Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल 15 जुलाई 2021:वृष राशि वाले संभलकर खर्च करें पैसे, ये दो राशि वाले हो सकते हैं परेशान

राशिफल 15 जुलाई 2021:वृष राशि वाले संभलकर खर्च करें पैसे, ये दो राशि वाले हो सकते हैं परेशान

आज देर रात 3 बजकर 21 मिनट तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा । आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा राशि के अनुसार आपका दिन।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : July 15, 2021 20:50 IST
राशिफल 15 जुलाई 2021
Image Source : INDIA TV राशिफल 15 जुलाई 2021

आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि पंचमी और दिन गुरुवार है। पंचमी तिथि आज सुबह 7 बजकर 16 मिनट तक रहेगी । उसके बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी जो कि कल सुबह 6 बजकर 6 मिनट तक रहेगी । आज स्कन्द षष्ठी व्रत किया जायेगा । आज दोपहर पहले 11 बजकर 44 मिनट तक वरीयान योग रहेगा । उसके बाद परिघ योग लग जाएगा जो कि कल सुबह 9 बजकर 42 मिनट तक रहेगा । साथ ही आज देर रात 3 बजकर 21 मिनट तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा । आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसा रहेगा राशि के अनुसार आपका दिन।

मेष राशि

आज का दिन अच्छा रहेगा। अकारण शुरु हुई बाधाओं का अन्त अपने आप ही हो जाएगा। आज आपके ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलगा । आज आपका मन प्रसन्न रहेगा । आज अचानक से आपको किसी  धार्मिक कार्य में सहयोग देने का अवसर मिलेगा। जिसे करने से आप अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे । बच्चे माता पिता के साथ अपनी दिल की बात शेयर करेंगे । जीवनसाथी के साथ पार्क मे टहलने जायेंगे । 

वृष राशि

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आर्थिक तौर पर थोड़ा संभललकर चलने की जरूरत है। आज किसी विदेशी कंपनी से आपकी डील होने के योग बन रहे है । आज पड़ोसियों के साथ मिलकर कोई सामाजिक कार्य मे सहयोग देंगे। इससे लोगों के बीच आपका मान सम्मान बढ़ेगा। आज किसी रिश्तेदार के घर घूमने जा सकते हैं। माता पिता के आशिर्वाद से आज जो भी काम शुरु करेंगे। उसे जल्द ही पूरा कर लेंगे। 

मिथुन राशि

राशिफल 15 जुलाई 2021

Image Source : INDIA TV
राशिफल 15 जुलाई 2021

आज आपका दिन ज्यादा फायदा दिलाने वाला रहेगा। आज बड़ो से प्रेरणा लेकर काम की पहल करने की जरुरत है । अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए अपनी रचनात्मक क्षमता का प्रयोग करेंगे । कोई भी नया बिजनेस शुरू करने से पहले अनुभवी लोगो से सलाह जरूर लें। संयम व धैर्य के साथ अपने काम पर ध्यान लगायें तो आपके लिए अच्छा होगा। जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा । 

कर्क राशि

आज का दिन मिली-जुली प्रतिक्रिया देने वाला रहेगा। दाम्पत्य जीवन में थोड़ी अनबन हो सकती है, इसलिए जितना हो सके अपने साथी को समझने की कोशिश करें। आज कोई नया बिजनेस शुरू करने से पहले किसी की सलाह जरुर ले लें। लेखकों के लेखन की सराहना होगी। आज के दिन आप किसी नई रचना की शुरुआत भी कर सकते हैं। आज ईमानदार लोगों की सहायता से आप बड़े से बड़े प्रोजेक्ट को आसानी से निपटा सकते हैं। 

सिंह राशि

राशिफल 15 जुलाई 2021

Image Source : INDIA TV
राशिफल 15 जुलाई 2021

आज आपका दिन सामन्य रहेगा। आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरुरत है। बच्चों के स्वास्थ्य में आज थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है। किसी अच्छे डाक्टर की सलाह से आगे बढ़ने की जरुरत है। आज छात्रों के लिए दिन परिश्रम के अनुरुप नहीं रहेगा। आज बेहतर परिणामों के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। भविष्य में सफलता आपके कदम चुमेंगी । लवमेट के लिए आज का दिन खुशियां दिलाने वाला रहेगा । 

कन्या राशि

आज आपका दिन खुशियाँ लेकर आया है। नौकरी के मामलों में आप बेहद व्यावहारिक रहेंगे । आप आपके मन में कोई योजना चल रही है, तो उससे आपको बड़ा फायदा मिल सकता है। आपने आत्मविश्वास के दम पर सोचे हुए सारे काम पूरे कर सकते हैं । कारोबारीयो को काम के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है । न्यायालय के कामों में आज आपको सफलता मिलेगी । स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा, पढ़ाई में मन लगेगा ।

तुला राशि

राशिफल 15 जुलाई 2021

Image Source : INDIA TV
राशिफल 15 जुलाई 2021

आज आपका दिन सामान्य लाभ देने वाला रहेगा । आज किसी के मामलों में दखल देने से बचें । आज किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा ना लगाएं। आपका लगाया हुआ पैसा फस सकता है । आज आपका प्रिय दोस्त आपको जो सलाह दें उसे मान लें । किसी भी तरह की परेशानी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करें । लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा । बच्चों के पढ़ाई को लेकर आज थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है। 

वृश्चिक राशि

आज आपका दिन बहुत ही बढ़िया रहेगा । आज आप सबसे पहले खुद के कामों का निपटारा करेंगे । आप के सभी रुके हुए काम पूरे हो जायेंगे । आज आपको किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। आपके कार्यक्षेत्र में आपकी प्रशंसा भी होगी । स्वास्थ्य के लिहाज से आज आपका दिन अच्छा रहेगा । प्राइवेट जॉब वालों के लिए आज का दिन प्रमोशन लेकर आ सकता है। आज आपके सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होगी । 

धनु राशि

राशिफल 15 जुलाई 2021

Image Source : INDIA TV
राशिफल 15 जुलाई 2021

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । आज आपका मन उमंग से भरा रहेगा । हर कोई आपकी राय या बात को ध्यान से सुनेगा । अपने आप को सही साबित करने में आज आपको मुश्किल नहीं होगी । आज घर से बाहर निकलते समय सावधानी जरुर बरते । अगर आप संयोगवश किसी काम को पूरा नहीं कर पाएं हो तो आज के दिन उसे पूरा कर लेना ही सही रहेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा ।  

मकर राशि

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज कोर्ट-कचहरी के चक्करों से छुटकारा मिलेगा । इंजीनियरिंग की फिल्ड से जुड़े लोगो के लिए आज का दिन परिवर्तन करने वाला रहेगा। आज आप जॉब चेंज करने का मन बनायेंगे । आज माता के स्वास्थ्य में पहले से सुधार आएगा । आज अपनी आगे की प्लानिंग को लोगों के साथ शेयर करने से बचना होगा । लवमेट्स एक दुसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे । जिससे रिश्ते और मजबूत होगा । 

कुंभ राशि

राशिफल 15 जुलाई 2021

Image Source : INDIA TV
राशिफल 15 जुलाई 2021

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आपका मन सामाजिक कार्यों में अत्यधिक लगेगा । आज विद्यार्थी अपने गुरु की मदद से किसी टॉपिक को समझने में कामयाब होंगे । आज का दिन अपनी मेहनत और लगन से आगे बढ़ने का है। आज आपको किसी अपने की बात का बुरा लग सकता है। आज आपको धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिल सकता है । घर के बुजुर्गों का खास ख्याल रखें । 

दूध में इन चीजों को मिलाकर बनाएं हेयर कंडीशनर, बाल बनेंगे रेशमी और चमकदार

मीन राशि

आज आपका दिन पहले से अच्छा रहेगा । आज जो भी काम शुरु करेंगे वो तय समय पर पूरा होगा । आज आपको करियर से संबंधित नए अवसर प्राप्त होंगे । आपकी किसी नए फर्म में नौकरी भी लग सकती है। कामर्स के विद्यार्थियों को आज शिक्षकों का सहयोग मिलेगा । आज आपके बॉस आपको प्रोत्साहित करेगें। व्यापार में मन मुताबिक मुनाफा होगा । धन लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे । माता के स्वास्थ का ध्यान रखने की जरूरत है।

पढ़ें अन्य खबरें- 

Vastu Tips: होटल में दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनवाएं रिसेप्शन, मिलेंगे अधिक लाभ

मनुष्य के जीवन में दुखों का कारण हैं उसके कर्मों का फल

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement