धर्म डेस्क: आज आश्विन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि सुबह 08:45 तक रहेगी। इस दौरान भरणी नक्षत्र भी रहेगा। श्राद्ध के दौरान जब तृतीया तिथि और भरणी नक्षत्र एक साथ पड़ते हैं, तो उस दिन महाभरणी श्राद्ध किया जाता है। इसके साथ ही आज सभी कानून काम करने वाला योग यायीजयद लग रहा है। ये योग रात 02:28 से अगली सुबह सूर्योदय तक रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। धर्म के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी| आप मन को शांत रखकर विवादों को हल करने की कोशिश करेंगे। आपको व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है। दैनिक कार्यों में सफलता के आसार बन रहे हैं। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बनेंगे। इस राशि के लवमेट आज अपने मन की बात कह सकते हैं। आपको जीत अवश्य ही मिलेगी। शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएं, आपकी हर मनोकामना पूरी होगी। (सूर्य कर चुका है इस खास नक्षत्र में प्रवेश, इस नाम के लोगों पर आएगा सबसे ज्यादा संकट )
वृष राशि
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आपको किसी रिश्तेदार से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, जिससे परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है। इस राशि के स्टूडेंट्स का मन आज पूरी तरह से पढ़ाई में लगेगा। आपका कोई दोस्त किसी पार्टी के लिये इन्वाइट कर सकता है। प्रेम- प्रसंगों के प्रति आपका झुकाव अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रह सकता है। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। जरुरतमंद को भोजन कराएं, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। (कुंडली के पितृदोष से है परेशान, तो इन दिनों में नक्षत्र के अनुसार करें श्राद्ध )
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में