Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल 17 अप्रैल 2021: नवरात्र का पांचवा दिन इन राशियों के कारोबार में करेगा बढ़ोत्तरी, वहीं ये रहें सतर्क

राशिफल 17 अप्रैल 2021: नवरात्र का पांचवा दिन इन राशियों के कारोबार में करेगा बढ़ोत्तरी, वहीं ये रहें सतर्क

चैत्र शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और शनिवार का दिन है पंचमी तिथि रात 8 बजकर 33 मिनट तक रहेगी। जानिए आपका कैसा बीतेगा दिन।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 16, 2021 17:30 IST
राशिफल 17 अप्रैल 2021: नवरात्र का पांचवा दिन इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, वहीं ये रहें
Image Source : INDIA TV राशिफल 17 अप्रैल 2021: नवरात्र का पांचवा दिन इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, वहीं ये रहें सतर्क

चैत्र शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और शनिवार का दिन है पंचमी तिथि रात 8 बजकर 33 मिनट तक रहेगी। इसके साथ ही नवरात्र का पांचवा दिन है। वहीं शाम 7 बजकर 18 मिनट तक शोभन योग रहेगा | इसके आलावा  देर रात 2 बजकर 34 मिनट तक मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन। 

मेष राशि

आपका उदार स्वभाव आपके लिए कई खुशनुमा पल लेकर आएगा। बेजनेसमैन को आज नया इन्वेस्टर मिल सकता है। किसी जरूरी कार्य में अपनी बहन की मदद कर सकते है, जिससे वह आपसे खुश होंगी। आज सभी के साथ अच्छा व्यवहार बनाये रखने की कोशिश करें। पड़ोसियों से आज आपको साकारात्मक व्यवहार देखने को मिलेगा। मां स्कंदमाता के सामने कपूर जलायें, घर में शांति बनी रहेगी।

वृष राशि
आज छात्रो का मन कुछ नया सीखने का कर सकता है, जिसमें वह सफल भी रहेंगे। छोटे उद्योग वाले लोगो के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। आज आपके दिमाग में एक साथ कई चीजें चलेंगी। जीवनसाथी की इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे। पुराने समय को भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश करें, सफलता जरुर मिलेगी। मां दुर्गा को इलायची अर्पित करें, आपकी सोच में बदलाव आयेगे।

Vastu Tips: देवी-देवताओं को कौन से पुष्प चढ़ाने चाहिए? जानिए पूरी जानकारी

राशिफल 17 अप्रैल 2021: नवरात्र का पांचवा दिन इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, वहीं ये रहें

Image Source : INDIA TV
राशिफल 17 अप्रैल 2021: नवरात्र का पांचवा दिन इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, वहीं ये रहें सतर्क

मिथुन राशि
आज समझदारी से आप हर तरह की स्थिति को काबू कर लेंगे। बिजनेसमैन को आज कोई नयी जानकारी मिलने से बड़ा फायदा मिलेगा। घर में आज सभी के साथ डिनर करने से परिवार में सामंजस्य बना रहेगा। छात्रों को आज कोई शुभ सूचना मिलने के योग बन रहे है, जिससे करियर में सकारात्मक बदलाव आयेगा। मां दुर्गा को नारियल अर्पित करें, अपके करोबार में बरकत होगी। 

कर्क राशि
आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आज जीवनसाथी से कहासुनी भी हो सकती है। आज कार्यक्षेत्र में अधिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती है, बेहतर होगा की आज इसका समाधान ढूढ़ें और अपना वर्कलोड कम करने की कोशिश करें। आज आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे | संतान की सफलता आपके तनाव को कम कर देगी। मां स्कंदमाता का ध्यान करें ,सेहत अच्छी बनी रहेगी।

राशिफल 17 अप्रैल 2021: नवरात्र का पांचवा दिन इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, वहीं ये रहें

Image Source : INDIA TV
राशिफल 17 अप्रैल 2021: नवरात्र का पांचवा दिन इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, वहीं ये रहें सतर्क

सिंह राशि
आज का दिन धनवर्षा करने वाला है। जो छात्र रिसर्च कर रहे हैं, आज उन्हें कोई बड़ी सफलता मिलेगी। आज अपना सभी काम खुद ही करने की कोशिश करें तो बेहतर रहेगा। जो लोग सीमेंट व्यापारी हैं, उनके लिए दिन राहतपूर्ण रहने वाला है। बच्चे आज होमवर्क पूरा न करने की बजाए खेलने में लगे रहेंगें। मां दुर्गा को फुल अर्पित करें, रूके हुये काम पूरे होंगे। 

