धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और रविवार का दिन है। साथ ही आज दोपहर 03 बजकर 49 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज दोपहर 02 बजकर 27 मिनट तक खुशी प्रदान करने वाला हर्षण योग और आज दोपहर 03 बजकर 49 मिनट से रात 12 बजकर 37 मिनट तक धार्मिक कार्यों में शुभ राज योग रहेगा। इसके अलावा आपको बता दें कि कल के दिन बटुक भैरव की जयंती है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आप उत्साह से भरे रहेंगे। आपके घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। आज आप अपने सभी काम मेहनत से करेंगे। आपकी मेहनत रंग लायेगी। शाम को जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान कर सकते हैं। आपके रिश्ते मजबूत होंगे। सोचे हुए काम पूरे होंगे। रचनात्मक काम में लगे लोगों को किसी दूसरे व्यक्ति से फायदा हो सकता है। पुराने मित्र से अचानक मुलाकात हो सकती है। उनके साथ मूवी देखने की प्लानिंग कर सकते हैं। छात्र किसी एग्जीबिशन की तैयारी कर सकते हैं। सूर्यदेव को हाथ जोड़कर प्रणाम करें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे।
ये भी पढ़ें- आज शाम सूर्य कर रहा है मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश, व, क, घ से लेकर इस नाम के लोग रहें सतर्क
वृष राशि
आज आप दोस्तों के लिए मददगार साबित होंगे। ऑफिस में आज आपसे सभी लोग खुश रहेंगे। आज आपकी पदोन्नति पर विचार-विमर्श किया जा सकता है। बिजनेसमैन लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है। लोगों को आपसे किसी तरह की अपेक्षाएं होंगी। आप किसी नयी डील में पैसा लगाने पर विचार करेंगे। आपको किसी पुराने क्लाइंट से धन लाभ होगा। आज आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। शाम को बच्चों के साथ समय बिताने के लिए कहीं बाहर घूमने जायेंगे। मंदिर में गुड़ दान करें, रिश्ते मजूबत होंगे।
ये भी पढ़ें- मासिक राशिफल, जून 2019: इस माह कई ग्रहों का उलट-फेर, इन 6 राशियों के जातक रहें संभलकर
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में