Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. 1 जनवरी राशिफल: जानें, नए साल के पहले दिन क्या कहते हैं आपके सितारे

1 जनवरी राशिफल: जानें, नए साल के पहले दिन क्या कहते हैं आपके सितारे

 वर्ष 2019 आ गया है। आज नये साल का पहला दिन है। ये नया साल आपके लिये कैसा रहने वाला है, इसके बारे में राशिवार तो हम पहले ही चर्चा कर चुके हैं, लेकिन अलग-अलग समय पर जन्मे लोगों के लिये साल 2019 कैसा रहने वाला है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : January 01, 2019 9:05 IST
horoscope 2019
horoscope 2019

नई दिल्ली: वर्ष 2019 आ गया है। आज नये साल का पहला दिन है। ये नया साल आपके लिये कैसा रहने वाला है, इसके बारे में राशिवार तो हम पहले ही चर्चा कर चुके हैं, लेकिन अलग-अलग समय पर जन्मे लोगों के लिये साल 2019 कैसा रहने वाला है। इस नये साल में आपके करियर, लव लाइफ और सेहत में क्या बदलाव आने वाला है। किसके साथ आपकी बॉन्डिंग मजबूत होगी और कौन आपके करियर में मदद करेगा, साथ ही क्या है इस साल आपकी सेहत का राज, आपके

जन्म के समय के अनुसार, आज हम इसकी विस्तार से चर्चा करेंगे।

सबसे पहले तो मैं आपको इस नये साल की कुछ खास बातें बता दूं -हर साल अपने साथ कुछ न कुछ नया लेकर आता है। साल 2019 भी आपके लिये बहुत कुछ नया लेकर आया है। आपको बता दूं कि इस नये साल का संबंध भगवान विष्णु के वराह अवतार से है। यह साल जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता दिलाने वाला है। विशेषकर कि इस साल में आपको पैसा कमाने और इंवेस्ट करने के बहुत से मौके मिलेंगे। साथ ही साल 2019 पूरी तरह दोस्ती और प्यार से भरा हुआ है। इस साल नई दोस्ती करने के लिये, किसी को प्रप्रोज़ करने के लिये या शादी के लिये भी बहुत ही शुभ समय है।

rashifal 2019

rashifal 2019

साल 2019 से जुड़ी कुछ खास बातें, अब चर्चा करेंगे अलग-अलग समय पर जन्मे लोगों के करियर, लव लाइफ और सेहत के बारे में..... साथ ही इस नये साल में चीज़ों को बेहतर तरीके से अप्रोच करने के लिये और किसी भी तरह की समस्या का समाधान निकालने के लिये आपको कौन-से खास उपाय करने चाहिए या किन चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए, फिलहाल हम इसकी चर्चा करेंगे

आपके लिये साल 2019 उत्साह से भरा रहेगा। इस साल आपके लिये सबसे महत्वपूर्ण विषय है - किसी से अच्छे रिलेशनशिप बनाना या पार्टनरशिप करना। अगर आप बुजुर्ग हैं, तो यंग जनरेशन के साथ कदम मिलाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा नये साल में क्या कहता है आपका करियर, फिलहाल इसकी चर्चा करेंगे।

प्रोफेशनल रूप से ये साल आपके लिये बहुत ही रोचक रहने वाला है। आपको करियर में अपने पिता या पिता जैसे लोगों से, साथ ही किसी घर की बड़ी संतान से लाभ मिलेगा। आप अपने लक्ष्यों को पुरजोर तरीके से निर्धारित करेंगे और उनमें सफलता भी पायेंगे। आप इस साल खुद से कॉम्पिटिशन करने के मूड में रहेंगे, लेकिन सब कुछ अच्छा करने के चक्कर में आपको कुछ परेशानी भी उठानी पड़ सकती है। हालांकि आखिरी रिजल्ट के रूप में आपको बेहतर परिणाम ही मिलेंगे। अगर आप म्यूजिक या कला के किसी अन्य क्षेत्र से जुड़े
हुए हैं, तो आपके लिये ये साल बहुत अच्छा रहने वाला है।

horoscope 2019

horoscope 2019

अब बात आपकी लव लाइफ की नये साल के शुरुआती तीन महीने जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में कुछ परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। इसके लिये समाधान भी आपको खुद ही ढूंढने पड़ेंगे। संतान सुख के लिये आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। साल के मध्य तक स्थिति ठीक हो सकती है। आप अपने व्यक्तित्व से पार्टनर को मनाने में सफल हो सकते हैं। आपको कुछ समझौते भी करने पड़ सकते हैं। अगर आपकी शादी अभी तक नहीं हुई है, तो दोपहर 1 से 3 और रात 9 से 11 के बीच जन्मे लोग शादी के लिये आपके अच्छे पार्टनर बन सकते हैं, जबकि शाम 5 से 7 और सितम्बर के महीने में जन्मे लोगों से आपको रिश्ता करने से बचना चाहिए।

horoscope 2019

horoscope 2019

इसके अलावा सेहत के मामले में कैसा रहेगा साल 2019, इस पर भी रोशनी डाल लेते हैं  साल की शुरुआत में आपका स्वास्थ्य थोड़ा लचीला बना रहेगा। आप टेंशन और थकान के कारण अपने काम समय पर पूरे नहीं कर पायेंगे। इससे छुटकारा पाने के लिये आपको कुछ देर म्यूजिक सुनना चाहिए या फिर अपना ध्यान किसी अन्य आर्टिस्टिक एक्टिविटी में लगाना चाहिए। इससे आपकी सेहत ठीक रहेगी और आपका काम भी बन जायेगा। कुल मिलाके इस साल आपको किसी भी तरह के स्ट्रेस से बचना चाहिए, बाकी आपकी सेहत ठीक बनी रहेगी।

rashifal 2019

rashifal 2019

अब बात इस साल ध्यान देने योग्य कुछ बातों की -
अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिये आपको शाम 7 से 9 के बीच या अक्टूबर के महीने का चुनाव करना चाहिए। साथ ही किसी से जरूरी बात करते समय या कोई महत्वपूर्ण काम करते समय कोशिश करके अपना मुंह उत्तर-पश्चिम या पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए, जबकि पश्चिम दिशा आपके किसी भी शुभ काम के लिये फेवरेबल नहीं होगी।

किसी जरूरी मीटिंग के लिये जाते समय या किसी के साथ विवाद सुलझाते समय आपको हरे रंग के रूमाल में थोड़ी-सी वुडी अरोमा, यानी कि लकड़ी की गंध वाला परफ्यूम लगाकर रखना चाहिए। बता दूं कि चंदन, ऊद आदि की गंध वुडी अरोमा होती है।

horoscope

horoscope

अगर आपको जानवरों से प्यार है, तो इस नये वर्ष में आपको अपने घर में कुत्ता पालना चाहिए। साथ ही घर की पूर्व दिशा में उगते हुए सूर्य का चित्र लगाना चाहिए। ये आपके करियर
के लिये बहुत लकी साबित होगा।

साल 2019 आपके लिये बहुत-सी नई जिम्मेदारियां ला सकता है। आपको इस साल डिसिप्लिन और पूरे प्लान के साथ काम करने की जरूरत है। आप किसी के प्रति अपनी कमिटमेंट्स के लिये गंभीर रहेंगे। आपको करियर में कुछ शानदार मौके मिल सकते हैं। इसके अलावा और क्या कुछ खास रहेगा इस नये साल में आपके करियर के लिये, वो भी जान लेते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement