Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल 15 अप्रैल 2021: नवरात्र का तीसरा दिन इन राशियों को देगा धनलाभ, वहीं इन्हें होगी परेशानी

राशिफल 15 अप्रैल 2021: नवरात्र का तीसरा दिन इन राशियों को देगा धनलाभ, वहीं इन्हें होगी परेशानी

चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और गुरुवार का दिन है। तृतीया तिथि दोपहर 3 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : April 14, 2021 23:59 IST
राशिफल 15 अप्रैल 2021:...
Image Source : INDIA TV राशिफल 15 अप्रैल 2021: नवरात्र का तीसरा दिन इन राशियों को देगा धनलाभ, वहीं इन्हें होगी परेशानी

चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और गुरुवार का दिन है। तृतीया तिथि दोपहर 3 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। इसके साथ ही गुरुवार को मां दुर्गा की तीसरी शक्ति की उपासना का दिन। मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की उपासना की जायेगी। इसके अलावा शाम 5 बजकर 19 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा। साथ ही रात 8 बजकर 33 मिनट तक कृतिका नक्षत्र रहेगा वहीं मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग की यानि कि यायीजयद योग  रात 8 बजकर 33 मिनट से कल सुबह 5 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।

मेष राशि

आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज समझदारी के साथ काम करेंगे तो आपको कारोबार में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होगा। आज आपको जो भी कार्य दिया जाए उसे स्वीकार कर लें | आज जो भी करेंगे, उसके साथ कुछ एक्स्ट्रा जिम्मेदारी भी रहेगी। लोग अपनी परेशानियां आपके सामने रखेंगे, जिसे आप आसानी से सुलझा देंगे। इस राशि के छात्र आज करियर में आगे बढने के लिए अपने गुरू की मदद लेंगें। 

Happy Navratri 2021 Wishes: नवरात्रि के अवसर पर इन संदेशों के जरिए दें अपने दोस्तों और परिजनों को शुभकामनाएं

वृष राशि
आज नौकरी में किसी मामले को लेकर विवाद हो सकता है, इससे आपको सावधानी बरतनी चाहिए। जरुरत पड़ने पर साथ के कुछ लोग आपकी मदद नहीं करेंगे, ऐसी स्थिति में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। बच्चों का समय घर पर दादा-दादी के साथ बितेगा और उनसे वह कुछ अच्छी शिक्षा लेंगें। घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। अचानक कहीं से धनलाभ होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। व्यायाम करने से आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। 

राशिफल 15 अप्रैल 2021: नवरात्र का तीसरा दिन इन राशियों को देगा धनलाभ, वहीं इन्हें होगी परेशानी

Image Source : INDIA TV
राशिफल 15 अप्रैल 2021: नवरात्र का तीसरा दिन इन राशियों को देगा धनलाभ, वहीं इन्हें होगी परेशानी

मिथुन राशि 
आज का दिन व्यस्तता में बीतेगा। आज आपके सपने साकार होते हुए नजर आयेंगे। खुद को आर्थिक रूप से मजबूत महसूस करेंगे। शाम को परिवार के साथ डिनर एंजॉय करेंगे। कई दिनों से चल रही परेशानी आज किसी दोस्त की सहायता से सॉल्व हो जायेगी। माताएं बच्चों को कोई उपहार दे सकती है ,जिससे वह काफी खुश होंगे। सराफा बाजार से जुड़े लोगो को भारी धन लाभ होने के योग है। 

कर्क राशि
आज का दिन समान्य रहने वाला है। युवाओ को रोजागार के नयें अवसर प्राप्त होंगे। इस राशि के बिजनेस कर रहे लोगो को कोई नया कॉंट्रेक्ट मिल सकता है। विवाहित अपने साथी पर भरोसा बनायें रखें इससे गलतफहमियां दूर होंगी। इस राशि के मेडिकल स्टूडेंटस को कुछ नया सीखने को मिलेगा, जो भविष्य में आपके काम आयेंगा। करोबार में आ रही परेशानी दूर होगी। घर में सभी का स्वास्थ अच्छा रहेगा। 

राशिफल 15 अप्रैल 2021: नवरात्र का तीसरा दिन इन राशियों को देगा धनलाभ, वहीं इन्हें होगी परेशानी

Image Source : INDIA TV
राशिफल 15 अप्रैल 2021: नवरात्र का तीसरा दिन इन राशियों को देगा धनलाभ, वहीं इन्हें होगी परेशानी

सिंह राशि
आज आप जितना सकारात्मक सोचेंगे उतने ही सफल रहेंगे। जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ नया और रचनात्मक करेंगे | इस राशि के छात्रों को आज अपने करियर बनाने के लिए नए अवसरों की तलाश करनी होगी। कारोबार को आगे बढ़ाने की कोशिश करें, सफलता जरुर मिलेगी। इस राशि के जो लोग मैकेनिकल की तैयारी कर रहे हैं आज उन्हें किसी अच्छी कम्पनी से जॉब के लिये कॉल आ सकता है। 