कन्या राशि
आज आपको किस्मत का साथ मिलेगा। घर में धार्मिक कार्य कराने की योजना बनेगी। मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों को आज बड़े डॉक्टर के साथ काम करने का मौका मिलेगा। आज आपको माता से अच्छी डिश खाने को मिलेगी | परिवार के किसी जरुरी काम की वजह से आपका ऑफिस का काम थोडा रूक सकता है। मां स्कंदमाता के सामने घी का दीपक जलायें, मानसिक तनाव दूर होगा। 

राशिफल 17 अप्रैल 2021: नवरात्र का पांचवा दिन इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, वहीं ये रहें

Image Source : INDIA TV
राशिफल 17 अप्रैल 2021: नवरात्र का पांचवा दिन इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, वहीं ये रहें सतर्क

तुला राशि
आज विवादों से दूर रहने का दिन हैं। अपनी भाषा पर कंट्रोल रखें, मीठी वाणी का प्रयोग करें। जो लोग समाज सेवा कार्य से जुड़े हैं उनके लिये दिन अच्छा है। आपकी योजनायें महत्वाकांक्षी हैं, लेकिन आपको इसके लिए वास्तविक समस्याओं को समझना होगा। छात्रों के सामने करियर को अच्छा बनाने के विभिन्न अवसर आयेंगे। मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाए ,आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा।

वृश्चिक राशि
आज आप सकारात्मक सोच के साथ आगे बढेंगे ǀ अपनी योजनायें दूसरों से साझा न करें वरना दूसरे इसका गलत फायदा उठा सकता हैं। आज छोटे-मोटे मुनाफे आपको मिलते रहेंगे। अगर आपके मन में कोई पुरानी बात चल रही है तो आज उसे भुला दें। स्वास्थ्य आज फिट एंड फाइन रहने वाला है। मां दुर्गा को मीठे का भोग लगायें, जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगें। 

राशिफल 17 अप्रैल 2021: नवरात्र का पांचवा दिन इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, वहीं ये रहें

Image Source : INDIA TV
राशिफल 17 अप्रैल 2021: नवरात्र का पांचवा दिन इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, वहीं ये रहें सतर्क

धनु राशि
आज का दिन खुशियों भरा रहने वाला है। अगर आप सही दिशा में आगे बढ़ते है, तो आपके आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। आज बड़े-बुजुर्गों की राय आपके लिये कारगर साबित होगी। आज आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा ǀ लवमेट आज पार्टनर के साथ मूवी देखने का मन बनायेंगें। आज आप अपना नया फोन खरीदने सकते है | मां दुर्गा की आरती करें, तरक्की के अवसर मिलेगें। 

मकर राशि
कारोबार से रिलेटेड आज कोई जरुरी काम पूरा हो सकता है। आज आप रेस्टोरेंट का व्यापार शुरू करने के बारें में सोच सकते है। खुले मन और ईमानदारी से काम करने से सफलता निश्चित मिलेगी। विरोधी पक्ष आज आपको नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहेंगे। इस राशि के छात्रों को आज किताब पढ़ने का मन करेगा। मां स्कंदमाता को नमस्कार करने से धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। 

राशिफल 17 अप्रैल 2021: नवरात्र का पांचवा दिन इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, वहीं ये रहें

Image Source : INDIA TV
राशिफल 17 अप्रैल 2021: नवरात्र का पांचवा दिन इन राशियों के कारोबार में होगी बढ़ोत्तरी, वहीं ये रहें सतर्क

कुंभ राशि
आज काम के सिलसिले में दिनभर भागदौड़ करनी पड़ सकती है। ऑफिस में मिले किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिये नई योजना बनाना आपके लिये फायदेमंद रहेगा। कई दिनों से रूका हुआ सरकारी काम आज आसानी से पूरा हो जायेगा। आज सोशल मीडिया के जरिए समाज के कल्याण में सहायता करेंगें। मां दुर्गा को लौंग अर्पित करने से धन धान्य में बढ़ोतरी होगी। 

मीन राशि
आज पिता के बताए हुए मार्ग पर चलेंगे तो सफलता जरुर हासिल होगी। फाइन आर्ट्स के छात्रों को आज सफलता की कोई किरण नजर आने वाली है आज अपने मोबाइल फोन को अच्छी तरह से चार्ज कर लें, क्योंकिआपको इससे ज्यादा काम करना पढ सकता है। शाम को हल्का खाना खाने से सेहत ठीक रहेगी। मां दुर्गा को कुमकुम का तिलक लगाएं, अपके साथ सब अच्छा होगा। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail