सोच रहें हैं उन्हें आज किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल सकता है। आज आपको रुपये पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। माता-पिता का आशिर्वाद लेकर काम शुरु करने से आपका निश्चति सफलता मिलेगी।

कुंभ राशि
आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला हैं । बिजनेस मामलों में आज आप सही ढ़ग से अपनी बात रख पायेंगे। नयी सहभागीता होने की उम्मीद है। लोगों का आप पर भरोसा बढ़ेगा।  साइंस और रिसर्च की फिल्ड से जुड़े लोगो को आज कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकत है। पुराने काम निपटाने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। लोग आपकी मदत के लिये भी तैयार रहेंगे। बड़ों का दिया हुआ सुझाव आज आपके बहुत काम आयेगा। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। किसी जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, मन प्रसन्न होगा।

मीन राशि
आज का दिन शानदार रहने वाला है । रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। आज आपकी रचनाओं की लोग तारीफ करेंगे। आज व्यर्थ की बातों पर तनाव लेने की जरुरत नहीं है। इससे आपको मानसीक तौर पर दिक्कतों पर सामना करना पड़ सकता है। जीवन साथी के साथ चल रहा पुराना तनाव आज दूर हो जायेगा। पार्टनर के साथ डिनर पर जा सकते हैं। आज सरकारी ऑफिसों में फंसा हुआ काम आसानी से हो जायेगा। किसी सरकारी अधिकारि का सहयोग आपको मिलेगा। आटें की गोलीयां बनाकर मछलियों को खिलायें। परिवारिक जीवन सुखमय रहेगा।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement