नई दिल्ली: आज पौष माह की पूर्णिमा तिथि, सोमवार का दिन और पुष्य नक्षत्र है। साथ ही आपको ध्यान दिला दूं कि आज सुबह 09 बजकर 04 मिनट से खग्रास चंद्रग्रहण शुरू होगा, जो कि दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक चलेगा। बाकी इस ग्रहण से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको कल ही दे चुके हैं। आज पौष पूर्णिमा के दिन स्नान-दान बड़ा ही महत्व है। वैसे इस पूर्णिमा का व्रत तो कल के दिन ही किया जा चुका है, लेकिन पौष मास की पूर्णिमा जब पुष्य नक्षत्र से युक्त हो, तो स्नान-दान का महत्व उस दिन अधिक होता है। अतः आज के दिन स्नान-दान की प्रक्रिया से आपको लाभ अवश्य ही उठाना चाहिए। पौष पूर्णिमा के साथ ही आज के दिन शाकम्भरी देवी की जयंती है। । इसके साथ ही 14 जनवरी से शुरू हुए शाकम्भर नवरात्र भी आज के दिन सम्पूर्ण हो जायेंगे।
मेष राशि - आज आपका दिन अनुकूल रहेगा । किसी काम से आपको बड़ा फायदा हो सकता है । निजी काम में भाई-बहनों का पूरा-पूरा सहयोग मिलने की उम्मीद है । इस राशि के
विवाहित किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं । जीवनसाथी से कोई खूबसूरत-सा गिफ्ट मिल सकता है । आज उन लोगों से बातचीत करने के लिए अच्छा दिन है, जिनसे आपकी मुलाकात कभी-कभी ही होती है । कार्यस्थल पर उच्च अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे। मंदिर में मिठाई दान करें, भाई-बहनों का सहयोग मिलता रहेगा।वृष राशि - आज आपका दिन अच्छा रहेगा । आप घर में किसी धार्मिक समारोह का आयोजन कर सकते हैं । घर के सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी । व्यावसायिक क्षेत्र का
वातावरण अनुकूल बना रहेगा । इसके अलावा आपके सभी काम बिना किसी रूकावट के पूरे हो जायेंगे । परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे । आपको धन लाभ के नए स्रोत मिलेंगे । ऑफिस के काम में आपको बॉस से वाहवाही मिलेगी । गायत्री मंत्र का जप करें, आपको सभी
काम में सफलता मिलेगी ।