Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल 1 फरवरी: माह का पहला दिन इन राशियों की खोल देगा किस्मत, वहीं इन्हें हो सकती है चिंता

राशिफल 1 फरवरी: माह का पहला दिन इन राशियों की खोल देगा किस्मत, वहीं इन्हें हो सकती है चिंता

माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और दिन सोमवार है। इसके साथ ही पूरा दिन पूरी रात पार कर कल सुबह 6 बजकर 51 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 01, 2021 7:22 IST
राशिफल 1 फरवरी: माह का पहला दिन इन राशियों की खोल देगा किस्मत, वहीं इन्हें हो सकती है चिंता
राशिफल 1 फरवरी: माह का पहला दिन इन राशियों की खोल देगा किस्मत, वहीं इन्हें हो सकती है चिंता

माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और दिन सोमवार है। चतुर्थी तिथि शाम 6 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। साथ ही संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।  माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का बड़ा ही महत्व है। इस दिन भगवान गणेश की उत्पत्ति हुई थी। इसके साथ ही पूरा दिन पूरी रात पार कर कल सुबह 6 बजकर 51 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। इसके अलावा रात 11 बजकर 58 मिनट तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।

मेष राशि 

आज मन स्थिर न होने की वजह से आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक बेहतर महसूस करेंगे | कोई बड़ा फैसला लेने में आपको परेशानी महसूस होगी | कोशिशों के पूरा होने में थोड़ी देर होगी । ऑफिस में सहयोगियों के साथ किसी प्रोजेक्ट को लेकर छोटा-मोटा वाद-विवाद होगा| आपको ऐसी स्थिति से बचना चाहिए। किसी सामाजिक आयोजन में आपकी भागीदारी होगी|आपकी परेशानियों का हल निकलेगा| करोबार में बरकत होगी। महिलाओं के लिए दिन राहतपूर्ण रहेगा, बच्चे आपके घर के कामों में आपकी मदद करेंगे।

वृष राशि 
आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है | आप दूसरों के सामने अपनी बात साफ ढ़ंग से रखने में सफल होंगे | राजनिति से जुड़ें लोगो का  समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा । आप अपने सीनियर्स के प्रति अच्छा व्यवहार बनाये रखेंगे | अच्छे प्रदर्शन का प्रभाव आपके करियर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। माता-पिता के साथ आपके संबंध मधुर होंगे। बिजनेस में कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ होगा | विवाहित आज जीवनसाथी को कोई सरप्राइज देंगे जिससे आपके रिश्तों में मजबूती आयेंगी। 

4 फरवरी को बुध हो रहा है वक्री, मकर सहित इन राशियों को मिलेगा अपार धन

राशिफल 1 फरवरी: माह का पहला दिन इन राशियों की खोल देगा किस्मत, वहीं इन्हें हो सकती हैं चिंता

Image Source : INDIA TV
राशिफल 1 फरवरी: माह का पहला दिन इन राशियों की खोल देगा किस्मत, वहीं इन्हें हो सकती हैं चिंता

मिथुन राशि 
आज आपका का पूरा दिन उत्साह और कॉन्फिडेंस भरा रहेगा | आपके जरूरी कामकाज पूरे हो जायेंगे |  आप अपनी समस्याओं का हल ढूंढने में भी सफल रहेंगे। आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी, जिसका आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। किसी दोस्त के सकारात्मक प्रभाव से आपके स्वभाव में चेंज आयेगा।  पैसों से जुड़ा कोई मामला आसानी से सुलझ जायेगा | आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा | आप अपना कुछ समय अपनी कला को निखारने में देंगे। | परिवार की ओर से भी आपको पूरा-पूरा समर्थन मिलेगा इससे पारिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे | 

कर्क राशि 
आपको आज का दिन खुद में बदलाव लाने के लिये अच्छा है | आपको आगे बढ़ने के लिए नई योजनाएँ बनानी पड़ सकती है | कारोबार में बढ़ोतरी होगी। करियर में सफलता मिलेगी, वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा। नयी तकनीक को अपनाने से आपके काम में वृद्धि होगी। व्यवसाय के सिलसिले में किसी से मुलाकात करनी पड़ेगी | परिवार में आपके गुणों की प्रशंसा होगी, जिससे आपका मन खुश रहेगा |  आप अपनी कोई बात दोस्तों से शेयर करेंगे | सेहत पहले से ठीक रहेगी।

Vastu Tips: घर-ऑफिस पर कभी न रखें इस तरह के फूल, लाइफ पर पड़ेगा बुरा असर

राशिफल 1 फरवरी: माह का पहला दिन इन राशियों की खोल देगा किस्मत, वहीं इन्हें हो सकती हैं चिंता

Image Source : INDIA TV
राशिफल 1 फरवरी: माह का पहला दिन इन राशियों की खोल देगा किस्मत, वहीं इन्हें हो सकती हैं चिंता

सिंह राशि 
आज आप दिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे | सकारात्मक सोच आपकी जिंदगी में बड़ा बदलाव लायेगी | आपको छोटी-छोटी बातों में ख़ुशी तलाशने का अवसर प्राप्त होगा | रोजगार के अवसर मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों को विशेष सफलता हासिल होगी | ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा | व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे | कोई काम मन-मुताबिक पूरे होने पर आपका मन प्रसन्न रहेगा | आपको उम्मीद के मुताबिक धन प्राप्त होगा | अच्छा खाना खाने से आपकी इम्यूनिटी शक्ति अच्छी रहेगी। 