कन्या राशि
आज का दिन समान्य रहेगा। इस राशि के व्यापारी वर्ग जिससे भी बात करेंगे, उसे अपनी राय से सहमत कर लेंगे। कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के आसार बनेंगे। परिवार के किसी खास मामले पर आप अपनी राय निर्णात्मक ढंग से रखें। शाम को अपने जीवनसाथी के साथ शॉपिंग पर जा सकते है, जिससे आपके साथी आपसे खुश होंगे। आखों का विशेष ध्यान रखें, इससे संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

राशिफल 15 अप्रैल 2021: नवरात्र का तीसरा दिन इन राशियों को देगा धनलाभ, वहीं इन्हें होगी परेशानी

Image Source : INDIA TV
राशिफल 15 अप्रैल 2021: नवरात्र का तीसरा दिन इन राशियों को देगा धनलाभ, वहीं इन्हें होगी परेशानी

तुला राशि
आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। आज आपके पहले किये गये प्रयासों का पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा। इस राशि के बिजनेसमैन को कम मेहनत से ही ज्यादा फायदा होगा। आज आपका दिन परिवार वालो के साथ बितेगा, जिससें परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। छात्रों के लिये आज का दिन ठीक है, आपको टीचर से पूरा सहयोग मिलेगा। शारीरिक दृष्टि से आज आपकी हेल्थ फिट रहेगी। लवमेट आज अपने दिल की बात अपने साथी से कहेंगे।

वृश्चिक राशि
आज का दिन शानदार रहने वाला है। आज आप कुछ बेहतर करने की सोचेंगे। आपके सामने कुछ अच्छे अवसर आयेंगे आप उसका पूरा लाभ उठाने के लिए तैयार रहें ǀ आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। शाम को परिवार वालों के साथ आनंद के पल बिताएंगे। इस राशि के जो लोग टूरिज्म के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए दिन राहतपूर्ण रहेगा। छात्रों को आज मेहनत करने से अच्छी सफलता मिलेगी। 

राशिफल 15 अप्रैल 2021: नवरात्र का तीसरा दिन इन राशियों को देगा धनलाभ, वहीं इन्हें होगी परेशानी

Image Source : INDIA TV
राशिफल 15 अप्रैल 2021: नवरात्र का तीसरा दिन इन राशियों को देगा धनलाभ, वहीं इन्हें होगी परेशानी

धनु राशि
आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आपको जरुरी कार्यो में सफलता मिलने वाली है। अगर आप कोई नया बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो घर के बड़ों की राय जरूर लें। इस राशि के वकील आज किसी पुराने केस की स्टडी करने में बिजी रहेगे। जीवनसाथी के साथ रिश्ते और मजबूत होंगे। बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा। महिलाओं को घर के कार्यो में बच्चो की मदद मिलेगी, जिससे आपका काम आसान हो जायेंगा। 

मकर राशि
आज ऑफिस में समझदारी से किया गया काम फायदेमंद रहेगा। आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। आज अपने उदार स्वाभाव से लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर पायेंगे। भावनात्मक उथल- पुथल आपको परेशान कर सकती है। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर के दिन को बेहतरीन बनाने में सफल रहेंगे। स्वास्थ्य में आज थोड़ी गिरावट हो सकती है। हो सके आज थोड़ा हल्का खाना खायें। 

राशिफल 15 अप्रैल 2021: नवरात्र का तीसरा दिन इन राशियों को देगा धनलाभ, वहीं इन्हें होगी परेशानी

Image Source : INDIA TV
राशिफल 15 अप्रैल 2021: नवरात्र का तीसरा दिन इन राशियों को देगा धनलाभ, वहीं इन्हें होगी परेशानी

कुंभ राशि
आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज परिवार संग किसी धार्मिक कार्य में मन लगाएंगे, जिससे मन शांत रहेगा। व्यापार को बढाने के नए तरीके सोचेंगे, जिससे भविष्य में आपको फायदा होगा। कला के क्षेत्र में कुछ नई पहल भी आप कर सकते हैं, आपको हर कोशिश में अपने जीवनसाथी का साथ मिलेगा। उनके विचार भी आपके काम आयेंगें। फोन को थोडा सम्भाल कर रखें और  हाथों में कस के पकड़े, गिरने की संभावना है। 

मीन राशि
आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। जो भी काम आपके लिए खास हैं, उसे आज पहले पूरा करने की कोशिश करें। इस राशि के छात्रों को कम मेहनत करने से भी सफलता हासिल हो सकती है। विवाहित आज पार्ट्नर की भावनाओं को समझे और उनकी मन की बात जानने की कोशिश करेंगे | अगर आप किसी निजी समस्या से परेशान हैं तो, उससे निजात पाने के लिये कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है। जिससे आपकी मुश्किल आसान होगी। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement