धर्म डेस्क: आज पौष शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है। साथ ही आज दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से रात 08 बजकर 22 मिनट तक राज योग और रात 10 बजकर 09 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा। राज योग को मांगलिक या धर्म-कर्म के कार्यों के लिये शुभ माना जाता है, जबकि ब्रह्म योग को शांतिपूर्वक कार्य या किसी के बीच सुलह करवाने के लिए अच्छा माना जाता है। इसके अलावा आज दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तक शुभ नक्षत्रों में से एक रोहिणी नक्षत्र भी रहेगा। इस नक्षत्र का आकाशमंडल में चौथा स्थान है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आज आपका दिन।
मेष राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आपके अच्छे व्यवहार से आसपास के लोग खुश रहेंगे। साथ ही आपकी अच्छी छवि निखर कर लोगों के सामने आयेगी। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। ऑफिस का काम समय पर पूरा हो सकता है। किसी दोस्त की मदद से आपके कुछ निजी काम पूरे होंगे। आपको आर्थिक रूप से भी लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कुछ मामलों में आपको अधिकारियों से मदद मिल सकती है। गणेश जी को रोली का तिलक लगाएं, दोस्तों से संबंध मजबूत होंगे। (साप्ताहिक राशिफल 14 से 20 जनवरी: इस सप्ताह इन 6 राशियों को मिलेगा नौकरी और बिजनेस में लाभ )
वृष राशि
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे। आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। आपको आनंद की अनुभूति होगी। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। आप किसी खास विषय पर उनसे बातचीत भी कर सकते हैं। आप बच्चों को कहीं घूमाने ले जायेंगे। आज कामकाज के सिलसिले में की गई यात्रा आपके लिये फायदेमंद साबित होगी। आज कारोबार में नई सफलता मिल सकती है| अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न होंगे। मंदिर की साफ-सफाई में अपना सहयोग दें, परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। (किचन पर लगाएं इस तरह की तस्वीरें, रहेगा हमेशा अन्नपूर्णा का वास)
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में