कन्या राशि 
आज आपको अपने करोबार को आगें बढ़ाने के कुछ नए मौके मिलेंगे । मेहनत का रिजल्ट पाने के लिये आपको किसी की मदद लेनी पड़ेगी । आपके साथ सब अच्छा होगा|  करियर के मामले में चीज़ें बेहतर होने के आसार हैं | आज आप आवश्यकता पड़ने पर ही अपनी बात कहें | काम अधिक होने पर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं | आज किसी लेन देन के चकर में ना पढ़ें।   परिवार वालों के साथ किसी बात पर थोड़ी बहस हो सकती है, बेकर की बहस करने से बचें | आप जीवनसाथी की सेहत के प्रति कुछ चिंता हो सकती है |

राशिफल 1 फरवरी: माह का पहला दिन इन राशियों की खोल देगा किस्मत, वहीं इन्हें हो सकती हैं चिंता

Image Source : INDIA TV
राशिफल 1 फरवरी: माह का पहला दिन इन राशियों की खोल देगा किस्मत, वहीं इन्हें हो सकती हैं चिंता

तुला राशि 
आज आपकी कोशिशें सफल रहेगी | आपको तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे | शाम तक आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी| पारिवारिक जीवन खुशहाल बना रहेगा | आप माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जायेंगे | आप आसपास के लोगों से सहानुभूति बनाये रखेंगे | छात्रों को पढ़ाई में अच्छे परिणाम हासिल होंगे | आज आप कई तरह के नये काम करना चाहेंगे | लोगों का सहयोग मिलेगा| आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर बना रहेगा, बस आपको ठंडा खाने से बचना चाहिए।

वृश्चिक राशि 
आज आप जीवन के हर क्षेत्र में कामयाब होंगे | करियर के मामले में आपको कोई बड़ी सफलता मिलेगी | बिजनेसमैन को बेहतर अपॉर्चुनिटिज़ मिलेगी | आप ऐसे लोगों के साथ जुड़ेंगे, जो आपकी हर तरह से मदद के लिये तैयार रहेंगे | कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ के अवसर मिलेंगे | आपके सगे-संबंधी आर्थिक रूप से आपकी मदद के लिए तैयार रहेंगे | आपके परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा | साथ ही घर के सदस्यों का सहयोग मिलेगा | आपका कोई जरुरी काम आज पूरा हो जायेंगा। 

राशिफल 1 फरवरी: माह का पहला दिन इन राशियों की खोल देगा किस्मत, वहीं इन्हें हो सकती हैं चिंता

Image Source : INDIA TV
राशिफल 1 फरवरी: माह का पहला दिन इन राशियों की खोल देगा किस्मत, वहीं इन्हें हो सकती हैं चिंता

धनु राशि 
आज किसी काम से आपको सरकारी दफ्तर में भागदौड़ करनी पड़ सकती है , काम पूरा होने में समय लगेगा | उधार लेन-देन से आपको बचना चाहिए | बिजनेस की किसी बात को लेकर आप परेशान हो सकते हैं | आज आपके दाम्पत्य संबंधों के बीच दूरियां खत्म होगी | साथ ही रिश्तों में मधुरता आयेगी, लेकिन कामकाज की व्यस्तता में आपको खाना-पीना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए | साथ ही रेग्युलर एक्सरसाइज पर भी आपको ध्यान देना चाहिए | लाभ के अवसर प्राप्त होंगे |

मकर राशि 
आज ऑफिस में काम की अधिकता थोड़ी बढ़ेगी | ऑफिस में आप किसी तरह की राजनीति में उलझने के कारण आपका कुछ समय खराब हो सकता है | आप अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए अग्रसर रहेंगे | घर में नए मेहमान के आने की संभावना है, जिससे आपका मन खुश रहेगा |  आपको अपनी प्रतिष्ठा में वृद्धि लाने के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे| आप दोस्तों के साथ समय बितायेंगे | उनके साथ किसी नए विषय पर बातचीत करेंगे|  आपका मन प्रसन्न रहेगा | 

राशिफल 1 फरवरी: माह का पहला दिन इन राशियों की खोल देगा किस्मत, वहीं इन्हें हो सकती हैं चिंता

Image Source : INDIA TV
राशिफल 1 फरवरी: माह का पहला दिन इन राशियों की खोल देगा किस्मत, वहीं इन्हें हो सकती हैं चिंता

कुंभ राशि 
आज आप धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे | कोई खास बात आपको पता चलेगी, जिससे आपको खुशी महसूस होगी | इस राशि के जो लोग बेरोजगार है, उन्हें रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा| प्रॉपर्टी खरिदनें में आ रही दिकते दूर होंगी।  इसके अलावा विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ अनुभवी लोगों से सलाह भी मिलेगी | दाम्पत्य संबंधों में मधुरता रहेगी | धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

मीन राशि 
आज आपका दिन कुछ खास लेकर आने वाला है | आपके सुख-साधनों में भी बढ़ोतरी होगी |  कुछ जरुरी काम थोड़ी ही मेहनत करने से पूरे हो जायेंगे | घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा, परिवारिक रिश्तें मजबूत होंगे |   | आप लवमेट को कोई उपहार देंगे, इससे आपके रिश्तों में नयापन आयेगा |छात्रों को कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, साथ ही पढ़ाई के मामले में दूसरे बच्चे आपसे प्रेरणा लेंगे | वैवाहिक जीवन में खुशियाँ बढ़ेंगी | रोजाना व्याम करने से सेहत अच्छी रहेगी। 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement