कुंभ राशि
आज बड़े-बुजुर्ग पार्क में घूमने जायेंगे।आपकी सेहत में सुधार आयेगा।आज आपको लाभ के कई सारे मौके मिलेंगे।आपका कोई जरूरी काम समय से पूरा हो जायेगा।दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आएगी।पार्टनर के साथ किसी अच्छी ट्रिप पर जाने की योजना बनायेंगे।आज आप किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं।नवरात्र के शुभ अवसर पर देवी कुष्मांडा आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी करेगी।आपके रूके हुए काम पूरे होंगे। किसी भरोसेमंद व्यक्ति से आप अपनी दिल की बात शेयर करेंगे।माँ दुर्गा के मंदिर जाएं, प्रेम-संबंध मजबूत होंगे।
मीन राशि
आज आपके अच्छे व्यवहार से आसपास के लोग खुश रहेंगे।आपकी अच्छी छवि निखर कर लोगों के सामने आयेगी।किसी काम में मित्र की मदद मिलने से आपका काम आसानी से बन जायेगा।आज आपको आर्थिक रूप से लाभ होने की संभावना भी बन रही है।समाज में आपको आदर-सम्मान मिलेगा। मन में कुछ नया काम करने का विचार आ सकता है।आज नवरात्र के चौथे दिन देवी कुष्मांडा आपके मनोबल को बढ़ायेगी।आज आप घर पर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। देवी कुष्मांडा के सामने घी का दीपक जलाएं, आपका दिन मंगलमय रहेगा।