नई दिल्ली: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि सुबह 07 बजकर 38 मिनट तक रहेगी। उसके बाद पंचमी तिथि लग जायेगी। आज के दिन जैन धर्म में श्रुति पंचमी मनायी जाती है। कहते हैं कि आज ही के दिन पहली बार जैन धर्म का ग्रंथ लिखा गया था। साथ ही आज शुक्रवार का दिन है और जैसा कि आप जानते हैं कि सप्ताह में सात दिन होते हैं और इन सातों दिनों का संबंध किसी न किसी ग्रह या देवी-देवता से होता है। शुक्रवार का संबंध शुक्र ग्रह और माता लक्ष्मी से है। जहां शुक्र ग्रह को भौतिक सुख-सुविधाओं, दाम्पत्य संबंध और कला आदि से जोड़कर देखा जाता है, तो वहीं मां लक्ष्मी को धन-सम्पदा और समृद्धि की देवी माना जाता है। अतः आज शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी से जुड़े शुभ फलों की प्राप्ति के लिये आपको कौन-से खास उपाय करने चाहिए, आज हम इसकी चर्चा करेंगे।
मेष राशि - आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा । आपके सामाजिक दायरे में बढ़ोतरी होगी। आज आपके कुछ नए दोस्त बन सकते हैं । आसपास के लोगों से आपको मदद मिलती रहेगी। व्यवसाय के क्षेत्र में भी आपको लाभ मिलेगा। दैनिक कार्यों में आपको पूर्ण रूप से सफलता मिल सकती है । जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बनेंगे । आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे । आज किसी काम को नए तरीके से करने के बारे में सोच सकते हैं । लक्ष्मी जी के सामने घी का दीपक जलाएं, सफलता आपके कदम चूमेगी ।
वृष राशि- आज आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा । घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी । इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन खास है । आपको थोड़ी मेहनत से किसी बड़े धन लाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है । जरूरतमंद की मदद के लिए आप हर संभव कोशिश करेंगे । आपका पॉजिटिव व्यवहार लोगों को प्रभावित कर देगा । ऑफिस के किसी काम के लिये आपको छोटी-मोटी यात्रा करनी पड़ सकती है । ब्राहमण के पैर छूकर आशीर्वाद लें, जीवन में सब कुछ अच्छा रहेगा ।