Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल 5 जुलाई: मेष राशि वालों के लिए दिन रहेगा शुभ, इन राशियों का ऐसा रहेगा हाल

राशिफल 5 जुलाई: मेष राशि वालों के लिए दिन रहेगा शुभ, इन राशियों का ऐसा रहेगा हाल

आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की तृतिया तिथि और शुक्रवार का दिन है। आज रात 12 बजकर 18 मिनट तक रवि योग है। आज रात 2 बजकर 40 मिनट से भद्रा लग जाएगी। जानें कैसा रहेगा आपका दिन।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : July 05, 2019 9:20 IST
Rashifal 2019
Rashifal 2019

आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की तृतिया तिथि और शुक्रवार का दिन है। आज रात 12 बजकर 18 मिनट तक रवि योग है। आज रात 2 बजकर 40 मिनट से भद्रा लग जाएगी। भद्रा के दौरान शुभ काम नहीं करने चाहिए जबकि कुछ काम ऐसे भी हैं जो भद्रा के दौरान करने से काफी फायदा देते हैं। वहीं भृगुसंहिता के अनुसार सोमवार और शुक्रवार की भद्रा कल्याणकारी होती है और उसका कोई दोष नहीं लगता तो आज भद्रा के अशुभ फल से बचने के लिए क्या खास उपाय करने चाहिए।  जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

मेष राशि

आज का दिन अच्छा रहेगा साथ ही किसी शुभ समाचार के मिलने का योग नजर आ रहा है। आज पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में सफल रहेंगे। आज मनोरंजन में पैसे खर्च हो सकते हैं। शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा। कई दिनों से रूके हुए काम में आज सफलता मिल सकती है। बेहतर होगा आज ऑफिस में किसी काम को लेकर जल्दबाजी न करें। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है, उन्हें पढ़ाई में मन लगेगा साथ ही किसी नये कोर्स को ज्वाइन भी कर सकते हैं। स्वास्थ्य आज पहले से फिट रहेगा। गणेश जी को लड्डू का भोग लगाने से तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे।

वृष राशि

आज का दिन आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा और यह परिणाम व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है साथ ही आज किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से दोगुना धन भी लाभ हो सकता है। अगर आप नयी जमीन लेने की सोच रहे हैं, तो आज खरीद सकते हैं, इससे आपको भविष्य में फायदा जरुर हो सकता है। ऑफिस में किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिये आज पिछली कंपनी का अनुभव आपके काम आ सकता है। बॉस आज आप से बहुत खुश रहने वाले हैं। आज कोर्ट-कचहरी के मामले से दूर रहे, तो आपके लिए अच्छा होगा। किसी जरूरतमंद को भोजन कराने से घर के सुख- सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होगी।

मिथुन राशि 

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। कॉलेज से मिले प्रोजेक्ट को आज सीनियर्स की मदद से पूरा कर सकते हैं। आज पेरेंट्स को अपने बच्चों के खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है। इस राशि के कर्मचारियों के लिए आज का दिन अच्छा है। ऑफिस के किसी काम में आ रही बाधाएं आज खत्म हो सकती है। शाम को परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मीठा खाने से जीवन में मिठास बढ़ेगी। स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी चल रही है तो आज राहत मिलने के आसार है। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा है। माँ दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, आर्थिक पक्ष में सुधार होगा।

कर्क राशि

आज आपकी नये कार्यों में रुचि बढ़ेगी, जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा। आज आप फिजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे, तो आपके भविष्य के लिए पैसे इकट्ठे करने में आसानी होगी। आज आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा। ऑफिस में आज एक्सट्रा वर्क करने से रुका हुआ काम जल्दी पूरा हो सकता है। आज अपने बड़े-बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर नया बिजनेस शुरू करें तो फायदा होना तय है। आज स्वास्थ्य के प्रति आप थोड़ी सावधानी रखें। बेहतर होगा कि आप बाहर के खाने को अवॉयड करें। शिवलिंग पर जल अर्पित करने से स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

सिंह राशि 

आज का दिन आपके लिए उत्तम है। आज सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे। आज आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको उपहार स्वरूप कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को आज अपनी पढ़ाई में बदलाव करने करने की जरूरत है। परिवार में पिछले जिस गलतियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे वो आज जीवनसाथी की मदद से ठीक हो जायेंगे। आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद होगी। आज हो सके तो उधार के लेन-देन से बचें। आज आपको व्यापार में अचानक से धन लाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है। बेहतर होगा आज दूसरों के मामलों में दखल न दें, आवश्यकता पड़ने पर ही अपनी राय दें। छोटे बच्चे को कुछ गिफ्ट करें, सभी काम पूर्ण होंगे।

कन्या राशि

आपकी रोजमर्रा के कामों से जुड़ी हुई परेशानियों का आज निवारण होने का योग है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। जो लोग बिजनेस करते है आज उनके लिए दिन शुभ है। बिजनेस डील के लिए विदेश यात्रा हो सकती है। भविष्य में सफलता और एक्स्ट्रा इनकम के मौके मिल सकते हैं। साथ ही पैसों के निवेश से जुड़े कई तरह के सुझाव आपको मिल सकते हैं। इस राशि के लोग अगर अपनी पार्टनर की बातों को गंभीरता से लेते है तो इसका असर आपके रिश्तों पर पड़ेगा और संबंध मजबूत होंगे। साथ ही पार्टनर से प्यार, सरप्राइज और सहयोग भी मिलेगा। गायत्री मंत्र का पाठ करें, आपके सभी दुखों का निवारण होगा।

तुला राशि 

पुराने वादे निभाने और बाकी बचे काम निपटाने के लिए दिन अच्छा है। साथ ही आपको समय पर सही सुझाव या सही बात पता चल सकती है। किसी बात की चिंता में बहुत ज्यादा उलझने के बजाय समय का आनंद लें, तो ज्यादा अच्छा रहेगा। सोसाइटी में आज आपको पहले किए किसी सामाजिक कार्य के लिए सम्मान मिल सकता है। इस राशि के सरकारी नौकरी करने वालों को पदोन्नति के लिए कामकाज की प्लानिंग करनी पड़ सकती है साथ ही काम करने के तरीकों में सुधार भी होगा। आज अधिकारियों से आपके संबंध मजबूत हो सकते हैं। लवमेट के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करने से मन शांत रहेगा। 

वृश्चिक राशि 

आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आप रुठे हुए लोगों और बिगड़े हुए रिश्तों को मनाने की कोशिश करेंगे, हो सकता है कि रुठे हुए लोग मान भी जाएं। इस राशि के स्टूडेंट्स आज अपने करियर के लिए अपने गुरु से परामर्श ले सकते हैं, साथ ही कुछ नए कोर्स की जानकारी भी लेंगे। इस राशि के जो लोग अविवाहित है, उनके लिए आज कोई रिश्ता आ सकता है। हो सकता है कि शादी फिक्स भी हो जाएं। लवमेट आज अपने पार्टनर को रिंग गिफ्ट कर सकते हैं, इससे आपके रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेगी। आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मंदिर में दीपक जलाने से परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा।

धनु राशि

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आज धन से संबंधित काम पूरे हो सकते हैं साथ ही सामाजिक दायरे में आप बहुत सक्रिय और सफल भी होंगे। आज फोन पर कुछ अच्छी खबरे मिल सकती है साथ ही अपने मन की बात कहने में संकोच न करें। आज आप वह हर बात कह डालेंगे, जो आपके दिल-दिमाग में चल रही है। आज आप पर कई तरह की जिम्मेदारियां रहेगी। आज रास्ते में जाते समय आप किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे आपके बिजनेस को भविष्य में फायदा हो सकता है साथ ही परिवार का भी सहयोग मिल सकता है। माँ दुर्गा को रोली का तिलक लगाएं। आपका दिन अच्छा रहेगा।

मकर राशि

आज आपका दिन रचनात्मक कार्यों में लगेगा। आज आपकी बात और काम का असर लोगों पर पड़ सकता है साथ ही लोग आपकी बात भी सुनेंगे। आज किसी बैठक समारोह का बुलावा भी आ सकता है। आज किसी काम में दोस्तों का पूरा-पूरा सपोर्ट मिलेगा। आज ऐसी यात्रा हो सकती है, जिसका फायदा आपको आने वाले दिनों में मिल सकता है। बेहतर होगा आज किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने परिवार से सलाह जरुर ले लें। आज सोचे हुए कुछ काम को पूरा करने में थोड़ी परेशनियां हो सकती है इसलिए कोई भी जोखिम भरा काम न करें और बड़े फैसले भी न लें। गाय को रोटी खिलाने से आपके सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी।

कुंभ राशि

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज आपके रुके हुए सारे काम पूरे हो सकते हैं। साथ ही आज परिवार के लोगों को आपसे बहुत अपेक्षाएं भी रहेगी। आज सामने आने वाले अवसरों पर निगाह रखें। इससे आपकी पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है। आज ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों की मदद मिल सकती है। समय से काम भी पूरे हो जायेंगे। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा साथ ही किसी नए कोर्स में एडमिशन भी ले सकते हैं। आज बिजनेस में डील आपके फेवर में रहेगा। लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आज रिश्तों में मिठास भरने का दिन है। मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाने से आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।

मीन राशि

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। काम-धंधे में आज आपका मन लगेगा। अगर आज किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह समय से पहले पूरा कर लेंगे, लेकिन आपको पहले से योजना बनाकर चलने की जरूरत है। किसी नयी जमीन से संबंधित कोई लेन-देन करने जा रहे हैं, तो बेहतर होगा कि पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें। आज घर के किसी सदस्य की अचानक तबीयत खराब हो जाने पर थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन अपनों के सहयोग से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी। आज किसी भी अनजान व्यक्ति से बात करते समय सही भाषा का प्रयोग करें। इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा है। हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाने से आपके सारे काम आसानी से पूरे हो जायेंगे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement